/sootr/media/media_files/2025/01/31/ZIoFTWjba3b8EpgHTYMk.jpg)
singhast meela
सिंहस्थ मेला क्षेत्र के विकास के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की है। अब तक इस क्षेत्र में स्थायी निर्माण पर रोक थी, लेकिन मास्टर प्लान 2035 के तहत यहां पक्के निर्माण की अनुमति दी गई है। यूडीए द्वारा डेवलप की जाने वाली 2 हजार 376 हेक्टेयर जमीन पर यह कार्य किया जाएगा।
जिसके लिए करीब 2 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस विकास योजना में स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, अस्पताल और धार्मिक स्थल जैसे कई और सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, यहां 25 से 30 भव्य द्वार भी बनाए जाएंगे, जो इस क्षेत्र की धार्मिक पहचान को बढ़ावा देंगे।
खबर ये भी- अधिकारियों में खींचतान के चलते अटका उज्जैन रेलवे स्टेशन का काम, PM मोदी ने किया था भूमिपूजन
लैंड पुलिंग योजना के तहत विकास कार्य
सिंहस्थ मेला क्षेत्र के विकास के लिए लैंड पुलिंग योजना को लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को विकास में साझीदार बनाया जाएगा। इस योजना के तहत भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा, जिससे किसानों की भूमि सुरक्षित रहेगी। लैंड पुलिंग योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि, विकास का लाभ सबसे पहले और सबसे अधिक किसानों (भू-स्वामियों) को मिले। इस योजना में बड़े आकार की सड़कें, जिनकी चौड़ाई 60 फीट से लेकर 200 फीट तक होगी जिनका निर्माण किया जाएगा।
खबर ये भी- उज्जैन-इंदौर फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू, 29 गांवों का होगा असर
सुविधाओं और जनसुविधाओं का विकास
इस योजना के तहत प्रमुख सड़कें, सीवर और वाटर सप्लाई लाइनों के साथ-साथ स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाए जाएंगे। इसके अलावा, आमजनों के लिए पार्किंग, जनसुविधा केंद्र, स्कूल, अस्पताल और विद्युत सब-स्टेशन जैसे सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। 5 प्रतिशत भूमि का उपयोग पार्कों, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूलों, स्लाइड्स, वॉकिंग पाथ-वे, लॉन और प्लांटेशन के लिए किया जाएगा। यह सभी सुविधाएं क्षेत्र के निवासियों और श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही लाभकारी होंगी।
खबर ये भी- सिंहस्थ 2028: उज्जैन प्रशासन की तैयारी जोरों पर
आधुनिक सुविधाओं से लैस सड़कें और पार्किंग
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में बड़े और आधुनिक सड़क नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों पर डिवाइडर होंगे और दोनों साइड फुटपाथ और बैंचेस की व्यवस्था की जाएगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आरामदायक अनुभव हो। इन सड़कों में सभी जल निकासी, सीवर, वाटर सप्लाई और अंडरग्राउंड विद्युत लाइनों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे गंदे पानी और झूलते हुए तारों की समस्या से मुक्ति मिलेगी। रोड साइड सुंदर बैंचेस और रमणीय गार्डन होंगे, जो क्षेत्र की सुंदरता को और बढ़ाएंगे।
खबर ये भी- महाकाल मंदिर एक्ट में बदलाव: उज्जैन के सभी बड़े मंदिर होंगे शामिल
मजबूत विद्युत व्यवस्था और भव्य द्वार
इस योजना में प्रत्येक मुख्य मार्ग पर भव्य विद्युत पोल लगाए जाएंगे, जो पूरे क्षेत्र को प्रभावी रूप से रोशन करेंगे। इसके अलावा, प्रत्येक मार्ग पर पौराणिक पहचान वाले भव्य द्वार का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को एक अनोखा अनुभव मिलेगा। पूरे क्षेत्र को रमणीय गार्डन और हरियाली से सजाया जाएगा, जो न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक