रेलवे की बड़ी सौगात: दशहरा, दिवाली और छठ पर भोपाल मंडल से गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
special-trains
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दशहरा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारी मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इनकी यात्रा बरौनी, जयनगर, समस्तीपुर और बलिया जैसे प्रमुख गंतव्यों तक होगी। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।

स्पेशल ट्रेनों में कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा चलायी जा रही ये विशेष ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर निर्धारित समय पर चलाई जाएंगी। इनमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। आइए जानते हैं इन ट्रेनें के बारे में अधिक जानकारी:

नवरात्रि में मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए होगा इतने ट्रेनों का स्टॉपेज

उधना-बलिया-उधना स्पेशल

ट्रेन 09041: उधना से गुरुवार को सुबह 06:40 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात 8:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
समय: 25 सितम्बर - 9 अक्टूबर

ट्रेन 09042: बलिया से शुक्रवार को रात 11:30 बजे प्रस्थान, रविवार को रात 12:45 बजे उधना पहुंचेगी।
समय: 26 सितम्बर - 10 अक्टूबर

ये भी पढ़ें...नवरात्रि महोत्सव के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ के इतवारी-कोरबा के बीच दौड़ेगी स्पेशल मेमू ट्रेन

उधना-बरौनी-उधना स्पेशल

ट्रेन 09033: उधना से मंगलवार और शनिवार को रात 8:35 बजे प्रस्थान, गुरुवार और सोमवार को सुबह 05 बजे बरौनी पहुंचेगी।
समय: 20 सितम्बर - 07 अक्टूबर

ट्रेन 09034: बरौनी से गुरुवार और सोमवार को सुबह 06:45 बजे प्रस्थान, अगले दिन शाम 7 बजे उधना पहुंचेगी।
समय: 22 सितम्बर - 09 अक्टूबर

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज

उधना-जयनगर-उधना स्पेशल

ट्रेन 09067: उधना से रविवार को रात 12:20 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात 8:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
समय: 21 सितम्बर - 5 अक्टूबर

ट्रेन 09068: जयनगर से सोमवार को रात 11:30 बजे प्रस्थान, बुधवार को रात 12:30 बजे उधना पहुंचेगी।
समय: 22 सितम्बर - 6 अक्टूबर

ये भी पढ़ें...फार्मा MSME पर संकट, 5 हजार इकाइयां बंद होने की कगार पर, फोरम ने मंत्री को लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़ें...इंदौर में झांझरिया ज्वेलर्स से अनूठी ठगी, दस लाख की ज्वेलरी लेकर भागे, शताब्दी ट्रेन में ग्वालियर में पकड़ा

उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल 

ट्रेन 09069: उधना से रविवार को रात 8:35 बजे प्रस्थान, मंगलवार को रात 2 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
समय: 21 सितम्बर - 05 अक्टूबर

ट्रेन 09070: समस्तीपुर से मंगलवार को सुबह 05 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 2 बजे उधना पहुंचेगी।
समय: 23 सितम्बर - 07 अक्टूबर

दशहरा भोपाल मंडल स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश भारतीय रेलवे
Advertisment