Investigation of Raid at Pradeep Jain's House : स्मार्ट सिटी ( Smart City ) के संविदा सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (SE) प्रदीप कुमार जैन (Pradeep Kumar Jain) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रदीप के घर में भोपाल लोकायुक्त ( Bhopal Lokayukta ) की छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज मिले थे, उनकी जांच शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस उनके पैन कार्ड (PAN Card ) की सहायता से उनके और बैंक अकाउंट्स और उनके द्वारा किए गए बड़े ट्रांजेक्शन की डिटेल्स निकालेगी। प्रारंभिक जांच में प्रदीप जैन की सात करोड़ रुपए की संपत्ति होने के प्रमाण मिले हैं।
प्रदीप जैन के विदेश में निवेश की आशंका
लोकायुक्त एसपी भोपाल मनु व्यास (Bhopal Lokayukta SP Manu Vyas) ने बताया कि प्रदीप जैन के विदेश में निवेश की भी संभावनाएं सामने आ रही हैं, क्योंकि उनका बेटा अमेरिका और बेटी कनाडा में नौकरी करते हैं। हालांकि इससे जुड़ा कोई सुबूत सामने नहीं आया है। सोमवार को रजिस्ट्रार ऑफिस से उनकी रजिस्ट्री की सर्टिफाइड कॉपी और बैंकों से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री निकाली जाएगी।
ये खबर पढ़िए .. लाड़ली बहना योजना के बाद अब शुरू होगी लाड़ला भाई योजना, हर महीने मिलेंगे इतने पैसे!
बता दें कि शुक्रवार को लोकायुक्त टीम (Lokayukta Team) ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्रदीप जैन के लालघाटी स्थित बंगले पर छापा मारा था।
ये खबर पढ़िए ..भोपाल में नगर निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा, लाखों का माल बरामद
बंगले का मूल्यांकन होगा
छापे के दौरान मिसरोद रोड स्थित अंरिकल कॉलोनी में प्रदीप की एक और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जिसकी रजिस्ट्री में सिंगल स्टोरी मकान लिखा है, लेकिन मौके पर डुप्लेक्स बना हुआ है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह (DSP Virendra Singh) ने बताया कि इस प्रॉपर्टी को भी जांच में शामिल कर लिया है। इसके अलावा उनके शेयर और बीमा पॉलिसी में निवेश की भी जांच की जाएगी। उनके बेटे के नाम पर तीन मंजिला बंगला है, जिसका मूल्यांकन करवाया जा रहा है।
सर्चिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग बनेगी एविडेंस
छापेमारी के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। टीम ने शनिवार को इसकी हैश वैल्यू निकालकर पूरा डाटा एविडेंस के रूप में स्टोर किया। अदालत में साक्ष्य पेश करते समय यह हैश वैल्यू टीम की मदद करेगी, क्योंकि ट्रायल के दौरान अगर मौजूदा हैश वैल्यू में कोई बदलाव हुआ तो आरोपी को फायदा मिल सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक