Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, लाल किले से पीएम मोदी ने 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत-पाक संघर्ष में 6-7 विमान गिरे। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-15-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाल किले से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान, 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार, मिलेंगे 15 हजार

15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) से ऐतिहासिक घोषणा की, जिसमें उन्होंने युवाओं के लिए एक बड़ी योजना का अनावरण किया। प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना (PM Viksit Bharat Rozgar Yojana)  के तहत सरकार ने ₹1 लाख करोड़ का निवेश करने का निर्णय लिया है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार (Employment ) के नए अवसर पैदा होंगे। इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा होगा, जो सरकारी और निजी क्षेत्रों में स्थिर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि विकसित भारत रोजगार योजना आज (15 AUGUST) से लागू होगी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जीएसटी दरों में होंगे बडे़ बदलाव, सिर्फ दो स्लैब में लगेगा टैक्स, पीएम मोदी ने दिए संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में एक अहम घोषणा की, जिसमें उन्होंने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) में सुधार की घोषणा की। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने तुरंत एक्शन लिया और जीएसटी दरों में बदलाव के लिए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव के अनुसार, अब जीएसटी प्रणाली में केवल दो स्लैब लागू होंगे। इसके अलावा, कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरें लागू की जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प का दावा- भारत-पाक संघर्ष में 6-7 विमान गिरे, मैंने विवाद सुलझाया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टाल दिया। ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के लड़ाकू विमान एक-दूसरे को गिरा रहे थे, और छह से सात विमान गिराए गए थे। उन्होंने बताया कि हालात इतने तनावपूर्ण थे कि दोनों देश परमाणु युद्ध के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप कर विवाद को सुलझा लिया। ट्रम्प ने यह बयान व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दिया। इसके साथ ही, ट्रम्प ने भारत पर रूस से तेल आयात करने पर आलोचना की और आरोप लगाया कि भारत खुले बाजार में तेल बेचकर मुनाफा कमा रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है।

16 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान, देश के कई हिस्सों में बर्फबारी-तूफान और MP में मध्यम बारिश का अलर्ट!

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 16 अगस्त के लिए भारत के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इस दिन देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि कुछ राज्य गर्मी से परेशान हो सकते हैं। IMD ने विभिन्न राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किए हैं, जिसमें बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का खतरा बताया गया है। खासतौर पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और पश्चिम बंगाल में मौसम की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। जानिए राज्यवार मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट के बारे में विस्तार से। मध्यप्रदेश के मौसम में 16 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। यह बारिश प्रदेश के प्रमुख शहरों में जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में हो सकती है। तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है, लेकिन उमस बनी रह सकती है। बारिश से किसानों को राहत मिल सकती है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किश्तवाड़ आपदा में 65 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में 14 अगस्त को बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे में दबने के कारण अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है। 21 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। घायलों में 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मलबे में 500 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं, जबकि पार्टी के एक सदस्य ने एक हजार के दबने की बात कही। हादसा उस वक्त हुआ जब मचैल माता यात्रा के हजारों श्रद्धालु चसोटी गांव पहुंचे थे। हादसे के बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है, जिसमें NDRF, पुलिस और राष्ट्रीय राइफल के जवानों की टीमें जुटी हैं।

राजस्थान की अदालतों में मुकदमों का अंबार, 30 लाख से ज्यादा मुकदमे चल रहे पेंडिंग

राजस्थान में अदालतें मुकदमों के बढ़ते बोझ के तले हांफ रही हैं। वर्तमान में प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों और हाई कोर्ट में 30 लाख 27 हजार 148 मुकदमे पेडिंग चल रहे हैं। इनमें महिलाओं और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के मुकदमों के एक-एक लाख से ज्यादा मामले लंबित हैं। हालांकि हाई कोर्ट में एक साल के दौरान जजों की नियुक्तियों के बाद पेडिंग मुकदमों के निपटारे में तेजी की उम्मीद जगी है, लेकिन सरकारी स्तर पर बार-बार छोटे-छोटे मुकदमों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद निचली अदालतों में ऐसे मुकदमों का अंबार लगा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

21 अगस्त से पहले होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री लेंगे शपथ

छत्तीसगढ़ की सियासत में लंबे समय से चर्चा में चल रहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, 21 अगस्त से पहले राज्य में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल करने की तैयारी है। भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिल चुकी है और सीएम साय के विदेश दौरे से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार फहराया तिरंगा, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को किया संबोधित

भारत आज अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव धूमधाम से मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान वे देशवासियों को संबोधित भी किया। इस बार उनका भाषण कई अहम मुद्दों पर केंद्रित रहा। इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर जवान शामिल हुए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उद्धव और राज ठाकरे का ऐलान, महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ेंगे

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मिलकर आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने नासिक में कहा कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव में दोनों नेता एक साथ चुनावी मैदान में होंगे। इसके अलावा ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नासिक जैसे शहरों के महापालिका चुनाव में भी दोनों पार्टियां गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेंगी। राउत ने कहा कि उद्धव और राज ठाकरे की शक्ति मराठी लोगों की एकजुटता का प्रतीक है, और उनकी इस ताकत को कोई भी अघोरी शक्ति नहीं तोड़ सकेगी। उन्होंने दोनों नेताओं की एकता को मराठी मानुष की वज्रमूठ बताया, जिसे आगामी चुनाव में दिखाया जाएगा।

CJI गवई का बयान: सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट समान, कोई बड़ा नहीं

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों संवैधानिक अदालतें हैं और इनमें से कोई भी एक-दूसरे से बड़ा नहीं है। जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम हाईकोर्ट के कॉलेजियम को किसी खास नाम की सिफारिश नहीं कर सकता है। CJI गवई ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहा कि जजों की नियुक्ति की पहली जिम्मेदारी हाईकोर्ट कॉलेजियम की होती है। सुप्रीम कोर्ट केवल नाम सुझा सकता है और हाईकोर्ट से नामों पर विचार करने का अनुरोध करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट कॉलेजियम की सहमति के बाद ही नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे जाते हैं।

कांग्रेस विधायक के घर से ₹1.41 करोड़ नकद और 6.75 किलो सोना जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से ₹1.41 करोड़ नकद और 6.75 किलो सोने की ज्वेलरी व बिस्किट बरामद किए हैं। ED ने उनके परिवार के बैंक लॉकरों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त ₹14.13 करोड़ जमा वाले बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई अवैध लौह अयस्क के निर्यात मामले से जुड़ी है, जो 2010 में हुआ था। सतीश कृष्ण सैल पर आरोप है कि उन्होंने अन्य कंपनियों और अधिकारियों के साथ मिलकर 1.25 लाख मीट्रिक टन आयरन अवैध रूप से निर्यात किया था, जिसकी कीमत ₹86.78 करोड़ बताई जा रही है। ED ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है।

15 अगस्त से शुरू FASTag Annual Pass, अब 3000 रुपए में 200 टोल का सफर, ऐसे खरीदें पास

15 अगस्त से देशभर में नया FASTag एनुअल पास स्कीम लॉन्च हो गया है। इस योजना के तहत, यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको हर बार टोल पर पैसे नहीं देने होंगे। बस एक बार 3 हजार रुपए में यह पास खरीदें और अगले एक साल तक 200 टोल पार कर सकते हैं। इससे प्रत्येक टोल पर खर्च केवल 15 रुपए हो गया है। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अक्सर यात्रा करते हैं और टोल शुल्क से बचना चाहते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना की घोषणा की थी और इसे पेश करते हुए बताया कि इसका लक्ष्य टोल भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना है। साथ ही, सड़क पर बढ़ती भीड़-भाड़ को कम करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलने अलास्का रवाना, यूक्रेन युद्ध पर होगी बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने अलास्का रवाना हो चुके हैं। एंकरेज में दोनों नेता यूक्रेन युद्ध को रोकने के तरीकों पर बातचीत करेंगे। ट्रम्प ने रवाना होने से पहले ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हाई स्ट्रेक्स" (जोखिम भरा समय)। पुतिन ने ट्रम्प के युद्ध रोकने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ट्रम्प सरकार ने युद्ध को रोकने और सभी पक्षों के हित में समझौता करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और इकोनॉमिक एडवाइजर किरिल दिमित्रिएव भी मौजूद रहेंगे। बैठक से पहले अलास्का में यूक्रेन समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पाकिस्तान में बाढ़ से 164 मौतें, 30 घर तबाह, भारी बारिश का अलर्ट

पाकिस्तान और पीओके में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से पिछले 24 घंटों में कम से कम 164 लोगों की मौत हो गई है। आपदा अधिकारियों के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में 150 लोगों की मौत हुई है और 30 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इस संकट के दौरान एक बचाव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उसके पांच चालक दल के सदस्य मारे गए। पाकिस्तान की सरकारी मौसम एजेंसी ने 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है और देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, और राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली के हुमायूं मकबरा कैंपस में छत गिरने से 5 की मौत, 5 घायल

दिल्ली के हुमायूं मकबरा कैंपस में एक कमरे की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, 10 लोग घायल हुए, जिन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर और LNJP अस्पताल भेजा गया। इनसे पांच की हालत गंभीर थी और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। प्रत्यक्षदर्शी विशाल कुमार के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ, जब जोर की आवाज सुनाई दी और उसके बाद लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, यमुना का जलस्तर 204.65 मीटर तक पहुंच चुका है, जो चेतावनी स्तर से ऊपर है। प्रशासन ने इस स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है, क्योंकि खतरे का स्तर 205.33 मीटर है और बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

top news | mp news hindi | weather news | खबरें काम की | लाल किला

मध्यप्रदेश पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान weather news छत्तीसगढ़ डोनाल्ड ट्रम्प लाल किला top news mp news hindi खबरें काम की