Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बिहार में NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया, बीजेपी और जदयू को 101-101 सीटें मिलीं। चिदंबरम ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत तरीका था और इंदिरा गांधी ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-12-october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में NDA का सीट शेयरिंग ऐलान: बीजेपी और जदयू को 101-101 सीटें

 top news: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को अपनी बहुप्रतीक्षित सीट-बंटवारे की घोषणा कर दी है। इस बंटवारे के तहत, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) दोनों को 101-101 सीटें मिली हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए 29 सीटें हासिल करने में सफल रहे हैं, जिससे गठबंधन में उनका महत्व स्पष्ट होता है। वहीं, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6-6 सीटें दी गई हैं। इस घोषणा के बाद, जीतन राम मांझी ने भले ही खुद को "संतुष्ट" बताया हो, लेकिन उनके तीखे तेवर सामने आए हैं। NDA सोमवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सीट बंटवारे पर विस्तृत जानकारी देगा।

चिदंबरम बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार था गलत तरीका, इंदिरा गांधी ने जान देकर चुकाई कीमत

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को 'गलत तरीका' करार दिया। उनका कहना था कि इस निर्णय की कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी जान देकर चुकाई। चिदंबरम ने यह भी कहा कि यह फैसला केवल इंदिरा गांधी का नहीं था, बल्कि इसमें सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अधिकारियों का भी योगदान था। ऑपरेशन ब्लू स्टार पर हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के बाद चिदंबरम का यह दूसरा बड़ा बयान आया है। राहुल गांधी ने कहा था कि 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी, और वे इसके लिए जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

अफगान विदेश मंत्री की प्रेस-कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को मिली जगह

अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने रविवार को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को बुलाया। इस दौरान महिला पत्रकार पहली लाइन में बैठी हुई थीं, जो कि पिछले शुक्रवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुकाबले बदलाव था, जिसमें महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया था। इस मुद्दे पर उठे विवाद पर मुत्तकी ने सफाई दी और कहा कि यह केवल तकनीकी कारणों से था। उन्होंने बताया कि पिछली बार पत्रकारों की सूची छोटी थी और समय कम था, इसलिए महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया, लेकिन उनका कोई दूसरा इरादा नहीं था।

मौसम पूर्वानुमान (13 अक्टूबर) : ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, एमपी में होगा गर्मी का अहसास

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 अक्टूबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, पूरे भारत में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के साथ उमस रहेगी, जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क और गर्म रहेगा। विशेष रूप से मध्यप्रदेश, उत्तर भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। जानते हैं आज के दिन विभिन्न प्रमुख शहरों और राज्यों का मौसम कैसा रहेगा और क्या कोई अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में मौसम में हल्की नमी और तापमान में गिरावट का अनुमान है। राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और आर्द्रता बढ़ने के संकेत हैं। इंदौर और जबलपुर में गर्मी और उमस का अनुभव होगा। ग्वालियर और उज्जैन में भी मौसम शुष्क रहेगा। हवा की गति धीमी रहेगी, लेकिन कुछ इलाकों में तेज हवा चलने की संभावना है। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे बारिश की संभावना भी बढ़ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Ladli Behna Yojana : सीएम मोहन यादव ने श्योपुर से लाड़ली बहना के खातों में डाली 29वीं किस्त

एमपी की लाड़ली बहनों का इंजतार खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने 29वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। सीएम मोहन यादव ने श्योपुर से 1.26 करोड़ बहनों खाते में 1541 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। हालांकि, महिलाओं के खाते में फिलहाल 1250 रुपए भेजे गए हैं। भाई दूज के शगुन के रूप में 250 रुपए जल्द भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि अब से लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त 1500 रुपए होगी। उन्होंने कहा कि बहनों के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने कहा था कि यह योजना बंद हो जाएगी, लेकिन सरकार लगातार पैसे दे रही है। कांग्रेस वालों आंखें हो तो देख लो। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गृहमंत्री शाह के व्यस्त कार्यक्रम से कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस स्थगित, दूसरे कार्यक्रम रहेंगे यथावत

राजस्थान में सोमवार को दो दिन होने वाली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस स्थगित हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह के व्यस्त कार्यक्रम के चलते फिलहाल कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस स्थगित की गई है। गृह मंत्री अमित शाह के दूसरे कार्यक्रम यथावत रहेंगे। बताया जा रहा है अमित शाह के व्यस्तता से कार्यक्रम में संशोधन होगा। हालांकि गृह मंत्रालय से औपचारिक संशोधन आदेश आना बाकी है। जयपुर में निर्धारित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य सुशासन और कानून-व्यवस्था में सुधारों पर चर्चा करना था। राज्य प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी राजस्थान राजीव शर्मा ने शनिवार को कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था को लेकर बैठक भी की थी। एकाध कलेक्टर व एसपी जयपुर आ भी गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में होमगार्ड के लिए ड्यूटी का नया सिस्टम, एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार

राजस्थान में होमगार्ड ड्यूटी अब पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम से लगाने की तैयारी हो रही है। इस नई व्यवस्था के तहत, ड्यूटी आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनेगी। जयपुर में इस प्रणाली का सफल प्रयोग हो चुका है और अब इसे कोटा, अजमेर और उदयपुर रेंज में लागू किया जा रहा है। इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिससे सभी होमगार्ड जवानों को बारी-बारी से ड्यूटी दी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धान खरीदी में अनियमितता हुई तो नपेंगे कलेक्टर, सीएम विष्णुदेव साय का फरमान, सेक्रेटरी करेंगे मॉनिटरिंग

रायपुर: इस बार छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी पर सख्ती बरत रही है। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय ने दो टूक कहा कि यदि धान खरीदी में अनियमितता हुई तो कलेक्टरों की जिम्मेदारी तय होगी। सीएम ने प्रभारी सचिवों को धान खरीदी पर पूरी मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ बैठक में चर्चा शुरू हुई। सीएम ने सरकारी योजनाओं के साथ धान खरीदी पर खास फोकस किया। सीएम ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार। किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर करें पूरा। किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी भी ली। सीएम ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन किया जाए। बता दें कि  1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

101 यूनिवर्सिटीज को UGC से डिस्टेंस लर्निंग की मंजूरी, MP की ये तीन यूनिवर्सिटी भी शामिल

खबरें काम कीः यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने 101 यूनिवर्सिटीज और 20 कैटेगरी-I संस्थानों को ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL डिस्टेंस एजुकेशन) और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए मंजूरी  दी है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटीज भी शामिल की गई हैं।इसका उद्देश्य भारत में शिक्षा को डिजिटल तरीके से पहुंचाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र बिना भौतिक सीमा के उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। ये कार्यक्रम 2025-26 के लिए जुलाई-अगस्त से शुरू होंगे और छात्र 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, 113 यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन कोर्सेज संचालित करने की मंजूरी दी गई है, और 13 संस्थानों को खास ऑनलाइन लर्निंग (OL) प्रोग्राम शुरू करने की अनुमति मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

DGCA ने एअर इंडिया को दिए बोइंग-787 के RAT की दोबारा जांच के निर्देश 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया को निर्देश दिया है कि जिन बोइंग 787 विमानों में हाल ही में पावर कंडीशनिंग मॉड्यूल (PCM) बदला गया है, उन विमानों के रैम एयर टर्बाइन (RAT) की फिटिंग और कंडीशन की दोबारा जांच की जाए। यह आदेश एअर इंडिया के दो बोइंग 787 विमानों में हुई हालिया तकनीकी घटनाओं के बाद दिया गया। 4 अक्टूबर को एक फ्लाइट में RAT अपने आप खुलने की घटना के बाद और 9 अक्टूबर को दूसरे विमान में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी। डीजीसीए ने बोइंग से इन घटनाओं के रोकथाम के लिए उपायों की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।

अफगानिस्तान का दावा: पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे, पाकिस्तान ने 23 की पुष्टि की

अफगानिस्तान ने शनिवार रात पाकिस्तान सीमा पर हुई झड़प में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान के हवाई उल्लंघन के जवाब में की गई थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया, जिसमें 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए। पाकिस्तान ने इसके जवाब में कहा कि केवल 23 सैनिक मारे गए हैं, और उसने 200 तालिबानी लड़ाकों को ढेर किया है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान फिर से सीमा का उल्लंघन करता है, तो अफगान सेना पूरी तरह तैयार है।

मिस्र में 20 से अधिक देशों के नेताओं की बैठक, ट्रम्प की मौजूदगी में होगी बंधकों की रिहाई

गाजा सीजफायर समझौते के पहले चरण के तहत, 48 बंधकों की रिहाई सोमवार से शुरू हो सकती है, जिसमें 20 जीवित लोग और 28 शव शामिल हैं। इजराइली सेना ने शुक्रवार तक गाजा से अपनी प्रारंभिक वापसी पूरी कर ली है और अब हमास को 72 घंटे का समय दिया गया है। इस बीच, मिस्र में सोमवार को गाजा युद्ध समाप्त करने के समझौते पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प समेत 20 से अधिक विश्व नेता भाग लेंगे। हालांकि, हमास ने इस समिट में भाग लेने से इनकार किया है, और संगठन के वरिष्ठ नेता होस्साम बडरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति की योजना के कुछ हिस्सों का विरोध किया है।

जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी की यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें वायरल

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी गायिका कैटी पेरी के बीच रोमांस की खबरें फिर से सुर्खियों में हैं। दोनों की यॉट पर एक-दूसरे के करीब आते हुए कुछ इंटिमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें कैलिफोर्निया के सांता बारबरा तट की बताई जा रही हैं, जहां कैटी पेरी की 24 मीटर लंबी यॉट पर जस्टिन ट्रूडो के साथ समय बिता रही थीं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यॉट पास के एक पब्लिक व्हेल-वॉचिंग बोट के पास आई थी, और वहां मौजूद एक व्यक्ति ने ट्रूडो और पेरी की पहचान की। इस घटनाक्रम के बाद, उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं।

Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना एअर इंडिया खबरें काम की डीजीसीए पाकिस्तान अफगानिस्तान जस्टिन ट्रूडो इजराइल डोनाल्ड ट्रम्प मौसम पूर्वानुमान छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश weather forecast top news
Advertisment