Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, राहुल गांधी ने कहा- चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाए। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया, भारत-पाक समेत 11 विवादों में मध्यस्थता की। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-19-september

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल गांधी बोले- चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें उन्होंने 'वोट चोरी' और 'वोट हटाने' के मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया। राहुल ने कहा, "चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।" उन्होंने इस आरोप को और मजबूत करने के लिए X पर एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 36 सेकेंड में दो वोटर के नाम मिटा दिए गए, और फिर अधिकारी सो गए। इससे पहले, राहुल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित वोटरों का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिनके नाम हटाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोट चोरी और डिलीट करने के आदेश दिए थे।

ट्रम्प ने किया दावा, भारत-पाक संघर्ष समेत 11 विवादों को सुलझाया

top news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 11 अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में मध्यस्थता की है। इससे पहले ट्रम्प ने केवल सात संघर्ष सुलझाने का दावा किया था, लेकिन अब उन्होंने अमेरिकी सांसद बायरन डोनाल्ड्स द्वारा शेयर की गई एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें 11 संघर्षों की नई लिस्ट दी गई। इस लिस्ट में आर्मेनिया-अजरबैजान, कंबोडिया-थाईलैंड, कांगो-रवांडा, मिस्र-इथियोपिया, सर्बिया-कोसोवो, और भारत-पाकिस्तान जैसे संघर्ष शामिल हैं। इसके अलावा, इजराइल और ईरान, मोरक्को, सूडान, UAE, और बहरीन से जुड़े पांच विवाद भी लिस्ट में शामिल हैं।

मौसम पूर्वानुमान (20 सितंबर) : MP में हल्की, दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 सितंबर 2025 के लिए भारत भर में मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी किया है। इस पूर्वानुमान में बारिश, तूफान और मौसम के अन्य बदलावों के बारे में जानकारी दी गई है। मौसम में बदलाव के कारण कई क्षेत्रों में हल्की से लेकर भारी बारिश का अनुमान है। उत्तर भारत, दक्षिण भारत, और पश्चिमी भारत में मौसम में खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं। देशभर के मौसम और मानसून में होने वाले बदलावों से किसे क्या असर पड़ेगा, इस बारे में आपको जानकारी मिलेगी। मध्यप्रदेश में 20 सितंबर 2025 के लिए मौसम में हल्के से मध्यम परिवर्तन होने की संभावना है। IMD के अनुसार, राज्य के प्रमुख शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे दिनभर की गर्मी कम महसूस होगी। भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : ASI और सूबेदार के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती

एमपी पुलिस भर्ती 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने 2025 में पुलिस विभाग के तहत 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती सूबेदार (अनुसचिवीय), शीघ्रलेखक और सहायक उप निरीक्षक ( ASI ) के ग्रेड 3 के क्लेरिकल पदों पर होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ABVP ने DUSU चुनाव 2025 में 3 सीटों पर जीत दर्ज की

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में ABVP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की। ABVP के आर्यन मान ने प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज की, उन्होंने NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। वाइस प्रेसिडेंट पद पर NSUI के राहुल झांसला ने 29,339 वोटों के साथ ABVP के गोविंद तंवर को हराया। सचिव पद पर ABVP के कुनाल चौधरी ने 23,779 वोटों से NSUI के कबीर को हराया। संयुक्त सचिव पद पर ABVP की दीपिका झा ने लवकुश भदाना को मात दी। इस बीच, ABVP ने वोट चोरी का भी आरोप लगाया।

बेंगलुरु कोर्ट ने सिद्धारमैया के खिलाफ शिकायत खारिज की, कहा- RSS धार्मिक संगठन नहीं

बेंगलुरु की अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को खारिज कर दिया। यह शिकायत उनके उस बयान पर थी, जिसमें उन्होंने RSS और बजरंग दल को अपराधी संगठन कहा था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केएन शिवकुमार ने सुनवाई के दौरान कहा कि RSS कोई धार्मिक संगठन नहीं है और इसकी वेबसाइट पर इसे धर्म से नहीं जोड़ा गया है। इस बयान को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला नहीं माना जा सकता। सिद्धारमैया ने यह बयान 17 मार्च को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिया था। शिकायत उसी दिन बेंगलुरु विधानसभा थाने में दर्ज की गई थी।

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, अब तक 808 पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द

चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार को 474 रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को डीलिस्ट कर दिया है, जिन्होंने पिछले छह सालों में कोई चुनाव नहीं लड़ा। इस कार्रवाई के बाद अब तक 808 पार्टियों को लिस्ट से बाहर किया जा चुका है। आयोग ने 9 अगस्त को भी 334 पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 359 पार्टियों को चिन्हित किया है, जिन्होंने पिछले तीन सालों (2021-2024) से अपने ऑडिटेड अकाउंट्स और चुनावी खर्च की रिपोर्ट नहीं दी। इन पार्टियों पर अब कार्रवाई शुरू की गई है।

अमेरिका ने BLA पर बैन प्रस्ताव को UN में वीटो किया, पाकिस्तान-चीन का प्रस्ताव नकारा

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान और चीन द्वारा बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसकी आत्मघाती यूनिट मजीद ब्रिगेड पर बैन लगाने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में रखा गया था, जिसमें पाकिस्तान ने BLA, मजीद ब्रिगेड और अन्य आतंकी समूहों के अफगानिस्तान से सीमा पार हमलों का आरोप लगाया था। पाकिस्तान के मुताबिक, अफगानिस्तान से फैल रहा आतंकवाद पाकिस्तान की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। इससे पहले, अमेरिका ने ही पिछले महीने BLA और मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) घोषित किया था।

नेपाल की पीएम बोलीं- हम जीरो स्टेट में, काठमांडू में आग ने नष्ट किया सरकारी ढांचा

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शपथ लेने के बाद काठमांडू में 9 सितंबर को हुई भीषण आगजनी के बाद स्थिति को "जीरो स्टेट" बताया। सिंह दरबार, जो कभी नेपाल के सरकारी ढांचे का केंद्र था, अब मलबे में तब्दील हो चुका है। आग ने न केवल संसद, सुप्रीम कोर्ट, और राष्ट्रपति भवन जैसी महत्वपूर्ण इमारतों को नष्ट किया, बल्कि सरकारी दस्तावेज़, जन्म प्रमाण पत्र, कंपनी रजिस्ट्रेशन, और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के मूल कागजात भी जलकर राख हो गए। पीएम कार्की ने कहा कि देश की सभी संस्थाएं और दस्तावेज नष्ट हो गए हैं, लेकिन देश फिर से खड़ा होगा। आग में 300 से अधिक सरकारी इमारतें भी नष्ट हो गईं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट की 60,000 से अधिक फाइलें शामिल हैं।

1 अक्टूबर से नया नियम : आईआरसीटीसी पर आधार लिंक से ही मिलेगा कन्फर्म टिकट

1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। आईआरसीटीसी (IRCTC) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है। इसके अनुसार, जब भी आप रात 12 बजे के बाद आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करेंगे, तो पहले 15 मिनट में केवल उन्हीं यूजर्स को कन्फर्म रेलवे टिकट मिलेगा जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार (Aadhaar) से लिंक होगा। यह नियम केवल उन यात्रियों के लिए है जो सामान्य आरक्षित टिकट बुक करेंगे। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप इन पहले 15 मिनट में टिकट नहीं ले सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओडिशा के पूर्व डीजीपी को कोर्ट ने किया बरी, दुष्कर्म के अभियुक्त बेटे को जेल से फरार करवाने का था आरोप

जर्मन महिला से रेप के आरोप में राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल में सजा भुगत रहे बेटे को पैरोल पर रिहा करवाकर फरार करवाने के 18 साल पुराने मामले में ओडिशा के पूर्व डीजी विद्याभूषण मोहंती को एसीजेएम-चार जयपुर मेट्रो-द्वितीय ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने माना है कि विद्याभूषण मोहंती ने न तो अपने बेटे को कोई प्रोटेक्शन दिया था और ना ही उसे पकड़ने में कोई बाधा पहुंचाई थी। कोर्ट ने माना है कि पुलिस ने ठोस अनुसंधान किए बिना ही चालान पेश किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CGPSC घोटाला: रिटायर्ड IAS समेत 5 गिरफ्तार, नेताओं और अधिकारियों के करीबियों का खुला राज

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच में CBI की हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक, पीएससी के पूर्व सचिव एवं पूर्व आईएएस जीवनलाल ध्रुव, उनके बेटे सुमित ध्रुव, तथा निशा कोसले और दीपा आदिल को हिरासत में लिया है। CBI ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। इससे पहले भी सीबीआई ने आरती वासनिक को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। अब जांच के नए सिरे से गहराने के बाद उन्हें दोबारा हिरासत में लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की सैलरी पर मंडराया खतरा, 30 सितंबर से पहले करना होगा यह काम, जानें क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की गई है। राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 60 प्रतिशत कर्मचारी अभी तक अपना ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट नहीं करवा पाए हैं। इस स्थिति में वित्त विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए 30 सितंबर तक ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। यदि कर्मचारी तय समय-सीमा से पहले ई-केवाईसी पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी सैलरी समय पर नहीं दिया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पानीपुरी कम मिलने पर महिला ने बीच सड़क पर किया हंगामा, गुजरात का मामला

गुजरात के वडोदरा में एक महिला ने दो पानीपुरी कम मिलने पर गुस्से में सड़क पर बैठकर हंगामा किया। यह घटना शहर के सूरसागर इलाके की है, जहां महिला ने ट्रैफिक जाम कर दिया। जब पुलिस उसे उठाने आई, तो महिला ने कहा कि अब वह पानीपुरी खाने जाई तो उसे पहले जैसा मजा नहीं आएगा। महिला के जिद्दी रवैये को देख पुलिस ने समझाइश दी और आखिरकार उसे सड़क से हटाया। महिला के इस अनोखे प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
....

एमपी पुलिस भर्ती 2025 DUSU चुनाव 2025 ABVP नेपाल छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश CGPSC घोटाला भारत मानसून डोनाल्ड ट्रम्प मौसम पूर्वानुमान top news
Advertisment