/sootr/media/media_files/2025/11/10/thesootr-top-news-10-november-2025-11-10-21-50-09.jpg)
Photograph: (The Sootr)
दिल्ली में लाल किला के पास विस्फोट, 11 की मौत और कई घायल, राजधानी में हाई अलर्ट
top news: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हुआ। यह विस्फोट सोमवार शाम 6:30 बजे कार में हुआ। इस धमाके में 11 मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके की तीव्रता से आसपास खड़ी गाड़ियां जल गईं। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं। साथ ही एनआई (NIA) की टीम भी जांच के लिए पहुंची है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फरीदाबाद में डॉक्टर के कमरे से 300 किलो RDX जब्त, AK-56 राइफल भी मिली, J&K पुलिस की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापा मारकर 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, 84 कारतूस, दो पिस्टल और केमिकल बरामद किया। डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी के बाद यह सब सामने आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह साजिश मेडिकल संस्थानों की आड़ में हो रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (11 नवंबर) : मध्यप्रदेश में कंपकपी, दिल्ली में शीतलहर, बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट
खबरें काम की: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 नवंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, 11 नवंबर 2025 को पूरे भारत में मौसम की स्थिति शुष्क और ठंडी रहने का अनुमान है। उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी और पश्चिमी भारत में हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में भी आंशिक बारिश की संभावना है, खासकर कर्नाटका, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में। उत्तर भारत में शीतलहर का प्रभाव रहेगा, जबकि पश्चिमी और मध्य भारत में मौसम ठंडा रहेगा। मध्यप्रदेश में 11 नवंबर को मौसम ठंडा रहेगा। उत्तर और दक्षिण मध्यप्रदेश में हल्की शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट आएगी। भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि जबलपुर और उज्जैन में तापमान 15 डिग्री के करीब हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बांग्लादेश में कई जगह बम धमाके, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, कोई हताहत नहीं
/sootr/media/post_attachments/5778ed1c-4b6.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को कई स्थानों पर बम धमाके हुए, जिनमें प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के ऑफिस के पास एक विस्फोट शामिल था। मीरपुर इलाके में सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुए इस धमाके ने आसपास के इलाकों में खलबली मचाई, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने देसी बम फेंके थे। इसके बाद मोहम्मदपुर और धनमंडी इलाकों में भी बम विस्फोट हुए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इन घटनाओं के बाद ढाका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन धमाकों के बीच, पुरानी ढाका में एक गैंगस्टर की हत्या भी कर दी गई। यह सब घटनाएं बांग्लादेश में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रही हैं, जहां 13 नवंबर को शेख हसीना के खिलाफ सुनवाई होगी।
मोहन कैबिनेट के फैसले: लाड़ली बहनों को लेकर बड़ा ऐलान, भावांतर किसानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी
मध्य प्रदेश में आज, 10 नवंबर को सीएम डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में लाड़ली बहना योजना समेत कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं। वहीं, बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने दी है। मंत्री चेतन्य कश्यप ने बताया कि मोहन कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि 14 दिन के अंदर भावांतर योजना का पहला मॉडल रेट जारी किया जाएगा। यह योजना पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में सफलतापूर्वक लागू हुई है। जो पहला भावांतर रेट निकाला गया था, वह 4036 रुपए था। अब इसके बाद हर दिन भाव निकाला जाएगा। 13 नवंबर को करीब 1.32 लाख किसानों को 300 करोड़ रुपए सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। ये राशि सीएम मोहन यादव के जरिए देवास जिले से जारी की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दो से अधिक बच्चे होने पर भी लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, राजस्थान सरकार ने शुरू की अध्यादेश की प्रक्रिया
राजस्थान में आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों से पहले राजस्थान सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने निर्णय लिया है कि राजस्थान पंचायती राज अधिनियम और राजस्थान नगर निगम अधिनियम में संशोधन के लिए एक अध्यादेश लाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों का थोक में प्रमोशन, राजीव अहिरे बनाए गए संयुक्त सचिव
छत्तीसगढ़ में राज्य सचिवालय सेवा के अधिकारियों के थोक में प्रमोशन के आदेश जारी हुए हैं। लिस्ट में अवर सचिव, उप सचिव, असिस्टटेंट सेक्शन ऑफिसर और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के नाम हैं। जिसके बाद इनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी। आदेश के अनुसार वर्तमान में सभी अधिकारियों के विभाग में बदलाव नहीं होंगे। लेकिन कुछ के लिए अलग से आदेश जारी होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प हर अमेरिकी को देंगे 1.7 लाख रुपए, बोले- टैरिफ से आया अरबों डॉलर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि टैरिफ से हुई कमाई के जरिए हर अमेरिकी नागरिक को 2,000 डॉलर यानी लगभग ₹1.7 लाख का ‘डिविडेंड’ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को टैरिफ से अरबों डॉलर की आय हुई है और इसका लाभ अब नागरिकों तक पहुंचेगा। ट्रम्प ने टैरिफ की आलोचना करने वालों को ‘मूर्ख’ कहा और दावा किया कि उनकी नीतियों से अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बन गया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि यह राशि किन लोगों को मिलेगी या इसके वितरण की प्रक्रिया क्या होगी। यह दूसरी बार है जब ट्रम्प ने इस तरह की आर्थिक राहत का संकेत दिया है।
लश्कर कमांडर का खुलासा, हाफिज सईद बांग्लादेश से भारत पर हमले की तैयारी में
🚨 Exclusive Intel Report:
— OsintTV 📺 (@OsintTV) November 8, 2025
On 30 October 2025, Lashkar commander Saifullah Saif declared that Hafiz Saeed’s top aide is operating from East Pakistan (Bangladesh), plotting to push terrorism into India.
In a fiery address at the Defense Companions and Wahlibat Conference in… pic.twitter.com/Msrb2LbabX
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद भारत पर हमलों की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बांग्लादेश को भारत पर हमले के लिए लॉन्चपैड के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। इस बात का खुलासा पाकिस्तान के खैरपुर तामेवाली में 30 अक्टूबर को हुई रैली के वीडियो से हुआ। लश्कर के सीनियर कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने कहा कि हाफिज सईद बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। सैफ ने यह भी दावा किया कि लश्कर के आतंकी पहले से ही बांग्लादेश में सक्रिय हैं और 'ऑपरेशन सिंदूर' का बदला लेने को तैयार हैं।
बिहार चुनाव के दूसरे फेज में 122 सीटों पर वोटिंग कल
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा, और इसके लिए 45,399 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव कर्मी आज शाम तक EVM लेकर बूथों पर पहुंच चुके हैं। 1302 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, और चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे। खास बात ये है कि इमामगंज प्रखंड के तीन गांवों - हेरहज, पथरा, और केवलडीह में 25 साल बाद वोटिंग होगी। पहले नक्सल प्रभावित होने के कारण इन गांवों को दूर के पोलिंग बूथ पर भेजा गया था, लेकिन अब इन गांवों में मतदान हो सकेगा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर GPS सिग्नल में छेड़छाड़, पायलट को रनवे की बजाय खेत दिखे
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 6-7 नवंबर को एक बड़ा हादसा टल गया, जब पायलटों को GPS सिग्नल में गड़बड़ी के कारण रनवे की जगह खेत दिखने लगे। इस तकनीकी गड़बड़ी ने फ्लाइट ऑपरेशन को गंभीर रूप से प्रभावित किया। पायलट्स ने इस दौरान मैनुअल पोजिशन पर शिफ्ट होकर स्थिति को संभाला। हालांकि, GPS सिग्नल से छेड़छाड़ की यह साजिश 800 से ज्यादा उड़ानों को बाधित कर गई, जिनमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानें शामिल थीं। एयरपोर्ट का ऑपरेशन लगभग 48 घंटे बाद सामान्य हुआ। 7 नवंबर को तकनीकी खराबी के कारण 20 फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया। इस घटना ने सुरक्षा और सिग्नल इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमजोरियों को उजागर किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us