/sootr/media/media_files/2025/04/07/GPMLsb3YYTJHczmL6QnB.jpeg)
The sootr
MP News : मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में सरकारी स्कूलों में 10,756 शिक्षक पदों के लिए भर्ती की जा रही है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड 20 अप्रैल 2025 से भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके पहले यह परीक्षा 15 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इसे पांच दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित 13 शहरों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए गए है। ये परीक्षा केवल वे ही अभ्यर्थी दे सकेंगे तो जिन्होंने साल 2023 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कर ली हो। परीक्षक को अपने साथ मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसी मूल फोटो पहचान पत्र साथ रखना जरूरी है।
इस पद के लिए इतनी भर्ती होनी है
हिन्दी (अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 245
हिन्दी (गैर अतिथि शिक्षक) :- कुल पद 255
इंग्लिश (अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 982
इंग्लिनश (गैर अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 988
संस्कृत (अतिथि शिक्षक) :- कुल पद -197
संस्कृत (गैर अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 739
मैथ्स (अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 731
मैथ्स (गैर अतिथि शिक्षक :- कुल पद - 739
सोशल साइंस (अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 219
सोशल साइंस (गैर अतिथि शिक्षक) :- कुल पद 22
साइंस (गैर अतिथि शिक्षक) :- कुल पद - 7
अभी प्रवेश पत्र नहीं हुआ जारी
/sootr/media/media_files/2025/04/07/PgF1WjfmM1HAkvikCQuD.jpg)
सत्यार्थी शर्मा क्लासेस के डायरेक्टर सत्येन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया व्यापमं ने अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए है। प्रवेश पत्र परीक्षा के सात या दस दिन पहले भी जारी हो सकते है, इसके बाद ही पता चलेगा कि कौनसा पेपर कब है। वर्ग दो के लिए अलग-अलग 6 विषय के पेपर होना है इसमें हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग सिलेबस है जैसे मैथ्स, साइंस, हिन्दी, संस्कृत, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस के लिए...। जिस तरह से हर सब्जेक्ट के अलग-अलग टीचर्स होते हैं वैसी ही हर सब्जेक्ट की अलग परीक्षा होती है।
ये खबर भी पढ़ें : Teachers Day 2024 : 50 टीचर्स का आज होगा सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी नेशनल अवार्ड
पहली बार हो रही है ये परीक्षा
वर्ग दो की चयन परीक्षा पहली बार हो रही है। इसके पहले एक ही एग्जाम होती थी अब दो सेक्शन में एक्जाम हो रही है। पात्रता परीक्षा और चयन परीक्षा। पात्रता परीक्षा हो चुकी है जिन्होंने पात्रता परीक्षा पास कर ली है वे लोग अब 20 अप्रैल को वर्ग-2 की परीक्षा देंगे और वर्ग दो परीक्षा पहली बार हो रही है और हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग पद हैं। इस तरह कुल 10,756 पद हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Sarkari Naukri : रेल कॉर्पोरेशन में मिल रही है सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
प्रदेश में शिक्षकों के 80 हजार पद खाली
/sootr/media/media_files/2025/04/07/k1apyVIknFf7743SxJSl.jpg)
एक्सपर्ट शिवा श्रीवास्तव ने बताया, प्रदेश में शिक्षकों के अभी 80 हजार पद खाली हैं। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अब 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके लिए वहीं अतिथि शिक्षक पात्र होंगे, जिन्होंने 3 शैक्षणिक सत्रों में 200 दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाया हो। प्रदेश में 72 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जिन्हें अब तक शिक्षकों की भर्ती में स्कोर कार्ड के हिसाब से 5 से 20 अंक का लाभ दिया जाता था।
हर सब्जेक्ट में जुड़ गई 20-20 यूनिट
हर सब्जेक्ट का अलग-अलग सिलेबस है और हर सब्जेक्ट में 20-20 यूनिट जुड़ गई है। काफी लैंदी सिलेबस होने से केवल रिविजन और प्रैक्ट्सि करना जरूरी है। हर सब्जेक्ट की अलग-अलग स्ट्रेटजी बनानी पड़ेगी। जैसे मैथ्स का स्टूडेंट हैं तो उनके सिलेबस में फिजिक्स और कैमेस्ट्री की 5-5 यूनिट जुड़ी है इसलिए उन्हें इस पर फोकस करना जरूरी है। स्टूडेंट्स बहुत ज्यादा है और पेपर ऑनलाइन है ऐसे में अलग-अलग दिन पेपर होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Sarkari Naukri : UPPSC सहित इन सरकारी विभागों में निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
खास जानकारी
-10,756 पदों पर होनी ही शिक्षकों की भर्ती
-20 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
-मप्र के 13 शहरों में होंगे परीक्षा केन्द्र
-परीक्षा में प्रवेश के लिए फोटो व पहचान पत्र अनिवार्य है।
-योग्यता में 2018 या 2023 में टीईटी उत्तीर्ण होना जरूरी
ये खबर भी पढ़ें : Bihar Sarkari Naukri : एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
दो पालियों में होगी परीक्षा
-परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी
-सुबह की पारी - सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
-दोपहर की पारी - दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
इन पदों पर होगी भर्ती
-माध्यमिक शिक्षक
-विषय शिक्षक
-खेल शिक्षक
-संगीत शिक्षक (गायन/वाद्य)
-प्राथमिक शिक्षक
ये खबर भी पढ़ें : Sarkari Naukri : RSMSSB जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2025 जारी, 9-12 अप्रैल को परीक्षा
इन बातों का रखें ध्यान
-परीक्षा सेंटर पर समय पर पहुंचे, देरी से आने वालों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जोगा।
-प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
-फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं।
-एक काला बॉलपॉइंट पेन और एडमिट कार्ड साथ ले जाएं।
-परीक्षा समाप्त होने से पहले कोई भी परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकता।
-अतिथि शिक्षकों के लिए 50त्न आरक्षण है।