कांग्रेस का एसआईआर मिशन : मतदाता सूची से बूथ मजबूती तक, संगठन में बदलाव की नई पहल

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विशेष मतदाता पुनः निरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत की है। जीतू पटवारी की अध्यक्षता में इसकी रणनीति तैयार की गई है। पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया, जो अपने क्षेत्रों में एसआईआर का संचालन करेंगे।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
SIR Mission of Congress

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. कांग्रेस का एसआईआर मिशन: मध्य प्रदेश में चल रहे विशेष मतदाता पुनः निरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह सक्रिय मोड में है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई, जिसमें पूरे प्रदेश के लिए रणनीति तय की गई।

पटवारी ने कहा कि अगर देश में किसी पार्टी ने आम जनता के मताधिकार की रक्षा की जिम्मेदारी उठाई है, तो वह कांग्रेस है। उन्होंने बताया कि एसआईआर (Special Inspection of Roll) वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा रोकने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसे राहुल गांधी ने देश के सामने रखा है।

जिला अध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी

इसी बीच पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में जिला अध्यक्षों को एसआईआर से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची अद्यतन और एसआईआर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह अभियान सिर्फ एक प्रशासनिक कवायद नहीं, बल्कि मतदाता अधिकारों की सुरक्षा का आंदोलन है।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस में नई लीडरशिप : यश घनघोरिया बने प्रदेश अध्यक्ष

एसआईआर पर रिपोर्ट पेश करेंगे पटवारी

मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने बताया कि 8 नवंबर को कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एसआईआर अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेगी। जीतू पटवारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने एसआईआर पर सवाल उठाए, तो जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए था, फिर बीजेपी के नेता क्यों बोले?

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस के ऑडियो कांड में BJP नगराध्यक्ष का तंज, दिग्विजय सिंह जनसुनवाई में करें शिकायत, सरकार करेगी जांच

संगठन सशक्तिकरण की नई दिशा

संगठन महामंत्री ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर सभी जिलों में एसआईआर और राजनीतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। यह कदम संगठन के पुनर्गठन और बूथ स्तर तक मजबूत नेटवर्क तैयार करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

2 से 11 नवंबर तक चल रहे पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रशिक्षक अपने-अपने जिलों में जाकर मतदाता सूची कार्य, बूथ सशक्तिकरण और राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएंगे। प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने कहा- “प्रशिक्षण ही संगठन की आत्मा है। यह सशक्तिकरण कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर कांग्रेस का ऑडियो कांड दिल्ली पहुंचा, जांच की मांग, प्रभारी बोले- रिकॉर्ड करने वाला बीजेपी का स्लीपर सेल

हर बूथ सशक्त, हर कार्यकर्ता प्रशिक्षित

पटवारी ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस की नई दिशा और दृष्टि यही है। हर कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो, हर बूथ सशक्त हो। उन्होंने कहा कि एसआईआर मॉनिटरिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम मिलकर पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे और राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

जिलों में बने प्रशिक्षक, संभालेंगे जिम्मेदारियां

कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है। श्योपुर से कलीम पठान, मुरैना से संतोष त्रिपाठी, भिंड से इरफान खान, ग्वालियर से डॉ. रवेंद्र यादव, दतिया से संदीप यादव, शिवपुरी से राजेश बाबू, गुना से संतोष कुमार सोनी, और अशोकनगर से हेमंत जाटव प्रमुख नाम हैं।

इसके अलावा सागर, टीकमगढ़, नीमच, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा और शाजापुर जिलों में भी प्रशिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी मतदाता सूची कांग्रेस संगठन कांग्रेस का एसआईआर मिशन
Advertisment