गेर में मरीज आया, ड्राइवर ने बताया मैंने जैसे ही एंबुलेंस का सायरन चालू किया, तत्काल लोगों ने जगह दे दी, दस मिनट में पहुंच गए एमवाय

इंदौर में रंग पंचमी के मौके पर जब लाखों की भीड़ उत्सव के रंग में डूबी हुई थी, इसी दौरान एक एंबुलेंस मरीज को लेकर जा रही थी। सायरन सुनते ही लोगों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाया और एंबुलेंस को रास्ता देकर निकलवाया। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
FHHHJ

विश्वप्रसिद्ध गेर से मानवता को संदेश

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE. रंगपंचमी ( Rangpanchami ) पर इंदौर ( INDORE ) की विश्वप्रसिद्ध गेर ने ज्यादा पांच लाख लोगों की भीड़ कि रिकार्ड बनाया, वहीं इस दौरान मानवता का भी संदेश दिया। लाखों लोगों की भीड़ में एक एंबुलेंस ( ambulance ) गुजरती गई, लोग रास्ता देते गए और दस मिनट में मरीज एमवाय अस्पताल (  MY Hospital )  पहुंच गया। ऐसे एक नहीं रंगपंचमी के दिन तीन केस हुए। इसी पर द सूत्र ने 108 के कोर्डिनेटर और ड्राइवर से भी बात की। 

ये खबर भी पढ़िए...कमलनाथ गुट के ही नेता क्यों छोड़ रहे कांग्रेस, कांग्रेस प्रवक्ता ने भी उठाए सवाल, जिन्हें आगे बढ़ाया, वही निकल गए

यह हैं तीन केस

केस वन- इसमें ड्यूटी पर मानपुर एंबुलेंस थी इसमें  ईएमटी : देवराज दांगी,  पायलट :  गोवर्धन पाटीदार 
पेशेंट की आंख में रंग चला गया था, पेशेंट को एम वाय हॉस्पिटल में सुरक्षित भर्ती कराया
मरीज : 20 साल , अजय

केस टू-  इसमें ड्यूटी पर सिमरोल एंबुलेंस थी, इसमें ईएमटी : धर्मेंद्र, पायलट : महेंद्र पटेल
मरीज के पैर पर कोई गाड़ी चढ़ गई थी, पेशेंट को एम वाय हॉस्पिटल में सुरक्षित भर्ती कराया
मरीज :  सागर, 28 वर्ष 

केस थ्री- लसूडिया 108 एंबुलेंस, ईएमटी : सुनील मालवीय, पायलट : अंबुज पाल 
गेर के डीजे के चलते घबराहट की समस्या थी पेशेंट को, गीता भवन हॉपिटल में सुरक्षित भर्ती कराया
मरीज : हरिनारायण, 65 वर्ष

ये खबर भी पढ़िए...बोल हरि बोल : मैडम की मौकापरस्ती… भाई साहब अटेंशन, साहब टेंशन में और क्या विधायक जी घर छोड़ेंगे!

जो वीडियो में एंबुलेंस वह मरीज अजय को लेकर गई थी

रंगपंचमी पर एंबुलेंस का जो वीडियो वायरल हुआ इसमें मरीज अजय जा रहा था। इसकी आंख में रंग चला गया था। राजबाड़ा के पास चौकी पर एंबुलेंस के पास उसके दोस्त उसे लेकर आए और वहां से ड्राइवर से कहा कि अस्पताल लेकर चलो, आंख में बहुत जलन है। 

ये खबर भी पढ़िए...चुनावी आमसभा में कमलेश शाह पर भड़के नकुलनाथ, भरी सभा में कहा- गद्दार और बिकाऊ

ड्राइवर गोवर्धन ने बताई पूरी बात

पायलट ( ड्राइवर ) गोवर्धन ने द सूत्र को बताया कि हमारी ड्यूटी गेर में वहीं लगी थी और हम चौकी के पास राजवाड़ा के पास ही खड़े थे। अजय के दोस्त उसे लेकर आए, उसे आंख में जलन हो रही थी। गाड़ी पर ड्यूटी डॉक्टर ने देखा और अजय ने कहा कि मुझे तो अस्पताल ही ले चलो। हमने उसे बैठाया और जैसे ही सायरन ऑन किया लोगों ने खुद ही रास्ता देना शुरू कर दिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने भी मदद की और लोगों ने भी आगे बढ़कर जगह दी। हम मौके से दस मिनट में ही इतनी भीड़ में ही एमवाय अस्पताल पहुंच गए। उधर 108 के कोर्डिनेटर अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इंदौर के लोगों को सैल्यूट है, हमने तीन जगह से मरीज इस भीड़ में भी तत्काल अस्पताल पहुंचा दिए। इसका पूरा श्रेय इंदौर के लोगों को है।

ये खबर भी पढ़िए...BHOPAL : मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी, दंपती से की मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

 

रंगपंचमी my hospital Ambulance Rangpanchami Indore विश्वप्रसिद्ध गेर