/sootr/media/media_files/2025/10/18/thesootr-top-news-18-october-2025-10-18-21-31-47.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- ब्रह्मोस की जद में है उसकी हर इंच जमीन
top news : लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह केवल ट्रेलर था। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को यह एहसास हो गया है कि उसकी हर एक इंच जमीन अब भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो... आगे बोलने की आवश्यकता नहीं है। शनिवार को लखनऊ के ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना की गई, साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूनिट में बूस्टर और वारहेड बिल्डिंग का उद्घाटन किया। यह यूनिट मिसाइल इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और क्वालिटी एग्जामिनेशन जैसी सुविधाओं से लैस है। ब्रह्मोस के वर्चुअल हमले का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें सुकोई लड़ाकू विमान शामिल थे।
दिल्ली की हवा बेकाबू: दिवाली से पहले ही सांसों पर संकट, AQI 350 पार
दिवाली से ठीक पहले दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ते हुए बेहद खराब श्रेणी तक पहुंच गया है। CPCB के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह औसत AQI 367 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार और अक्षरधाम जैसे इलाकों में यह 370 के आसपास रहा। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-I लागू कर दिया है, जिसके तहत प्रदूषण नियंत्रण के लिए शुरुआती पाबंदियां लगाई गई हैं। इधर दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश से हालत बिगड़ रहे हैं। मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर 137 फीट पार होने पर तीन गेट खोलने पड़े, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। चेन्नई, कांचीपुरम, कन्याकुमारी समेत कई जिलों में तेज वर्षा से स्थानीय जनजीवन प्रभावित है। इस समय एक ओर उत्तरी भारत प्रदूषण से जूझ रहा है, तो दूसरी ओर दक्षिणी हिस्से में बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मौसम पूर्वानुमान (19 अक्टूबर) : एमपी में बूंदाबांदी से ठंडी हवा का असर, दक्षिण भारत में तेज बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 19 अक्टूबर 2025 के लिए अपना मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इस दिन देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति अलग-अलग होगी। कुछ राज्यों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर ठंडी हवा का असर देखा जा सकता है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि भी हो सकती है। IMD का पूर्वानुमान बताता है कि इस समय दक्षिणी राज्यों में अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरी और पश्चिमी भारत में मौसम साफ रहेगा। आइए जानते हैं, राज्यवार मौसम की स्थिति और अलर्ट के बारे में। 19 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर ठंडी हवा का असर हो सकता है। मुख्य रूप से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में मौसम का असर रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्रिकेटरों की मौत, टी-20 सीरीज से हटी अफगानिस्तान
🚨 #Afghanistan के पक्तिका में पाक एयर स्ट्राइक से सिविलियन एरिया में 6 लोगों के मरने की पुष्टि।
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) October 17, 2025
विजुअल में पाक के नापाक हमले का असर आम आवाम पर देखा जा सकता है।#AfghanistanPakistanWarhttps://t.co/aUDSC2mo3qpic.twitter.com/81vhPxcpGD
पाकिस्तान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्लब क्रिकेटरों की मौत हो गई है, जबकि हमले में कुल 14 अफगान नागरिक भी मारे गए हैं और 16 लोग घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस घटना की पुष्टि की है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का सीजफायर शुक्रवार शाम खत्म हुआ था, और इसे बढ़ाने पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की। अफगान मीडिया के अनुसार, इस हमले में उर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद, ACB ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया, और इसे मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया कदम बताया।
भाईदूज पर लाड़ली बहनों के खाते में एक बार फिर आएंगे पैसे
खबरें काम की: मध्य प्रदेश सरकार ने इस दीपावली (Diwali) पर लाड़ली बहनों (Ladli Sisters) के लिए डबल तोहफा तैयार किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अक्टूबर माह में दो बार राशि भेजने का निर्णय लिया है। पहले तोहफे के रूप में 12 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की गई थी। वहीं दूसरा तोहफा भी जल्द ही जारी किया जाएगा। जानें क्या है मोहन सरकार का बहनों के लिए दूसरा तोहफा और यह कब मिलेगा... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नक्सल मुद्दे पर गरमाई सियासत, जानिए क्या बोले पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। भूपेश बघेल ने लिखा कि कांग्रेस सरकार ने बस्तर में शांति और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए, और आज जो नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वह उसी नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा, “माओवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ दोहरी राजनीति न करें। हम शांति स्थापित करके अपना खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे। नक्सल मुक्ति के नाम पर हम आपको बस्तर बेचने नहीं देंगे।” खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दो दशक बाद मनेगी अबूझमाड़ में दिवाली, सरेंडर के बाद बने हालात, नक्सलियों ने लगा रखा था प्रतिबंध
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का अबूझमाड़ नक्सलियों का सबसे मजबूत किला था। यहां सूर्यास्त के बाद सन्नाटा हर गली-मोहल्ले में पसर जाता था। खेत तो थे, पर खेती करने वाले नहीं, घर तो थे, पर रोशनी नहीं। त्योहारों का नाम तो था, पर त्योहार मनाने वाले नहीं थे। अब हालात बदल रहे हैं। नक्सलियों के लगातार सरेंडर के कारण यहां के हालात बदल गए हैं। यह पूरा इलाका अब नक्सलवाद से पूरी से मुक्त हो गया है। इसके चलते राहत शिविरों में रह रहे दो सौ परिवार अब अपने घर-गांव लौटने लगे हैं। गांव और शहर में फिर एकबार रौनक देखी जा रही है। इस बार यहां लोग जोरदार दिवाली मनाने, और आतिशबाजी की तैयारी कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिवाली से पहले 70 हजार अतिथि शिक्षकों को बिना ई-अटेंडेंस मिलेगी जुलाई-अगस्त की सैलरी
मध्यप्रदेश सरकार ने 70,000 से अधिक अतिथि शिक्षकों ( guest teacher ) को राहत देने का बड़ा निर्णय लिया है। यह निर्णय अतिथि शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, क्योंकि सरकार ने जुलाई और अगस्त का वेतन बिना ई-अटेंडेंस (e-attendance) के देने का आदेश जारी किया है। इस कदम को उठाने का उद्देश्य कुछ शिक्षकों को ई-अटेंडेंस प्रक्रिया की सही जानकारी न होना है। ऐसे में राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार में महागठबंधन में घमासान: 10 सीटों पर RJD के सामने कांग्रेस ने उतारे कैंडिडेट्स
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण नामांकन के साथ ही महागठबंधन के भीतर तनाव खुलकर सामने आने लगा है। सीट शेयरिंग पर सहमति न बनने के कारण साथी दल अब एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते दिखाई दे रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह साफ हो गया कि 121 सीटों में से कुल 125 उम्मीदवार महागठबंधन से ही मैदान में उतर चुके हैं, जिससे कई जगह सीधा मुकाबला गठबंधन के भीतर ही हो गया है। राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, वाम दलों ने 21 और वीआईपी ने 6 सीटों पर दावा पेश किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राजद ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। अब यह सवाल तेज हो गया है कि क्या सीटों की यह खींचतान महागठबंधन को चुनाव से पहले ही कमजोर कर देगी? अंदरूनी टकराव क्या टूट का संकेत है, या यह सिर्फ शक्ति प्रदर्शन?
ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग, कार्गो एरिया जलकर खाक, उड़ानें रोकी गईं
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रोक दी गईं। आग कार्गो एरिया के गेट नंबर 8 के पास स्थित कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास लगी, जिससे भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास का काला धुआं भी लोगों के लिए सांस लेने में मुश्किल पैदा कर सकता है। दिल्ली से ढाका जा रही एक फ्लाइट का रूट चेंज कर उसे कोलकाता भेजा गया। फायर सर्विस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए हैं, और राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, माल ढुलाई के क्षेत्र में बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
उमर अब्दुल्ला ने की जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग, कहा- वादा पूरा करे केंद्र
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कभी यह नहीं कहा कि राज्य का दर्जा केवल भा.ज.पा. के सत्ता में आने पर ही मिलेगा। उमर ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह अपना वादा पूरा करे और जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करे। उमर ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भा.ज.पा. से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया था, तब संसद में तीन कदम बताये गए थे: पहला सीमांकन, दूसरा चुनाव, और तीसरा राज्य का दर्जा। जबकि सीमांकन और चुनाव हो चुके हैं, राज्य का दर्जा अब तक नहीं मिला। उमर ने कहा कि केंद्र सरकार को अपना कमिटमेंट पूरा करना चाहिए, क्योंकि राज्य का दर्जा न मिलने से कई समस्याएं आ रही हैं।
सिद्धारमैया का RSS पर हमला, कहा- सनातनियों से दूर रहें और सावधान रहें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को RSS पर तीखा हमला किया। मैसूर विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह में बोलते हुए उन्होंने लोगों से सनातनियों की संगत से बचने की सलाह दी और कहा कि RSS ने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके बनाए संविधान का विरोध किया है। सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि RSS अब भी अंबेडकर के संविधान का विरोध कर रहा है और समाज में झूठ फैला रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह संगठन समाज के भले के लिए काम करने वालों का विरोध करता है, और इसके बजाय उन सनातनियों के साथ रहना चाहिए जो सामाजिक बदलाव के खिलाफ खड़े रहते हैं। इस दौरान सिद्धारमैया ने सावरकर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अंबेडकर को चुनाव हारवाने में सावरकर की भूमिका थी, न कि कांग्रेस की।
दिल्ली के सांसद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की देरी पर उठे सवाल
दिल्ली के BD रोड स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर को आग लग गई, जहां कई राज्यसभा सांसदों और उनके स्टाफ के फ्लैट्स हैं। घटना के दौरान अपार्टमेंट के ग्राउंड पर काला धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड को आग की जानकारी मिलने के बावजूद टीम ने आने में देरी की, जिससे और भी नुकसान हुआ। घटना की सूचना लगभग 1:22 बजे मिली, जिसके बाद 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लोग दहशत में इधर-उधर दौड़ रहे थे, और पुलिस उन्हें हटा रही थी। दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों के अनुसार आग बुझाने का प्रयास जारी है। इस घटना ने एक बार फिर सांसदों के फ्लैट्स में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।
दीपावली पर चंडीगढ़ के फार्मा कंपनी के मालिक ने गिफ्ट दीं 51 कारें
चंडीगढ़ में MITS फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने इस दीपावली पर अपने 51 कर्मचारियों को गिफ्ट में कारें दीं। यह गिफ्ट कर्मचारियों के रैंक और परफॉर्मेंस के आधार पर वितरित की गईं, जिसमें सीनियर पदों पर तैनात कर्मचारियों को SUV और स्कॉर्पियो जैसी कारें दी गईं। भाटिया ने दावा किया कि उनकी कंपनी चंडीगढ़ क्षेत्र में पहली बार अपने कर्मचारियों को दीपावली पर इस तरह का शानदार तोहफा दे रही है। भाटिया, जो पहले 2002 में दिवालिया हो गए थे, ने 2015 में अपनी फार्मास्यूटिकल कंपनी शुरू की और अब उनकी 12 कंपनियां चल रही हैं। उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए इस गिफ्ट के माध्यम से उनके सालभर के अच्छे काम को सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रिंस एंड्रयू ने छोड़ी शाही उपाधियां, एप्सटीन स्कैंडल और चीनी जासूस विवाद के बाद लिया फैसला
प्रिंस एंड्रयू, ब्रिटिश किंग चार्ल्स III के छोटे भाई, ने अपनी सभी शाही उपाधियां छोड़ने का ऐलान किया है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि वे अब 'ड्यूक ऑफ यॉर्क' जैसे रॉयल टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका नाम यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन के सेक्स स्कैंडल में सामने आया था, और इसके अलावा पैसों की गड़बड़ी और एक कथित चीनी जासूस से रिश्तों पर भी सवाल उठे थे। हालांकि, एंड्रयू ने आरोपों को "पूरी तरह नकारा" किया, लेकिन उनका कहना था कि इन घोटालों के कारण उनकी छवि को नुकसान हुआ। यह कदम तब उठाया गया है जब उनकी छवि को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, और शाही परिवार से उनका संबंध भी संकट में पड़ा था।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने भारत को दी धमकी, कहा- हमले के लिए तैयार हैं
🚨 Breaking 🇵🇰🪖
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) October 18, 2025
Asim Munir issues a stark warning to India — saying Pakistan would respond “beyond the expectations” of any attacker, with military and economic measures.
Once again he Barked like a mad Dog..
From: @OsintTV#Pakistan#India#SouthAsia#AfghanistanAndPakistanpic.twitter.com/22e2PkTp2G
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने शनिवार को भारत के खिलाफ एक और भड़काऊ बयान दिया। सैन्य अकादमी में पासिंग परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसे हथियार हैं जो कहीं भी हमला करने में सक्षम हैं। मुनीर ने यह भी कहा कि भारत को यह गलतफहमी है कि वह अपने बड़े क्षेत्र के कारण सुरक्षित है, लेकिन यह जल्द ही खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने स्पष्ट किया कि परमाणु शक्ति के माहौल में युद्ध की कोई जगह नहीं है, लेकिन यदि दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ, तो पाकिस्तानी सेना का जवाब उम्मीद से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होगा। उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
पुर्तगाल में बुर्का पहनने पर पाबंदी, नियम तोड़ने पर 4 लाख जुर्माना
पुर्तगाल की संसद ने शुक्रवार को एक नया नियम पारित किया, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और नकाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह बिल दक्षिणपंथी पार्टी 'चेगा' ने पेश किया था, जिसके तहत नियम तोड़ने पर 20,000 रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा, यदि कोई किसी को जबरदस्ती बुर्का पहनाने की कोशिश करेगा, तो उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है। हालांकि, हवाई जहाज, धार्मिक स्थलों और दूतावासों में बुर्का पहनने की छूट दी गई है। इस बिल पर राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूजा का साइन होना बाकी है। संसद में इस बिल के खिलाफ कुछ वामपंथी महिला सांसदों ने विरोध किया, लेकिन दक्षिणपंथी पार्टियों के समर्थन से यह बिल पास हो गया। सत्तारूढ़ पार्टी की सांसद ने इसे समानता की दिशा में एक कदम बताया।