Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, मोदी का ट्रंप को डेड इकोनॉमी पर जवाब, कहा- भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर। वहीं, वोट चोरी पर राहुल गांधी ने वेबसाइट लॉन्च करते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-10-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम मोदी का ट्रम्प को जवाब: भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर, देश की उपलब्धियों का परचम लहरा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की "डेड इकोनॉमी" टिप्पणी का बिना नाम लिए जवाब दिया। बेंगलुरु में शनिवार को मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हम 10 वें नंबर से टॉप 5 में आ चुके हैं। मोदी ने दावा किया कि भारत जल्द ही टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा। इसके पीछे उन्होंने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीतियों का योगदान बताया। मोदी ने कहा कि देश की उपलब्धियां आसमान में लहरा रही हैं। यह बयान ट्रम्प द्वारा भारत और रूस को 25% टैरिफ लगाने के बाद आया था, जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को नकारात्मक रूप से उल्लेखित किया था। मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भी बेंगलुरु के युवाओं और 'मेक इन इंडिया' की ताकत से जोड़ा।

वोट चोरी पर राहुल गांधी ने लॉन्च की वेबसाइट, जारी किया टोल फ्री नंबर

केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों उन्होंने एक प्रेजेंटेशन कर सरकार और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब वोट चोरी के मामले में उन्होंने वोट चोरी वेबसाइट(votechori.in) लॉन्च कर लोगों को उससे जुड़ने की अपील की है। इस अभियान में उन्होंने एक टौल फ्री नंबर 9650003420 भी जारी किया है। राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह 16 लोकसभा सीटें जीत सकेगी, लेकिन उन्हें केवल 9 सीटों पर ही सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी की हार का विश्लेषण किया और महादेवपुरा सीट पर 1,00,250 वोटों की "वोट चोरी" का आरोप लगाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Forecast (11 अगस्त) : उत्तर भारत में हल्की बारिश, दक्षिण में भारी बारिश की संभावना

IMD मौसम पूर्वानुमानः 11 अगस्त 2025 के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश और उमस दोनों के होने की संभावना जताई है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत, पश्चिम और पूर्वी भारत तक विभिन्न प्रकार की मौसम की स्थिति देखने को मिलेगी। मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल समेत विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है, और सभी को अपने रोजमर्रा के कार्यों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, मध्यप्रदेश में 11 अगस्त 2025 को भारी बारिश की संभावना है, विशेष रूप से पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि जबलपुर और उज्जैन में भी मौसम आर्द्र रहेगा। तापमान 28°C से 32°C के बीच रहेगा। हवा की गति 20-25 किमी/घंटा के आसपास हो सकती है। आर्द्रता 75-85% तक रहने की संभावना है, जिससे गर्मी और उमस का अनुभव हो सकता है। सभी जिलों में बारिश के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रायसेन की रेल कोच फैक्ट्री देगी 5 हजार लोगों को रोजगार, राजनाथ ने किया भूमिपूजन

रायसेन जिले के उमरिया में रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश को रेल कोच फैक्ट्री की सौगात दी। उन्होंने 18 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित भाजपा के मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री ने मध्यप्रदेश को रक्षा उत्पाद निर्माण क्षेत्र के लिए आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि करीब 1,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह कोच फैक्ट्री न सिर्फ रेलवे और मेट्रो के लिए अत्याधुनिक कोच बनाएगी, बल्कि अगले पांच साल में 5,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी देगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बघेल का बड़ा आरोपः BJP सरकार महादेव सट्टा का कर रही संरक्षण, खुलेआम प्रमोशन

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले को लेकर एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि इस अवैध नेटवर्क का खुलेआम प्रमोशन किया जा रहा है और अब तो फेसबुक पर इसके विज्ञापन भी दिखने लगे हैं। बघेल ने सवाल उठाया कि महादेव सट्टा एप खुलेआम कैसे चल रहा है, जबकि ईडी, सीबीआई और राज्य पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। उन्होंने पूछा कि इसे संरक्षण कौन दे रहा है – केंद्रीय गृह मंत्री या छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री? क्या कार्रवाई होगी या सिर्फ झूठे बयान डालकर औपचारिकता पूरी की जाएगी? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जगदीप धनखड़ लापता : कपिल सिब्बल ने अमित शाह से की पारदर्शी जवाब की मांग

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शनिवार को चौंकाने वाला दावा किया कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जुलाई 2025 में पद छोड़ने के बाद से सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह गायब हैं (Missing from Public Life)। 21 जुलाई को इस्तीफे के बाद से न उन्होंने कोई बयान दिया, न सोशल मीडिया पर कुछ लिखा और न ही किसी नेता का फोन उठाया। सिब्बल ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनके पीए ने फोन उठाकर कहा कि धनखड़ आराम कर रहे हैं। इसके बाद न कोई कॉल रिसीव हुई, न ही कोई संदेश मिला। अन्य विपक्षी नेताओं ने भी यही अनुभव साझा किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SEZ आभूषण निर्यात : अमेरिका के भारी टैरिफ लगाने से जयपुर के निर्यातकों की बढ़ गई चिंता

राजस्थान rajasthan की राजधानी जयपुर के विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) में कार्यरत 200 से अधिक आभूषण निर्माता इस समय अमेरिका (USA) द्वारा निर्यात पर 50% टैरिफ लगाने के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह कदम विशेष रूप से आभूषण निर्माताओं के लिए बड़ा संकट उत्पन्न कर रहा है, क्योंकि इन इकाइयों की लगभग पूरी गतिविधि निर्यात पर निर्भर करती है। यूएस राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इंडिया पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे निर्यात को झटका लगना ही था। 50% टैरिफ विवाद बड़े संकट का कारण बन गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 11 अगस्त को 70-80-90% सैलरी केस की सुनवाई, क्या आएगा फैसला ?

मध्यप्रदेश में 2019 के बाद सरकारी नौकरी में आए हजारों कर्मचारियों के भाग्य का फैसला अब न्यायपालिका के हवाले है। 70-80-90% सैलरी और तीन साल के प्रोबेशन पीरियड नियम के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका लगी है। इस पर 11 अगस्त यानी सोमवार को अंतिम सुनवाई प्रस्तावित है। इससे पहले याचिका पर कोर्ट ने 11 विभागों से जवाब मांगा था, जो विभागों ने तैयार कर लिया है और सोमवार की सुनवाई में पेश करेंगे। लिहाजा माना जा रहा है कि मामले का कोई न कोई कानूनी हल जरूर निकलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पुतिन-ट्रम्प की पहली मुलाकात अलास्का में, रूस ने 158 साल पहले इसे अमेरिका को ₹45 करोड़ में बेचा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के बारे में चर्चा करना है। यह पहली बार होगा जब दोनों नेता अमेरिका की धरती पर मिलेंगे। रूस ने पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को मुलाकात के लिए स्थान के रूप में सुझाया था, लेकिन बाद में ट्रम्प ने अलास्का को चुना। अलास्का वह इलाका है जो कभी रूस का हिस्सा था और 158 साल पहले इसे अमेरिका ने महज ₹45 करोड़ में खरीद लिया था। यह क्षेत्र राजस्थान से पांच गुना बड़ा है। इस मुलाकात को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है, क्योंकि दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है, जिसमें यूक्रेन युद्ध का समाधान भी शामिल है।

ईरान पर बिना जांच किए अफगान शरणार्थियों को निकालने का आरोप, 10 लाख लोग प्रभावित

ईरान पर आरोप है कि वह अफगान शरणार्थियों को बिना उनकी कानूनी स्थिति की जांच किए ही देश से निकाल रहा है। ईरान के सोशल वर्कर्स के अनुसार, इस प्रक्रिया के दौरान कई बार गलत पहचान, परिवारों का बिछड़ना और शरणार्थियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं। पिछले 100 दिनों में ईरान ने 10 लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों को बाहर निकाला है, जिनमें से 4 लाख सिर्फ तेहरान प्रांत से हैं। ईरान के अधिकारियों ने 2025 तक अफगान शरणार्थियों को देश छोड़ने का आदेश दिया था, और नहीं मानने पर उन्हें जबरन निकालने का ऐलान किया था। ईरान ने आरोप लगाया था कि अफगान शरणार्थी इजराइल और अमेरिका के लिए जासूसी, आतंकी हमलों और ड्रोन बनाने में शामिल हैं। इन आरोपों के बीच, शरणार्थियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किए जाने का दावा किया जा रहा है।

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर लैंडमाइन विस्फोट, तीन थाई सैनिक घायल

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर शनिवार को एक लैंडमाइन विस्फोट हुआ, जिसमें तीन थाई सैनिक घायल हो गए। यह हादसा सिसाकेट और कंबोडिया के प्रीह विहार प्रांत के बीच गश्त के दौरान हुआ, जब एक सैनिक ने एक बारूदी सुरंग पर पैर रखा। इसमें एक सैनिक का पैर कट गया, जबकि दो अन्य सैनिक घायल हुए। थाई सेना ने इस घटना को कंबोडिया के क्षेत्र में होने का दावा किया है, जहां हाल ही में बारूदी सुरंगों को हटाने का दावा किया गया था। थाईलैंड ने कंबोडिया पर अपनी सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया है, जबकि कंबोडिया ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उसने नई सुरंगें नहीं बिछाई हैं। दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है और हाल ही में हुए संघर्ष में 43 लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान को भारतीय विमानों के एयरस्पेस पर प्रतिबंध से 2 महीने में 127 करोड़ का नुकसान

पाकिस्तान को भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से पिछले दो महीनों में लगभग 127 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी कि इस दौरान हर दिन 100 से 150 भारतीय उड़ानें प्रभावित हुईं। 24 अप्रैल से 30 जून के बीच पाकिस्तान को 4.10 अरब पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया था, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने कहा कि घाटे के बावजूद भारतीय विमानों पर लगाए गए प्रतिबंधों को अगस्त के आखिरी हफ्ते तक जारी रखा जाएगा।

जेलेंस्की बोले- यूक्रेन का दूसरा बंटवारा नहीं होने देंगे, जंग खत्म करने के बदले जमीन नहीं देंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि रूस को किसी भी हालत में यूक्रेन का दूसरा बंटवारा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जेलेंस्की ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जंग को खत्म करने के लिए जमीन का कोई अदला-बदली नहीं होगी, बल्कि इसे न्यायपूर्ण तरीके से समाप्त किया जाएगा। उनका कहना था, "हम रूस को जानते हैं, जहां एक बंटवारा होगा, वहीं तीसरा बंटवारा होगा, इसलिए हम अपनी पोज़ीशन पर डटे रहेंगे।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में मिलकर युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। ट्रम्प पहले कह चुके थे कि जंग खत्म करने के लिए कुछ इलाकों की अदला-बदली करनी होगी।

आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी बोले- अगला युद्ध जल्द हो सकता है, सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में फ्री हैंड दिया

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान से जल्द युद्ध होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि हमें उसी के मुताबिक तैयारी करनी होगी और इस बार यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी। जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की और कहा कि सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया था। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन में हम चेस खेल रहे थे, हमें नहीं पता था दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं, और पाक को भी हमारी चाल का नहीं पता था।" जनरल द्विवेदी ने इसे 'ग्रे जोन' का नाम दिया, जहां पारंपरिक ऑपरेशन नहीं किए जा रहे थे। यह बयान उन्होंने IIT मद्रास में 'अग्निशोध' रिसर्च सेल के उद्घाटन के दौरान दिया था, और इसका वीडियो अब सामने आया है।

ED का दावाः रॉबर्ट वाड्रा ने दो कंपनियों से की 58 करोड़ रुपए की अवैध कमाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर ₹58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप लगाया है। ED ने अपनी चार्जशीट में दावा किया कि वाड्रा ने यह रकम दो कंपनियों से कमाई थी। इसके बाद उन्होंने इसे प्रॉपर्टी खरीदने, इन्वेस्टमेंट करने और अपनी कंपनियों को लोन देने में खर्च किया। एजेंसी ने बताया कि ₹5 करोड़ वाड्रा को ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (BBTPL) से मिले, जबकि बाकी ₹53 करोड़ स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (SLHPL) के जरिए आए। ED के अनुसार, यह सारा पैसा अपराध से जुड़ी गतिविधियों से कमाया गया था। वाड्रा ने इस धन का इस्तेमाल विभिन्न निवेशों और प्रॉपर्टी की खरीदारी में किया।

केरल में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ शिकायत, क्षेत्र में गायब होने का आरोप

केरल छात्र संघ (KSU) ने केंद्रीय मंत्री और त्रिशूर से सांसद सुरेश गोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। KSU के जिला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायूर के अनुसार, मंत्री पिछले दो महीनों से अपने संसदीय क्षेत्र में नजर नहीं आए हैं। खासकर छत्तीसगढ़ में दो केरल ननों की गिरफ्तारी के बाद से मंत्री की अनुपस्थिति स्पष्ट है। गोकुल ने बताया कि मंत्री ने न तो किसी स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया और न ही त्रिशूर के मेयर और राज्य मंत्री के. राजन से संपर्क किया। KSU ने मंत्री की अनुपस्थिति पर चिंता जताई और उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठाए। संगठन ने कहा कि मंत्री न तो ननों की गिरफ्तारी और न ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी जैसे मामलों पर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं। KSU ने इस मुद्दे पर अभियान शुरू करने की चेतावनी दी है और मंत्री के खिलाफ जांच की मांग की है। खबरें काम की | top news

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश पीएम मोदी ED मौसम पूर्वानुमान राजस्थान भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ डोनाल्ड ट्रंप राजनाथ सिंह रूस top news यूक्रेन महादेव सट्टा सुरेश गोपी खबरें काम की