झाबुआ एसपी का अनोखा प्रयास, सादगी भरी शादियों को दे रहे बढ़ावा

झाबुआ SP पद्मविलोचन शुक्ल ने बिना दहेज, डीजे और शराब वाली शादियों को बढ़ावा देकर समाज में नई मिसाल कायम की है। शुक्ल ने जनता से अपील की कि विवाह को बोझ न बनाएं, इसे सादगी और संस्कार से निभाएं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
sp-padmavilochan-anti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा एक सराहनीय इनोवेशन की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य है दहेज, डीजे और शराब जैसी सामाजिक कुरीतियों से मुक्त विवाह संस्कार को प्रोत्साहित करना। वे स्वयं ऐसे विवाह समारोहों में जाकर वर-वधू को आशीर्वाद देते हैं और समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं।

चल रहा है जन-जागरूकता अभिया

झाबुआ पुलिस पिछले 10 महीनों से लगातार जिले में जन-जागरूकता अभियान चला रही है, जिसका फोकस है कि विवाह जैसे पवित्र आयोजन में दहेज लेना-देना, डीजे की शोरगुल और शराब का सेवन न किया जाए। इस मुहिम का असर अब दिखने लगा है।

ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा के परिजनों को 10 लाख के बॉन्ड पर मिली जमानत

सायबा मेडा ने निभाया वचन

23 मार्च 2025 को ग्राम कुंदनपुर में जनसंवाद के दौरान सायबा मेडा ने संकल्प लिया था कि वे अपनी बेटी राधा की शादी बिना दहेज, बिना डीजे और बिना शराब के करेंगे। 11 अप्रैल 2025 को उन्होंने इस वचन को निभाते हुए साधारण, सादगीपूर्ण विवाह संपन्न किया। इस अवसर पर SP पद्मविलोचन शुक्ल खुद शादी में पहुंचे, वर-वधू को आशीर्वाद और प्रशस्ति पत्र दिया।

ये खबर भी पढ़िए... मुरैना के अंबाह में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 1 की मौत

समाज में बदलाव संभव 

इस अवसर पर SP शुक्ल ने जनता से अपील की कि "विवाह को बोझ न बनाएं, इसे सादगी और संस्कार से निभाएं।" साथ ही यह संदेश भी दिया कि सामाजिक परिवर्तन तभी संभव है जब हम व्यक्तिगत स्तर पर पहल करें।इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, एसडीओपी पेटलावद कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी दिनेश रावत, रक्षा सखी टीम, पत्रकार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने इस इनोवेशन की सराहना की और समाज में इसकी आवश्यकता को जरूरी बताया।

ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में बलि के लिए निकले थे चार, खुद हो गए मौत का शिकार, बच गया बकरा

ये खबर भी पढ़िए... PM Modi in Ashoknagar: पीएम बोले- संस्कृति से कटना नहीं, उसे संभालना है

झाबुआ पुलिस का सामाजिक इनोवेशन

उद्देश्य: दहेज, डीजे और शराब रहित विवाह
कार्यशैली: विवाह में SP की उपस्थिति और समाज को प्रेरणा
लाभ: सादगीपूर्ण विवाह को सामाजिक मान्यता
सम्मान: प्रशस्ति पत्र से नवविवाहित जोड़े को सम्मानित किया जाता है
संदेश: परंपरा और सरलता को अपनाएं, दिखावे से बचें

 

झाबुआ न्यूज MP News शादी दहेज शराब झाबुआ एसपी एमपी हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश