वैलेंटाइन डे पर होगी शिवराज के छोटे बेटे की शादी, मार्च में कार्तिकेय चढ़ेंगे घोड़ी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी की तारीखें तय हो गई हैं। शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी फरवरी में होने जा रही है। वहीं, बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी मार्च के महीने में तय हुई है।
shivraj singh chouhan sons kunal karthikeya wedding dates Photograph: (the sootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही खुशियों की बहार आने वाली है। उनके दोनों बेटों की शादी की तारीखें तय हो चुकी हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल चौहान और रिद्धि जैन की शादी 14 फरवरी 2025 (वैलेंटाइन डे) वाले दिन होगी, जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल मार्च में सात फेरे लेंगे।
शादी की तारीखें और स्थान
कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होगी।
कार्तिकेय चौहान की शादी 5 और 6 मार्च 2025 को राजस्थान के उदयपुर में होगी।
छोटे बेटे कुणाल की शादी के लिए भोपाल की एक भव्य होटल को बुक किया गया है। इस दिन को खास बनाते हुए यह शादी वैलेंटाइन डे के दिन आयोजित की जाएगी। वहीं, बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी का कार्यक्रम उदयपुर के एक प्रतिष्ठित स्थल पर होगा।
विवाह समारोह में शामिल होंगे बड़े नेता
सूत्रों के अनुसार, इन विवाह समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश-विदेश के कई नामी हस्तियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। यह शादी केवल पारिवारिक खुशी का मौका नहीं होगी, बल्कि राजनीति और समाज के बड़े चेहरों का संगम भी बनेगी।
कार्तिकेय और अमानत की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में हुई थी। अमानत बंसल मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली हैं। इसलिए शादी का आयोजन उनके गृह नगर में रखा गया है।
कुणाल की 23 मई 2024 में हुई थी सगाई
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई उनकी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से 23 मई 2024 को भोपाल में हुई है। अब दोनों की शादी भोपाल में ही होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए भोपाल के लेक व्यू स्थित एक मशहूर होटल को बुक किया गया है। रिद्धि के पिता देश की जानी-मानी कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उनका परिवार भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहता है।
कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी 5 और 6 मार्च को होने वाली है। दोनों ने पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली के एक होटल में सगाई की थी। अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। दोनों की शादी भी राजस्थान के उदयपुर में ही हो रही है। अमानत के पिता अनुपम बंसल मशहूर जूता कंपनी लिबर्टी के कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी मां रुचिता बंसल कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (हरियाणा चैप्टर) की संस्थापक हैं।
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी कब है?
कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी 2025 को होगी।
कार्तिकेय चौहान की शादी कहां होगी?
कार्तिकेय चौहान की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी।