श्रीधाम एक्सप्रेस में NRI दंपती के 25 लाख के गहने और नकदी चोरी

5 फरवरी को श्रीधाम एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक NRI दंपती के पर्स से 25 लाख रुपए के गहने, 80 अमेरिकी डॉलर और 70 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
shridham express nri couple theft
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्वालियर के पास श्रीधाम एक्सप्रेस के एसी कोच A-1 में सफर कर रहे दिल्ली के द्वारका निवासी कन्हैयालाल शाह और उनकी पत्नी के पर्स से 25 लाख रुपए के गहने, 80 अमेरिकी डॉलर और 70 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। यह घटना 5 फरवरी की रात दतिया और ग्वालियर के बीच हुई।

खबर यह भी- रोचक खबर: 12 लाख की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा, भंडारा कर एक लाख का दान दिया तो पकड़े गए

सुबह जागे तो हो चुकी थी चोरी

ग्वालियर पहुंचने पर जब शाह की पत्नी की नींद खुली, तो उन्होंने अपना पर्स खुला पाया। कीमती गहने और नकद गायब देखकर वे दंग रह गईं। उन्होंने तुरंत ट्रेन स्टाफ को इसकी सूचना दी। इसके बाद दंपति दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचे और वहां जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई।

खबर यह भी- साड़ी पहनकर की पेट्रोल पंप पर चोरी, क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया प्लान, जानें पूरा मामला

खबर यह भी- 2 भाइयों ने चुराए पैसों से कराया मां की आंख का ऑपरेशन, व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा

पेशेवर चोरों का हो सकता है काम

जीआरपी पुलिस के मुताबिक, यह काम उन पेशेवर चोरों का हो सकता है, जो एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रा करते हैं और सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाते हैं। चोरी के बाद ये चोर अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

खबर यह भी- वॉट्सऐप स्टेटस से चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News मध्य प्रदेश Indian Railways ग्वालियर दतिया latest news जीआरपी मध्य प्रदेश समाचार NRI