/sootr/media/media_files/2025/10/02/thesootr-top-news-2-october-2025-10-02-20-28-54.jpg)
Photograph: (The Sootr)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता, बोले- आर्थिक सिस्टम बना शोषण तंत्र
RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी कार्यक्रम के दौरान देश की मौजूदा आर्थिक व्यवस्था पर अपनी चिंता व्यक्त की। भागवत ने कहा कि वर्तमान में अमीर और गरीब के बीच की खाई (gap between rich and poor) लगातार बढ़ रही है, जो देश के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित कर रही है। मोहन भागवत के मुताबिक, इस खाई के बढ़ने के कारण शोषण तंत्र (exploitation system) का निर्माण हो रहा है, जो एक गंभीर समस्या बन सकती है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने यह कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ ऐसी खामियां हैं, जिनके कारण कुछ चंद लोग अधिक संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं, जबकि समाज के गरीब वर्ग की स्थिति लगातार खराब हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत का लोकतंत्र खतरे में: कोलंबिया से राहुल गांधी ने BJP और RSS पर किया बड़ा हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी विदेशी यात्रा के दौरान एक बार फिर भारत के लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर निशाना साधा है। कोलंबिया के प्रतिष्ठित ईआईए विश्वविद्यालय (EIA University) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहा हमला है। उनके इस बयान ने देश की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है, जहां भारतीय जनता पार्टी ने उनके आरोपों को "दुष्प्रचार" और "देश को बदनाम करने की कोशिश" करार दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (3 अक्टूबर): MP के दो जिलों में आंधी के साथ बारिश, दक्षिण भारत में तूफान का खतरा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 अक्टूबर 2025 के लिए पूरे भारत का मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast) जारी किया है। इस दिन मौसम में कई स्थानों पर बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में ठंडक का एहसास होगा, वहीं दक्षिण और पश्चिमी भारत में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। देशभर में मौसम का बदलाव कृषि, यातायात, और आम जीवन पर प्रभाव डाल सकता है। इसके साथ ही, IMD ने कुछ राज्यों और शहरों में विशेष मौसम अलर्ट भी जारी किए हैं। इस पूर्वानुमान के माध्यम से लोग मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में 3 अक्टूबर के लिए मौसम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में बारिश हो सकती है, और हवा की गति तेज हो सकती है। इंदौर और भोपाल में मौसम सुहाना रहेगा, जबकि ग्वालियर और सागर में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, 5 साल बाद फिर से एयरलाइन सेवा बहाल
Press Release: Resumption of direct air services between India and China
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 2, 2025
🔗 https://t.co/oArqge7F4G
top news : भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट 26 अक्टूबर से फिर से शुरू होने जा रही है। विदेश मंत्रालय के ऐलान के बाद एयरलाइन इंडिगो ने कोलकाता से ग्वांगझू के लिए दैनिक, नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने की जानकारी दी। यह सेवा पांच साल बाद कोरोना महामारी और गलवान झड़प के बाद फिर से बहाल हो रही है। एयरलाइन ने बताया कि जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इन उड़ानों के संचालन के लिए इंडिगो एयरबस A320neo विमान का उपयोग करेगी, जो भारत और चीन के बीच एयर कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा।
खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसाः ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 13 की मौत, बाकी की तलाश जारी
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक दुखद हादसा हुआ है, जब एक ट्रैक्टर ट्रॉली नवरात्र उत्सव के दौरान माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को लेकर पुलिया पार करते हुए नदी में गिर गई। यह घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जली गांव में हुई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। घटना के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 20 लोग सवार थे, जो सभी विसर्जन के जुलूस का हिस्सा थे। हादसे के बाद शवों को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और कलेक्टर व एसपी ने घटना स्थल का दौरा किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
क्यों बन रहे सोलर प्लांट पश्चिम राजस्थान के गांवों के लिए संकट, जानिए पूरा मामला
पश्चिमी राजस्थान में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए बिजली कंपनियों को दी जा रही लाखों बीघा सरकारी जमीनों से अलग तरह का संकट खड़ा हो गया है। कंपनियों को चारागाह, नदी-नालों, ओरण (मंदिरों व धार्मिक कार्यों से जुड़ी जमीनें) और सिवाय चक तक की जमीनें दे दी गई। यह स्थिति गांव व गांव वालों को आर्थिक, सामाजिक और भौगोलिक स्तर पर सीधे प्रभावित कर रही है। दरअसल, राजस्थान सरकार सोलर-विंड प्रोजेक्ट लगाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों को सस्ती दरों पर जमीनें दे रही है। भूमि आवंटन में इतनी जल्दबाजी हो रही है कि जमीन देते वक्त यह विचार नहीं हो रहा कि ये जमीनें स्थानीय लोगों के लिए कितनी उपयोगी हैं। चारागाह, नदी-नालों, ओरण (मंदिरों व धार्मिक कार्यों से जुड़ी जमीनें) और सिवाय चक जमीनें सोलर प्लांटों में जाने से गांवों का सार्वजनिक तानाबाना गड़बड़ा गया है। ऊंट, बंदर, काले हिरण, गायों के लिए वनस्पति का संकट खड़ा हो गया है। तालाब व नदी नाले सूखने लगे हैं। कभी दूरदराज से आने वाले प्रवासी पक्षी भी कम दिखाई दे रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, चूक गए तो घर पहुंचेगा 3 हजार का चालान, जानें क्या है योजना
खबरें काम की : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्यभर में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों के घरों में सीधे ई-चालान भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की लगातार अपील और चेतावनी के बावजूद लोग नए नंबर प्लेट नहीं लगवा रहे हैं, जिसके कारण यह कड़ा फैसला लिया गया है। दशहरा के बाद से ऑनलाइन चालान भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह कदम HSRP अनिवार्य नियम के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, काशी में होगा अंतिम संस्कार
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, वाराणसी में 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस #PanditChhannulalMishra#ClassicalSinger#PanditMishra#LegendaryArtist#IndianClassicalMusic#MusicIcon#PanditChhannulalLegacy#IndianMusicHistory#VaranasiNews… pic.twitter.com/SIkFQZu9Z0
— TheSootr (@TheSootr) October 2, 2025
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे और मिर्जापुर में अपनी बेटी नम्रता मिश्रा के घर पर अंतिम सांस ली। उनका ‘खेले मसाने में होली...’ गीत आज भी लोकप्रिय है। पंडित मिश्र का अंतिम संस्कार आज शाम काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक रहे पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबियत पिछले सात महीने से खराब थी, और हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
इजराइल ने पूर्व पाकिस्तानी सांसद और ग्रेटा थनबर्ग को गिरफ्तार किया, राहत सामग्री से लदे जहाज रोके
Already several vessels of the Hamas-Sumud flotilla have been safely stopped and their passengers are being transferred to an Israeli port.
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 1, 2025
Greta and her friends are safe and healthy. pic.twitter.com/PA1ezier9s
इजराइल ने बुधवार रात पाकिस्तान के पूर्व सांसद मुश्ताक अहमद खान को गिरफ्तार किया, जो पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ गाजा में राहत सामग्री भेजने के लिए 13 जहाजों के साथ यात्रा कर रहे थे। इस छापेमारी में 37 देशों के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। ये सभी कार्यकर्ता इजराइल की नाकाबंदी तोड़कर गाजा में मदद पहुंचाने के लिए समुद्र के रास्ते जा रहे थे। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि सभी जहाज सुरक्षित रूप से रोके गए हैं और यात्री इजराइली बंदरगाह पर भेजे जा रहे हैं, जबकि ग्रेटा और उनके साथी सुरक्षित हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प सोयाबीन न बिकने से परेशान, शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी किसानों को सोयाबीन न बिकने से गंभीर नुकसान हो रहा है, खासतौर पर चीन से खरीदारी न होने के कारण। ट्रम्प ने बताया कि वे अगले एक महीने में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और इस दौरान सबसे बड़ा मुद्दा सोयाबीन की बिक्री होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन सोयाबीन की खरीद केवल बातचीत के लिए रोक रहा है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भी यह बयान दिया और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को आलोचना का शिकार बनाया, क्योंकि उनके समय में चीन से सोयाबीन की खरीदारी को लेकर वादे पूरे नहीं हो पाए थे।
कतर पर हमले की स्थिति में अमेरिका करेगा रक्षा, ट्रम्प ने इजराइल से माफी मंगवाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया कि कतर पर किसी भी प्रकार का हमला अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा माना जाएगा, और अमेरिका कतर की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। इस आदेश के तहत, हमले की स्थिति में अमेरिका सभी राजनयिक, आर्थिक, या सैन्य उपाय करने के लिए तैयार रहेगा। यह कदम इजराइल द्वारा 9 सितंबर को कतर के दोहा में हमास आतंकियों पर हमला करने के बाद उठाया गया, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद कतर की सुरक्षा को लेकर ट्रम्प पर दबाव था, और उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से माफी भी मंगवाई।