Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर सेवा तीर्थ और राज्य भवनों का नाम लोक भवन कर दिया है। वहीं, मौत की अफवाहों के बीच इमरान खान की बहन ने जेल में मुलाकात के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-2-December

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

PMO का नाम अब सेवा तीर्थ, केंद्रीय सचिवालय होगा कर्तव्य भवन

top news: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर 'सेवा तीर्थ' कर दिया है। इसके साथ ही, राज्य भवनों का नाम अब 'लोक भवन' रखा जाएगा और केंद्रीय सचिवालय को 'कर्तव्य भवन' कहा जाएगा। PMO के अफसरों ने बताया कि यह बदलाव प्रशासनिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक है। सरकार का कहना है कि यह कदम सत्ता से सेवा की दिशा में एक बड़ा बदलाव है। इससे पहले, राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया था और पीएम का आधिकारिक निवास 'लोक कल्याण मार्ग' बना था। इन बदलावों से सरकार की सेवा पर केंद्रित दृष्टिकोण को उजागर किया जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने संचार साथी एप को जासूसी एप कहा, सरकार ने दी सफाई

प्रियंका गांधी ने सरकार के संचार साथी एप पर गंभीर सवाल उठाए और इसे 'जासूसी एप' बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम नागरिकों की प्राइवेसी पर हमला है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका विरोध करते हुए कहा कि एप कंपलसरी नहीं है। सरकार ने कहा कि यूजर्स चाहें तो इसे डिलीट कर सकते हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्मार्टफोन कंपनियों को एक दिसंबर को आदेश दिया था कि वे इस एप को पहले से इंस्टॉल करके बेचें। यह आदेश साइबर सुरक्षा के लिए था, लेकिन विपक्ष ने इसे निजता में अनावश्यक दखल बताया।

मौसम पूर्वानुमान (3 दिसंबर) : एमपी में शीतलहर, महाराष्ट्र और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना

NATIONAL WEATHER. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 दिसंबर 2025 के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान ( Weather forecast ) जारी कर दिया है। इस दिन कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जहां कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, वहीं कुछ अन्य हिस्सों में ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है। उत्तर भारत के इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में मौसम में बदलाव के आसार हैं। मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को मौसम ठंडा रहेगा। राज्य के प्रमुख शहरों में शीतलहर की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में तापमान में गिरावट हो सकती है। ठंडी हवाएं चलने से ठंड का असर बढ़ेगा। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौत की अफवाहों के बीच इमरान खान की बहन ने जेल में मुलाकात के बाद लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा खान ने मंगलवार को रावलपिंडी की अडियाला जेल में उनके साथ मुलाकात की। मुलाकात के बाद उज्मा ने कहा कि इमरान की सेहत ठीक है, लेकिन वे मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। उज्मा ने आरोप लगाया कि इस प्रताड़ना के लिए आर्मी चीफ आसिम मुनीर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इमरान की बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। मुलाकात से पहले उज्मा ने अपनी बहन अलीमा खान से लंबी बातचीत की थी। उज्मा ने आगे कहा कि वे आगे की जानकारी अपनी दोनों बहनों से साझा करेंगी।

सिद्धारमैया बोले- हाईकमान के कहने पर डीके शिवकुमार होंगे सीएम, हमारे बीच मतभेद नहीं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि डीके शिवकुमार को जब हाईकमान कहेगा, तब वे मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह बयान शिवकुमार को सीएम बनाने से जुड़ी चर्चा पर दिया। सिद्धारमैया ने कहा कि उनके और शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। दोनों मिलकर राज्य सरकार चला रहे हैं। इस बीच, दोनों नेताओं ने 4 दिन में दूसरी बार साथ में ब्रेकफास्ट किया। सिद्धारमैया मंगलवार को शिवकुमार के घर पहुंचे, जहां पारंपरिक नाटी चिकन और इडली खाई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात हाईकमान के आदेश पर हो रही है, जबकि दोनों गुटों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं।

200 साल बाद दंडकर्म पारायणम् करने वाले देवव्रत महेश रेखे कौन हैं, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र के 19 साल के वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे ने इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवव्रत महेश रेखे की उपलब्धि की सराहना की है। देवव्रत ने 50 दिनों में 2000 मंत्रों से युक्त दंडकर्म पारायणम् पूरा किया। देवव्रत इस आध्यात्मिक उपलब्धि पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि 19 वर्ष के देवव्रत ने जो किया, उसे जानकर मन प्रसन्न हुआ। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। देवव्रत 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वाराणसी के वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में दंडकर्म पारायणम् किया। यह काम 200 साल में पहली बार काशी में हुआ। 200 साल पहले नासिक में वेदमूर्ति नारायण शास्त्री देव ने दंडकर्म पारायणम् किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान हाई कोर्ट सख्त : स्कूलों में रंग-रोगन ही करवाते रहोगे या ढांचागत सुधार के मूल मुद्दे पर भी काम करोगे!

Jaipur. राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य के स्कूलों की बिल्डिंगों को सुरक्षित बनाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से प्लान पेश करने में हील-हवाला करने पर नाराजगी जताई है। सरकार की ओर से प्लान पेश करने के लिए समय मांगने पर जस्टिस महेंद्र गोयल व जस्टिस अशोक जैन की बेंच ने मौखिक रूप से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद को कहा कि सरकार ने चार महीने में भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सरकार के 2 साल का जश्न मनाने जेपी नड्डा और अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़

Raipur. 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में इस महीने राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का माहौल काफी गर्म रहने वाला है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। 13 दिसंबर के अपने दौरे के दौरान वे बस्तर ओलंपिक 2025 में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी दिनों में प्रदेश का दौरा करेंगे। वे बस्तर क्षेत्र में आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी प्रमोशन आरक्षण नियम 2025: क्रीमी लेयर के बाद अब उठा बैकलॉग पदों का मुद्दा

खबरें काम कीः मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। 2 दिसंबर को हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच के समक्ष हुई। सुनवाई में बेहद अहम मुद्दों पर पक्ष रखा गया। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जरनैल सिंह (1) और (2) मामलों पर गहन चर्चा की गई थी। आज याचिकाकर्ताओं ने अपनी सभी दलीलें अदालत के सामने रखी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अमोल श्रीवास्तव ने विस्तार में तर्क रखे। उन्होंने कहा कि 2025 के नियम क्वांटिफाइएबल डेटा के अभाव में असंवैधानिक हैं। साथ ही बैकलॉग पदों के कैरी फॉरवार्ड होने पर भी सवाल उठाए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Cabinet Decisions: नगरीय विकास के लिए मोहन सरकार ने खोला खजाना

MP Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में विधानसभा के एक कक्ष में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना (Urban Area Infrastructure Construction Scheme) को 2026-27 तक जारी रखने का फैसला किया। इसके लिए 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट मंजूर किया गया। सरकार का कहना है कि यह कदम शहरी विकास परियोजनाओं की गति को तेज करने और अधोसंरचनात्मक जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए जरूरी था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रंप ने इजराइली पीएम नेतन्याहू को व्हाइट हाउस बुलाया, फोन पर की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया। दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। नेतन्याहू की जनवरी में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यह पांचवीं अमेरिका यात्रा होगी। उन्होंने गाजा में हमास की सैन्य ताकत को खत्म करने और हथियार-मुक्त करने की आवश्यकता पर चर्चा की। दोनों ने मध्य-पूर्व में शांति समझौतों को बढ़ाने पर भी बात की। ट्रंप ने इजराइल को चेतावनी दी कि वह सीरिया में अस्थिरता पैदा करने वाली किसी भी कार्रवाई से बचें। अमेरिका सीरिया और इजराइल के बीच गैर-आक्रमण समझौता कराने की कोशिश कर रहा है।

एअर इंडिया ने एक्सपायर फिटनेस सर्टिफिकेट वाले प्लेन को उड़ाया, DGCA ने स्टाफ को हटाया

एअर इंडिया ने अपने A-320 नियो प्लेन को एक्सपायर फिटनेस सर्टिफिकेट के बावजूद 8 रूट्स पर उड़ाया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को 26 नवंबर को जानकारी मिली, जिसके बाद विमान की उड़ान रोक दी गई। DGCA के आदेश के बाद, एयरलाइन के स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया गया, जिन्होंने एक्सपायर सर्टिफिकेट के साथ विमान को उड़ने की अनुमति दी। A-320 नियो विमान पहले विस्तारा एयरलाइन के बेड़े में था और मर्जर के बाद एअर इंडिया का हिस्सा बन गया। इसके बाद, एयरवर्दीनेस सर्टिफिकेट (ARC) की अवधि खत्म हो गई और इसे बिना सही जांच के उड़ाया गया। यह एयरलाइन की गलती थी और इसकी जानकारी DGCA को दी जानी चाहिए थी।

लोकसभा में 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा, 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर बहस

लोकसभा में चुनाव सुधार (SIR) पर 9 दिसंबर को चर्चा होगी। विपक्ष की फौरन चर्चा की मांग के बाद सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनी। कांग्रेस नेता के. सुरेश ने बताया कि 9 दिसंबर को 10 घंटे की बहस होगी। इससे एक दिन पहले 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर भी चर्चा होगी, जिसकी अवधि भी 10 घंटे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस की शुरुआत करेंगे। वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर सरकार ने इस पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है। शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन हंगामे के कारण सदन का कामकाज प्रभावित हुआ था। विपक्ष ने चुनावी सुधारों और वोट चोरी के आरोप पर फौरन चर्चा की मांग की थी।

भागवत बोले- मोदी की बात अब दुनिया ध्यान से सुनती है, भारत की बढ़ती ताकत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात अब विश्व मंच पर ध्यान से सुनी जाती है। उन्होंने इसे भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत के रूप में देखा। भागवत पुणे में RSS के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत अब अपनी सही जगह पर आ रहा है। भागवत ने सुझाव दिया कि संगठन केवल शताब्दियों का इंतजार नहीं करें, बल्कि समय पर अपने कार्य पूरे करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि RSS ने 100 साल पूरे किए हैं, लेकिन समाज को एकजुट करने में समय क्यों लगा, यह भी विचारणीय है।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक्सपायर्ड राहत सामग्री भेजी, तस्वीर वायरल

पाकिस्तान ने श्रीलंका को राहत सामग्री भेजी, लेकिन वह एक्सपायर्ड निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइक्लोन दितवाह से प्रभावित श्रीलंका को पाकिस्तान ने मदद भेजी थी। भेजे गए फूड पैकेट पर अक्टूबर 2024 की एक्सपायरी डेट लिखी हुई थी। पाकिस्तान हाई कमीशन ने 30 नवंबर को सोशल मीडिया पर इस सामग्री की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में एक्सपायरी डेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। यह पोस्ट वायरल हो गया है और कई यूजर्स पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं। श्रीलंका में साइक्लोन दितवाह से भारी बाढ़ आई है, जिसमें 390 मौतें और 370 लोग लापता हुए हैं। 11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं।

रूसी संसद में भारत से रक्षा समझौते पर वोटिंग आज, पुतिन के दौरे से पहले मिलेगी मंजूरी

रूसी संसद के निचले सदन स्टेट डूमा में भारत और रूस के बीच रक्षा समझौते पर वोटिंग होगी। यह समझौता फरवरी में साइन किए गए RELOS (रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट) पर आधारित है। इस समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगी। इसका उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना और सैन्य अभ्यास, आपदा राहत जैसे अभियानों को सुविधाजनक बनाना है। यह समझौता राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से पहले मंजूरी मिलने की उम्मीद है। RELOS समझौते पर भारत के राजदूत विनय कुमार और रूस के उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने 18 फरवरी 2025 को मॉस्को में साइन किया था।

weather forecast मध्यप्रदेश पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान मोहन भागवत छत्तीसगढ़ डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान रूस top news एअर इंडिया खबरें काम की NATIONAL WEATHER
Advertisment