Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बिहार चुनाव नतीजों में NDA 202 सीटों पर आगे, महागठबंधन 35 पर सिमटा। वहीं, बांग्लादेश में शेख हसीना पर फैसले से पहले 32 धमाके, ढाका में सुरक्षा अलर्ट जारी। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-14-November

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : NDA 202 सीट पर आगे, महागठबंधन 35 सीट पर सिमटी

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हो गए हैं। बिहार चुनाव में NDA ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। 243 सीटों में से NDA को 202 सीटों के साथ बढ़त मिल रही है, जबकि महागठबंधन को 35 सीटें मिल रही हैं। पीएम मोदी ने इसे सुशासन की जीत करार दिया है। NDA को 2020 के मुकाबले 75 से ज्यादा सीटों का फायदा हुआ है, वहीं महागठबंधन को लगभग उतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है। JDU ने पिछली बार 43 सीटों पर सिमटने के बाद इस बार 80+ सीटें हासिल की हैं। BJP ने 91 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा किया है। राघोपुर से तेजस्वी यादव करीब 12 हजार वोटों से जीत गए, जबकि तेजप्रताप यादव महुआ से हार गए। महागठबंधन के राजद को 25 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल रही हैं। जन सुराज और VIP का खाता नहीं खुला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारतीय सेना का हाई-टेक कमाल: 16 हजार फीट पर सेना की मोनो रेल दौड़ी

भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर मोनो रेल सिस्टम विकसित कर इतिहास रच दिया है। गजराज कॉर्प्स की इस इनोवेशन से सैनिकों तक रसद, उपकरण और जरूरी सामान पहुंचाना अब पहले से कहीं आसान होगा। कामेंग हिमालय रीजन में जहां सड़कें नहीं हैं और मौसम हमेशा चुनौती बना रहता है, वहां यह हाई एल्टीट्यूड मोनो रेल जीवनरेखा साबित होगी। पहले सैनिकों को भारी सामान अपनी पीठ पर उठाकर लाना पड़ता था, जिससे समय और ऊर्जा दोनों खर्च होते थे। अब इस तकनीक के जरिए न केवल समय बचेगा बल्कि जोखिम भी कम होगा। भारतीय सेना का यह स्वदेशी नवाचार दुर्गम सीमावर्ती इलाकों में सैन्य रसद व्यवस्था को नई दिशा देगा और भविष्य में अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। यह पहल देश की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

मौसम पूर्वानुमान (15 नवंबर): एमपी सहित देश के उत्तर-दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवा चलेगी

खबरें काम कीः भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी कर दिया है। इसमें प्रमुख शहरों और राज्यों के मौसम का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और ठंडी हवा चलेगी। जबकि अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रहेगा। जानते हैं कि पूरे देश के मौसम का क्या हाल रहेगा। मध्यप्रदेश में 15 नवंबर के मौसम में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का प्रभाव रहेगा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट हो सकती है, खासकर रात में। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ग्वालियर और इंदौर में हल्की बारिश की संभावना है। अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा, और ठंडी हवा चल सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बांग्लादेश में हिंसा का तांडव: शेख हसीना पर फैसले से पहले 32 धमाके, ढाका में अलर्ट

publive-image

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अदालत के फैसले से पहले हालात बेकाबू हो गए हैं। राजधानी ढाका और अन्य शहरों में गुरुवार को हिंसा भड़क उठी। विरोध प्रदर्शन के दौरान 32 बम धमाकों से देश दहशत में आ गया, जबकि दर्जनों बसों को आग के हवाले कर दिया गया। हसीना की पार्टी अवामी लीग ने फैसले से पहले देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके विरोध में BNP और जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। ढाका एयरपोर्ट के पास भी दो धमाके हुए, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर 400 पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है और स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर को मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में हसीना पर फैसला सुनाएगा। इस मामले में उन पर 2024 के छात्र आंदोलन में हिंसा भड़काने का आरोप है। फैसले से पहले देश में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।

आसिम मुनीर के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में बगावत, दो जजों का इस्तीफा

 top news: पाकिस्तान में सेना और न्यायपालिका के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ जज मंसूर अली शाह और अतहर मिनल्लाह ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को असीमित शक्तियां देने वाले 27वें संविधान संशोधन का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया। दोनों जजों का कहना है कि यह संशोधन संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि संशोधन के जरिए मुनीर को कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा और “डिफेंस चीफ” का दर्जा देकर देश की संस्थाओं को कमजोर किया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ 14 जज कार्यरत हैं, जबकि 9 पद खाली हैं। इस घटनाक्रम के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने देशभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान की राजनीति में यह विकास सैन्य प्रभुत्व और न्यायिक स्वतंत्रता के बीच नई जंग की शुरुआत माना जा रहा है।

राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार को 15 अप्रैल तक निकाय-पंचायत चुनाव करवाने के दिए आदेश

राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले से राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनावों की तस्वीर साफ हो गई है। हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार को आदेश दिया है कि वह 15 अप्रैल तक निकाय और पंचायत के चुनाव सम्पन्न करवाए। साथ ही 31 दिसम्बर तक परिसीमन प्रक्रिया को पूरी कर ली जाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

300 करोड़ में जीवीके को पुलिस की गाड़ियां चलाने का कांट्रेक्ट, टेंडर से हटाई अनुभव की शर्त

लंबे समय से अटका पड़ा डायल 112 का टेंडर पुलिस मुख्यालय ने फायनल कर दिया है। यह टेंडर करीब 300 करोड़ में GVK EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज को दिया गया है। पुलिस मुख्यालय की कमेटी ने इस फायनल कर फाइल सरकार के पास भेज दी है। सरकार को अब इस पर अंतिम मुहर लगानी है। तीन साल पहले खरीदी गईं 400 नई बुलेरो को अब डायल 112 में चलाया जाएगा। यह गाड़ियां खड़ी खड़ी कबाड़ हो चुकी हैं अब इनके चलने की बारी आई है। जल्द ही सरकार की मंजूरी के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पुलिस सेवा में इन गाड़ियों का संचालन शुरु हो जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 15 साल के बच्चे समेत 5 की मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार, 14 नवंबर को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, इससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक 15 साल का बच्चा भी शामिल था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उपचुनावों में कांग्रेस की बड़ी वापसी: राजस्थान-तेलंगाना में BJP और BRS से छीनी सीटें

देश के सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए, जिसमें कांग्रेस ने मजबूत वापसी दर्ज की। राजस्थान की अंता सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन ने बीजेपी को मात दी, जबकि तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस से सीट छीन ली। पंजाब की तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ बरकरार रखी और हरमीत सिंह संधू ने जीत दर्ज की। वहीं, मिजोरम में एमएनएफ ने, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी ने, और ओडिशा में बीजेपी के जय ढोलकिया ने बढ़त बनाई। झारखंड की घाटशिला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पीछे चल रहे हैं। इन नतीजों ने क्षेत्रीय समीकरणों में नई हलचल मचा दी है और 2026 के राजनीतिक माहौल की झलक पेश की है।

BBC की ट्रम्प से माफी: एडिटेड वीडियो पर मुआवजा देने से इनकार

ब्रिटेन की मशहूर मीडिया संस्था BBC ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से 6 जनवरी 2021 के उनके भाषण के गलत संपादन को लेकर औपचारिक माफी मांगी है। हालांकि, BBC ने ट्रम्प के 1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹8400 करोड़) के मानहानि दावे को खारिज करते हुए कहा कि संस्था ने उनकी प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। BBC चेयर सैमिर शाह ने व्हाइट हाउस को पत्र भेजकर खेद जताया, लेकिन मुआवजे की कोई गुंजाइश नहीं बताई। विवाद उस एडिटेड वीडियो से जुड़ा है, जिसमें ट्रम्प का भाषण यूएस कैपिटल हिंसा से जोड़ा गया था। घटना के बाद BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। यह मामला वैश्विक मीडिया एथिक्स और राजनीतिक रिपोर्टिंग में पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर बड़ी बहस छेड़ रहा है।

रूस का Su-30 फाइटर प्लेन फिनलैंड बॉर्डर के पास क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

रूस के करेलिया क्षेत्र में गुरुवार शाम एक Su-30 लड़ाकू विमान ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा फिनलैंड बॉर्डर के पास हुआ, जिसमें विमान के दोनों पायलटों की मौके पर मौत हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि क्रैश के वक्त विमान में कोई हथियार या गोला-बारूद नहीं था। दुर्घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या पायलट की गलती की आशंका जताई जा रही है। घटना की जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया गया है। Su-30 रूस का डबल-इंजन मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो हवाई और जमीनी दोनों अभियानों में इस्तेमाल किया जाता है। इस विमान को यूक्रेन युद्ध में भी बड़े पैमाने पर तैनात किया गया था। इसी साल जुलाई में एक Su-34 ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ था। यूक्रेन का दावा है कि युद्ध शुरू होने के बाद रूस 428 सैन्य विमान खो चुका है, हालांकि इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

ट्रम्प को खुश करने में पाकिस्तान ने करोड़ों किए खर्च, नोबेल के लिए नॉमिनेट भी

अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में अचानक गर्मजोशी लौट आई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिन्होंने कभी पाकिस्तान को “झूठ और धोखे वाला देश” कहा था, अब उसी देश के आर्मी चीफ को अपना “फेवरेट फील्ड मार्शल” बताने लगे हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस बदलाव के पीछे पाकिस्तान की महंगी लॉबिंग रणनीति है। पाकिस्तान ने अप्रैल और मई में वॉशिंगटन की कई लॉबिंग फर्मों के साथ लगभग 5 मिलियन डॉलर (करीब ₹42 करोड़) के कॉन्ट्रैक्ट किए। पाकिस्तान ने ट्रम्प को भारत-पाक संघर्ष रोकने का श्रेय देकर उन्हें नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया। वहीं, पीएम मोदी द्वारा इस क्रेडिट से इनकार किए जाने से ट्रम्प खफा हो गए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 500 मिलियन डॉलर की मिनरल डील की और अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए बाजार खोला। यह रणनीति अमेरिका-पाक रिश्तों में नई राजनीतिक चालबाजी का संकेत देती है।

मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ BBC NDA डोनाल्ड ट्रम्प top news बिहार विधानसभा चुनाव शेख हसीना खबरें काम की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बिहार चुनाव
Advertisment