सिंहस्थ 2028: AI की मदद से ऐतिहासिक बनेगा सिंहस्थ, श्रद्धालुओं के लिए हाई-टेक सुविधाएं

सिंहस्थ 2028 का प्रबंधन पहली बार AI और आधुनिक तकनीकों की मदद से किया जाएगा, जिससे भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक, सुरक्षा और विद्युत आपूर्ति को सुगम बनाया जाएगा।

Advertisment
author-image
Kaushiki
New Update
singhasth 2028
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सिंहस्थ 2028 मध्यप्रदेश में होने वाले सिंहस्थ 2028 को भव्य और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सरकार ने आधुनिक तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने की योजना बनाई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।

ये खबर भी पढें...

सिंहस्थ 2028 : देश की पहली स्थायी कुंभ नगरी बनेगी उज्जैन में, खर्च होंगे 2 हजार करोड़ रुपए

यादगार अनुभव बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ श्रद्धालुओं के लिए यादगार अनुभव बने, इसके लिए आवागमन, पार्किंग, स्नान, भीड़ प्रबंधन, आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल और अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

ई-मिनी बस और सोलर कार्ट सेवा

बैठक में IIT एल्यूमिनाए काउंसिल के प्रतिनिधि सतीश मेहता ने सोलर गोल्फ कार्ट, इलेक्ट्रिक मिनी बसों और लंबी बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं के परिवहन की सुविधा का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव के तहत देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना है। सीएम मोहन यादव ने इस योजना को पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में पहले इस सेवा का परीक्षण किया जाएगा। यदि यह सफल होती है तो इसे सिंहस्थ 2028 के दौरान बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा।

ये खबर भी पढें..

6 जोन में बांटा जाएगा सिंहस्थ क्षेत्र, इन चीजों पर फोकस कर हो रही हाईटेक प्लानिंग

सिंहस्थ 2028 उज्जैन; 6000 करोड़ से तैयार होगा भव्य इंफ्रास्ट्रक्चर, 15  करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान - ujjain sinhastha 2028 grand  infrastructure will be built with 6000 ...

उज्जैन में तैयार होंगे नए ग्रिड

सिंहस्थ 2028 के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए उज्जैन में 6 नए ग्रिड तैयार किए जाएंगे। यह कार्य मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के सामंजस्य से किया जाएगा।
इन 6 नए ग्रिडों में दो 132 केवी ग्रिड इन क्षेत्रों में बनाए जाएंगे:

  • त्रिवेणी विहार
  • चिंतामण हासमपुरा

इसके अलावा, चार 33/11 केवी ग्रिड इन स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे:

  • चारधाम
  • नानाखेड़ा
  • सदावल
  • वाल्मीकि धाम
  • इन ग्रिडों के निर्माण से विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी और मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं को फ्री बिजली मिलेगी।

ये खबर भी पढें..

देश का पहला नदी मोड़ो प्रोजेक्ट MP में, सिंहस्थ से पहले शिप्रा होगी स्वच्छ

AI से होगा सुरक्षा प्रबंधन

सिंहस्थ 2028 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इनमें

  • ड्रोन कैमरों और AI सेंसरों के माध्यम से भीड़ की निगरानी की जाएगी।
  • रियल-टाइम ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि शहर में जाम की समस्या न हो।
  • स्मार्ट हेल्थकेयर यूनिट्स लगाई जाएंगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके।

वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की तैयारी

सीएम मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 को वैश्विक स्तर पर एक अनोखा और अनुकरणीय आयोजन बनाने की बात कही। इसके लिए सरकार ने पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्मिक महत्व को डिजिटल माध्यमों से प्रचारित करने की योजना बनाई है।

ये खबर भी पढें..

सिंहस्थ 2028: उज्जैन में 13 नए ब्रिज और 50 हजार बायो टॉयलेट, नए थानों का भी होगा निर्माण

FAQ

सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में कौन-कौन सी नई सुविधाएं दी जाएंगी?
उज्जैन में 6 नए ग्रिड बनाए जाएंगे, श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक मिनी बस सेवा शुरू होगी, और AI आधारित भीड़ व सुरक्षा प्रबंधन लागू किया जाएगा।
सिंहस्थ में AI और तकनीक का क्या उपयोग किया जाएगा?
भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ड्रोन कैमरे, AI सेंसर और स्मार्ट हेल्थकेयर यूनिट्स का उपयोग किया जाएगा।
सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधा कैसी होगी?
देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर से उज्जैन तक इलेक्ट्रिक मिनी बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।
उज्जैन में बनाए जा रहे 6 नए ग्रिड कहां स्थित होंगे?
132 केवी ग्रिड त्रिवेणी विहार और चिंतामण हासमपुरा में, और 33/11 केवी ग्रिड चारधाम, नानाखेड़ा, सदावल और वाल्मीकि धाम में स्थापित किए जाएंगे।
सिंहस्थ को वैश्विक स्तर पर कैसे प्रचारित किया जाएगा?
सिंहस्थ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को डिजिटल माध्यमों से प्रचारित कर इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की योजना बनाई गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश न्यूज Ujjain latest news इंदौर ओंकारेश्वर सिंहस्थ 2028 Simhastha 2028 धर्म ज्योतिष न्यूज