SSC Scam: CISF भर्ती में साल्वर गैंग का भंडाफोड़, 9 अभ्यर्थी गिरफ्तार

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (CISF) की भर्ती प्रक्रिया में साल्वर गैंग (Salver Gang) का भंडाफोड़ हुआ है। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर (BSF Academy Tekanpur) में ज्वाइनिंग के दौरान 9 फर्जी अभ्यर्थी दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच (Biometric Verification) में पकड़े गए।

author-image
Manish Kumar
New Update
ssc-scam-cisf-recruitment

CISF भर्ती में साल्वर गैंग का भंडाफोड़

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

GWALIOR. ग्वालियर में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित CISF भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है। ज्वाइनिंग के दौरान 9 फर्जी अभ्यर्थी दस्तावेज और बायोमैट्रिक जांच में पकड़े गए।

इन फर्जी अभ्यर्थियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आवेदन किया था। बायोमैट्रिक जांच में साल्वर (Salvers) की पहचान उजागर हो गई।

साल्वर गैंग का नेटवर्क उजागर

बीएसएफ (BSF) अधिकारियों ने सभी फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़कर बिलौआ थाना (Bilaua Police Station) में एफआईआर दर्ज कराई। पूछताछ में देशव्यापी साल्वर गैंग नेटवर्क के खुलासे की संभावना है। पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम गठित की है।

यह खबर भी पढ़ें -  एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा : मामले में हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई को जांच सौंपने की चेतावनी

मंगलवार को सभी आरोपितों को थाने लाया गया। थाना प्रभारी इला टंडन के अनुसार, आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

फर्जी अभ्यर्थियों ने बताया कि CISF भर्ती परीक्षा 2024 में 800 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा से पहले दलालों (Middlemen) ने उन्हें साल्वर से संपर्क कराया।

  1. साल्वरों ने अपने ही नाम से आवेदन किए।
  2. आवेदन और परीक्षा के समय उनकी बायोमैट्रिक पहचान दर्ज की गई।
  3. ज्वाइनिंग के दौरान असली साल्वरों की जगह फर्जी अभ्यर्थी पहुंचे।
  4. दस्तावेज़ और बायोमैट्रिक मिलान में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

यह खबर भी पढ़ें - मप्र का नटवरलाल वकील, SDM कोर्ट, जिला कोर्ट भी फर्जी बनाया, HC की फर्जी रसीद

छत्तीसगढ़ से जुड़े साल्वर गैंग

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि सभी साल्वर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से हैं। इनमें से कुछ के नाम समान हैं लेकिन पते अलग-अलग हैं। पुलिस को आशंका है कि ये सभी एक ही गिरोह के सदस्य हैं और उनके दस्तावेज भी फर्जी हो सकते हैं।

ग्वालियर पुलिस अब साल्वरों और उनके दलालों तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि मामले में बड़े अपराधी नेटवर्क (Crime Network) का खुलासा हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें - फर्जी इनकम टैक्स रिफंड क्लेम, सीबीआई और ईओडब्ल्यू जांच में उलझ रहे सीए, कर सलाहकार

एसएससी भर्ती में फर्जीवाड़े पर जांच तेज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बीएसएफ और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम अब साल्वर नेटवर्क और उनकी कार्यप्रणाली की छानबीन कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें - सॉल्वर बैठाकर पास की परीक्षा, अदालत ने आरक्षक को सुनाई 7-7 साल की सजा

मुख्य बिंदु एक नजर में

  • घटना: CISF भर्ती में 9 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए।
  • स्थान: बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, ग्वालियर।
  • कैसे हुआ खुलासा: बायोमैट्रिक और दस्तावेज जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
  • साल्वर गैंग: सभी साल्वर छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं।
  • पुलिस जांच: विशेष टीम गठित कर जांच तेज कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें - CGPSC भर्ती धांधली में कार्रवाई, 18 अभ्यर्थियों के घर CBI ने मारा छापा

पेपर लीक और सॉल्वर गैंग MP News SSC Recruitment Scam Gwalior फर्जीवाड़ा एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी mp news hindi