इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा है। यह गिरोह चोरी की बाइक के फर्जी कागज तैयार करके उसे ओएलएक्स पर बेच देता था। इसमें बुलेट के साथ ही अन्य बाइक शामिल हैं। पुलिस ने इस गैंग के 5 आरोपियों को पकड़ा है और इनके कब्जे से 10 लाख रुपए कीमत की 7 बुलेट और बाइक को जब्त किया है।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बनाई टीम
इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व इनमें लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय अमित सिंह द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एरोड्रम पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 बुलेट व बाइक जब्त की हैं, जिनमें बुलेट MP09VR0442, बुलेट MP09U6453, बुलेट MP09XK2754, बुलेट MP013ZA9646, एक्टिवा MP04SW266, बाइक MP09DB9429 और एक्टिवा MP09DS1375 को बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा बुलेट MP09VR0442 को OLX पर फर्जी कागजात बनाकर बेचा गया था, जिस पर आरोपियों पर धारा 318(4), 336(3), 338 बीएनएस और बढ़ाई गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में हिंदू संगठन अब देर रात चलने वाले पब के डीजे कराएंगे बंद
5 आरोपियों पर हैं 30 अपराध
टीआई एरोड्रम तरुण सिंह भाटी के मुताबिक, जो गैंग पुलिस ने पकड़ी है, वह काफी संगठित तरीके से अपराध करती रहती है। इस गैंग के सभी सदस्यों पर चार और उससे ज्यादा अपराध दर्ज हैं। कुल 5 आरोपियों पर ही 30 अपराध दर्ज हैं। आरोपियों के अन्य दो साथी नवदीप और पिंटू उर्फ शैलेन्द्र फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें... पीथमपुर में यूका कचरा जलना हुआ शुरू, इस लाइव लिंक पर देखें कितना हुआ प्रदूषण
ये हैं गैंग के 5 आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में सतीश वरगट (निवासी बड़ा बांगड़दा), नीलेश राठौर (निवासी छत्रछाया कॉलोनी सेक्टर 1, पीथमपुर), शिवा सारवान (निवासी मानपुरा, जिला हरदा), विकास अवस्थी (निवासी सुमित्रा परिसर, 80 फीट रोड, कोलार रोड, भोपाल) और विनय केलवा (निवासी परसाराम मार्ग, गांधी नगर, इंदौर) शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें... ब्राह्मण राजनीति में दांव पर पूर्व विधायक संजय शुक्ला की साख, नजरें गोलू पर
पुलिस की इस टीम ने पकड़े आरोपी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम तरुण सिंह भाटी, उप निरीक्षक मनीष महौर, सहायक उप निरीक्षक रविराज सिंह बैस और भगवान सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक विजय वर्मा, राजेश, निपिन, विलिय, पवन पांडे, अखिलेश भदौरिया, आरक्षक विशाल दभाड़े, संजय, राजू रावत, गजेंद्र, जितेंद्र रावत, सैनिक धनीराम की भूमिका रही।
यह खबर भी पढ़ें... धार के शराब ठेके से रमेश राय, सूरज रजक, पिंटू, रिंकू, नन्हे सभी बाहर