/sootr/media/media_files/2025/07/09/si-said-police-action-2025-07-09-19-14-02.jpg)
जबलपुर में एक पुलिसकर्मी ने विभाग पर आरोप लगाए हैं, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है। बरगी चौकी में पदस्थ SI क्राइम ब्रांच और बरगी थाना प्रभारी पर फर्जी मामले कायम करने का आरोप लगाया गया है। मामले के सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को सजा मिली है। उसे लाइन अटैच कर दिया गया है।
जबलपुर क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस ने संयुक्त रूप से 12 किलो से अधिक गांजा जब्त करने का दावा किया। इसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई गई। इस पर दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। लेकिन उसी थाने में पदस्थ एक SI ने इस पूरी कार्यवाही को फर्जी बताया।
ये खबर भी पढ़िए... मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव इंदौर में, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे होटल, टूरिज्म इंडस्ट्री के निवेशकों से संवाद
बरगी थाने में पदस्थ SI प्रेमलाल भवेदी ने थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर और क्राइम ब्रांच की कार्यवाही को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। SI ने बताया कि 8 जुलाई की रात क्राइम ब्रांच के लोग गांजा लेकर आए थे और थाना प्रभारी ने उन्हें मामला दर्ज करने को कहा। लेकिन यह दबिश उनके थाना क्षेत्र में नहीं हुई थी और पूरी तरह से फर्जी थी। इस कारण उन्होंने मामले की कायमी से इनकार कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें मौखिक आदेश देते हुए लाइन अटैच कर दिया। SI ने इन आरोपों के साथ मीडिया को बयान भी दिया है।
मुझे मिली ईमानदारी की सजा - SI
SI प्रेमलाल भवेदी ने बताया कि क्राइम ब्रांच जिस व्यक्ति पर कार्यवाही करने को कह रही थी, वह 35 किलोमीटर दूर हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहता है। इस कारण उन्होंने फर्जी मामला कायम करने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी ने उन्हें सजा देते हुए लाइन अटैच कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए... रणथम्भौर में बाघों की सुरक्षा के लिए अब कुत्तों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
थाना प्रभारी ने SI पर लगाए आरोप
बरगी थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने कहा कि SI को दबिश देने का आदेश दिया गया था। उसने आदेश नहीं माना, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की गई। ASP ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही पूरी तरह विधिवत थी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पर अनुशासनहीनता के कारण कार्रवाई की गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧