सिंगरौली हत्याकांड: सेप्टिक टैंक में फेंके शव, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

सिंगरौली में चार दोस्तों की गोली मारकर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव सेप्टिक टैंक में मिले। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से राजा रावत मुख्य आरोपी है।

author-image
Ravi Singh
New Update
Singrauli four murder septic tank accused arrested

Singrauli four murder septic tank accused arrested Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सिंगरौली जिले के बरगवां इलाके में चार दोस्तों की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने 4 जनवरी को सेप्टिक टैंक से बरामद शवों के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी राजा रावत है, जिसका विवाद मकान बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर था। हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

शवों को सेप्टिक टैंक में फेंका

4 जनवरी को बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक सेप्टिक टैंक में चार शव मिले थे, जिनकी पहचान सुरेश प्रजापति, करण साहू, राकेश सिंह और जोगेंद्र महतो के रूप में हुई थी। चारों ने 1 जनवरी को नए साल की पार्टी के लिए सुरेश के घर पर मिलने का फैसला किया था। उन्हें गोली मारकर और गला घोंटकर मार डाला गया और शवों को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

पत्रकारों की सुरक्षा में भारत कौन से नंबर पर, बाकी दुनिया में क्या हाल

डॉक्टर पति ने पकड़ ली थी पत्नी- प्रेमी की चैट, 1.5 लाख देकर कराई हत्या

कब्जे को लेकर था विवाद

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजा रावत को गिरफ्तार कर लिया है। राजा का जोगेंद्र महतो और सुरेश प्रजापति से मकान बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। राजा ने पहले दो लोगों को गोली मारी, जबकि एक व्यक्ति को रोहित साकेत ने गोली मारी। बाकी चारों आरोपियों ने जोगेंद्र महतो की गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना के बाद की स्थिति

राकेश सिंह की मां और जोगेंद्र महतो के रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों एक जनवरी को दोस्तों के साथ बरगवां जाने के लिए निकले थे। आखिरी बार 2 जनवरी को फोन पर बात हुई थी, उसके बाद कोई खबर नहीं मिली। पुलिस को शवों की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फोरेंसिक जांच में पता चला कि शवों पर संघर्ष के निशान थे और हत्यारे शायद बेहोशी की हालत में ही उन्हें मारने में सफल हो गए थे।

ये खबर भी पढ़ें...

बस्तर में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, शनिवार से चल रही मुठभेड़

सेप्टिक टैंक में मिले 4 युवकों के शव, घर से पार्टी करने निकले थे

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • राजा रावत (25) पिता अमर रावत निवासी नेहरू गेट के पास जयंत
  • बुद्ध सेन साकेत (20) पिता रामदेव साकेत निवासी सिगाही गौरवी चौकी इलाका
  • हरिश्चंद्र साकेत (21) पिता रामधनी साकेत निवासी बढ़ती थाना बरगवां
  • रोहित साकेत (21) पिता राम विचारे साकेत निवासी नेहरू गेट जयंत
  • नीरज साकेत (19) पिता महेंद्र साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी जयंत
  • एक 17 साल का आरोपी है।

योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और देसी पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद की गई है। पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं की जांच की और बताया कि हत्या के समय घटनास्थल पर स्थिति अराजक थी। आरोपियों से बरामद सामग्री से भी यह स्पष्ट हो गया कि हत्या की योजना बनाई गई थी।

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज सिंगरौली न्यूज MP Crime News singrauli news एमपी हिंदी न्यूज