/sootr/media/media_files/2025/06/29/surendra-patwa-2025-06-29-18-57-45.jpg)
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा अपने समर्थकों के साथ भोपाल-जबलपुर हाइवे पर धरने पर बैठ गए। बारिश के बावजूद उनका समर्थकों संग धरना जारी रहा। प्रशासन और पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक सुरेंद्र पटवा एसडीओपी शीला सुराणा को हटाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मांग नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने की बात कही।
क्या है पूरा मामला ?
धरने का कारण ओबेदुल्लागंज एसडीओपी शीला सुराणा के खिलाफ विधायक सुरेंद्र पटवा की शिकायत है। विधायक पटवा का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की, जिससे उनका समाज प्रभावित हुआ है। यह विवाद मंडीदीप से शुरू हुआ, जहां ईद से एक दिन पहले दो समुदायों के बीच हिंसक घटना हुई थी। इस घटना में एक समुदाय के व्यक्तियों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर छुरी से जानलेवा हमला किया था।
ये खबर भी पढ़िए... निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें बैन, DEO ने जारी किया सख्त आदेश
विधायक को समझाने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों और रायसेन एसपी ने धरना स्थल पर पहुंचकर विधायक से मामले को शांति से सुलझाने की अपील की। एसपी ने कहा कि वे पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे।
ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहना को हर महीने अलग से मिलेंगे 5000 रुपए
पुलिस ने दर्ज किया था सात पर मामला
मंडीदीप में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज किया था। तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। विधायक सुरेंद्र पटवा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक पक्ष को बचाया और दूसरे पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इससे उनके समुदाय के लोग असंतुष्ट हो गए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩👧👧
भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा | MP