MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! MP Weather : प्रदेश में दिन में चुभ रही धूप तो रातें हो रहीं सर्द; खजुराहो समेत चार नए रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन; कफ सिरप कांड: इलाज को लेकर कमलनाथ के सरकार से सवाल। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 06 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report: प्रदेश के कई जिलों में दिन में तेज धूप, रात में गिरा तापमान

BHOPAL. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में रातें सर्द हो गई हैं। दिन में तेज धूप रहती है, लेकिन रात और सुबह हल्की सिहरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। चंबल-ग्वालियर संभाग, आगर-मालवा और शाजापुर जिलों में ठंड बढ़ सकती है। अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कफ सिरप कांड: कमलनाथ का एमपी सरकार से सवाल, सरकार ने अबतक क्यों नहीं दिया इलाज का खर्च

Chhindwara. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड को लेकर बयान दिया है। साथ ही उन्होंने बच्चों की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की थी। अब तक किसी भी परिवार को इलाज की राशि नहीं मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खजुराहो समेत चार नए रूट्स पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी की हरी झंडी से शुरू होगा सफर

पीएम नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ( Vande Bharat Express ) का उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेनें भारतीय रेलवे के नेटवर्क को तेज और प्रभावी बनाएंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस नए रूट्स पर चलेंगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। इन ट्रेनों से यात्रा अधिक आरामदायक और तेज होगी। प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाने से पहले इन ट्रेनों और रूट्स के बारे में जानें... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट से जस्टिस रुसिया का जबलपुर ट्रांसफर, जस्टिस शुक्ला नए प्रशासनिक जज

INDORE. इंदौर हाईकोर्ट में 10 नवंबर से केस सुनवाई के लिए नया रोस्टर सिस्टम लागू होगा। इसकी वजह जस्टिस विवेक रूसिया का ट्रांसफर होना है। उनका ट्रांसफर इंदौर हाईकोर्ट से जबलपुर हाईकोर्ट में हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर कांग्रेस का ऑडियो कांड दिल्ली पहुंचा, जांच की मांग, प्रभारी बोले- रिकॉर्ड करने वाला बीजेपी का स्लीपर सेल

INDORE. इंदौर कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गालियां देने वाला ऑडियो कांड दिल्ली पहुंच गया है। इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व अन्य को लिखित में शिकायत हो गई है। उधर, मप्र कांग्रेस प्रभारी महेश चौधरी इस मामले को ठंडा करने में जुट गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... MP के इन स्टेशनों से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें, देंखे पूरा शेड्यूल

BHOPAL. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के तहत अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। एक रूट पर बिहार से मुंबई (बरौनी-बांद्रा) के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दूसरी ओर, रानी कमलापति (भोपाल) से दानापुर (पटना) के बीच दो अतिरिक्त ट्रिप वाली स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस में नई लीडरशिप : यश घनघोरिया बने प्रदेश अध्यक्ष

BHOPAL. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव खत्म हो गए हैं और यश घनघोरिया ने सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की है। यश घनघोरिया प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। वे जबलपुर के विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बेटे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इमरान हाशमी, यामी की शाहबानो केस पर बनी हक मूवी होगी रिलीज, याचिका खारिज

देश को हिला देने वाले इंदौर के सबसे चर्चित शाहबानो केस पर बनी फिल्म को लेकर बड़ी खबर समने आई है। अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम धर अभिनीत फिल्म हक रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर शाहबानो की बेटी सिद्धीका के जरिए लगाई गई याचिका को इंदौर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह मूवी सात नवंबर को रिलीज हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओंकारेश्वर मंदिर में आस्था से खिलवाड़: लाखों का नकली मावा पेड़ा और मिल्क केक जब्त, प्रसाद दुकान सील

मुश्ताक मंसूरी@खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर से एक हैरान करने वाली खबर आई है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में एक मिठाई की दुकान से जिला प्रशासन की टीम ने लाखों रुपए का नकली मावा पेड़ा और मिल्क केक जब्त किया है। जिला कलेक्टर को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि यहां अमानक खाद्य सामग्री बेची जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इमरान हाशमी कांग्रेस वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर हाईकोर्ट एमपी सरकार कफ सिरप कांड MP weather report एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment