Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में महाराष्ट्र सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। वहीं, कांग्रेस को 199 करोड़ डोनेशन पर टैक्स मामले में कोई राहत नहीं मिली है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
top news 22 july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केसः सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र सरकार, HC ने बरी किए थे सभी 12 आरोपी

सबूतों के अभाव में बरी किए गए मुंबई लोकल ट्रेन हमले के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। बाॅम्बे हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को दिए अपने फैसले में इस आतंकी हमले के सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था। इस फैसले ने समूचे देश को हिला दिया था। इस आतंकी हमले में 189 लोगों की मौत व 824 लोग घायल हो गए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस को 199 करोड़ डोनेशन पर टैक्स से राहत नहीं, ITAT ने याचिका खारिज की

कांग्रेस को आयकर अपील ट्रिब्यूनल (ITAT) ने 199 करोड़ रुपए के डोनेशन पर टैक्स से राहत देने की याचिका खारिज कर दी। ट्रिब्यूनल ने आयकर रिटर्न देर से दाखिल करने और नकद दान की सीमा का उल्लंघन करने के कारण राहत देने से इंकार किया। कांग्रेस ने 2018-19 के वित्तीय वर्ष में 2 फरवरी, 2019 को आयकर रिटर्न भरा, जबकि डेडलाइन 31 दिसंबर, 2018 थी। पार्टी ने डोनेशन के 199.15 करोड़ रुपए पर छूट का दावा किया, लेकिन जांच में यह सामने आया कि पार्टी ने 14.49 लाख रुपए कैश स्वीकार किए थे और कई दानकर्ताओं ने 2 हजार रुपए से ज्यादा का दान दिया, जो कानून के मुताबिक गलत था। ट्रिब्यूनल ने टैक्स अफसर के फैसले को सही ठहराते हुए पार्टी को टैक्स देने का आदेश दिया।

मौसम पूर्वानुमान ( 23 जुलाई ): दिल्ली-NCR में होगी झमाझम, MP में बारिश का येलो अलर्ट

23 जुलाई 2025 का भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) देशभर में सक्रिय मानसून को दिखाता है। उत्तर-उत्तर-पश्चिम में दिल्ली-NCR, हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में भारी बारिश हो सकती है। कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक तटीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। पूर्वोत्तर, ओडिशा और बंगाल में भी बारिश होगी। तापमान सामान्य या थोड़ा कम रहेगा। आर्द्रता 80-95% तक होगी। हवा की गति 30-60 किमी/घंटा तक रह सकती है। IMD ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो दिन यात्रियों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 23 जुलाई को मध्यप्रदेश के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ हिस्सों में जलभराव हो सकता है। किसान और यात्री सतर्क रहें। येलो अलर्ट जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प स्पेसएक्स को गोल्डन डोम प्रोजेक्ट से हटा सकते हैं, अमेजन को मिल सकता है मौका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अरबपति इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम प्रोजेक्ट से हटा सकते हैं। यह प्रोजेक्ट अमेरिका को विदेशी हवाई हमलों से बचाने के लिए है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन अब नए विकल्पों की तलाश में है और स्पेसएक्स की जगह इस बार जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन का प्रोजेक्ट कुइपर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा कई अन्य बड़ी डिफेंस कंपनियां भी इस महत्वपूर्ण परियोजना में शामिल होने की कोशिश कर रही हैं। मस्क और ट्रम्प के बीच पिछले दो महीनों से जारी विवाद को इस बदलाव के कारण माना जा रहा है, जबकि स्पेसएक्स ने इस परियोजना में कोई रुचि नहीं दिखाई है।

पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को जेल... 14 दिन की बढ़ी रिमांड

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अब जेल भेज दिया गया है। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। बता दें कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था। रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट की हुई मरम्मत, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से भरी उड़ान

ब्रिटिश नौसेना का F-35B फाइटर जेट मंगलवार को 38 दिन बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से उड़ान भर सका। 14 जून को अरब सागर में जॉइंट समुद्री अभ्यास के दौरान विमान को खराब मौसम और कम ईंधन के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। लैंडिंग के बाद विमान में हाइड्रोलिक फेल हो गया। ब्रिटिश नौसेना का F-35B फाइटर जेट 14 जून को अरब सागर में जॉइंट समुद्री अभ्यास के दौरान उड़ान भरते समय खराब मौसम और कम ईंधन के कारण तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया था। लैंडिंग के बाद विमान में हाइड्रोलिक फेल हो गया, जिससे यह फिर से उड़ान नहीं भर सका। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारतीय वायुसेना का स्टार मिग-21 : 3 युद्धों में भूमिका के बाद 19 सितंबर को होगा रिटायर

मिग-21 ( MiG-21 ) फाइटर जेट, जो भारतीय वायुसेना का एक अहम हिस्सा था, 19 सितंबर को अपनी 62 साल की लंबी सेवा के बाद रिटायर हो जाएगा। यह जेट 1963 में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल किया गया था और इसे भारत का पहला सुपरसोनिक जेट माना जाता था, जो आवाज की गति से तेज उड़ान भर सकता था। इसके बाद मिग-21 के आखिरी दो स्क्वाड्रन ( 36 मिग-21 ) राजस्थान के बीकानेर के नाल एयरबेस पर तैनात हैं। ये स्क्वाड्रन क्रमशः नंबर 3 कोबरा और नंबर 23 पैंथर्स के नाम से प्रसिद्ध हैं। मिग-21 ने 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध, और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं में अहम भूमिका निभाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

100 साल में पहली बार इस दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, क्या भारत में दिन में दिखेगा रात जैसा?

खगोलविदों और वैज्ञानिकों के मुताबिक, 2 अगस्त 2027 को यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व के आसमान में एक बेहद खास खगोलीय घटना होने वाली है। ये है एक लंबी अवधि का पूर्ण सूर्य ग्रहण। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यह कोई सामान्य ग्रहण नहीं होगा, यह सदी की सबसे जरूरी खगोलीय घटनाओं में से एक मानी जा रही है क्योंकि इसकी कुल अवधि 6 मिनट और 23 सेकंड तक होगी। दुनियाभर के खगोलविदों और वैज्ञानिकों में इस सूर्य ग्रहण को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आइए जानते हैं कि 100 सालों के इस सबसे बड़े सूर्य ग्रहण को क्यों कहा जा रहा है सबसे खास और क्या यह भारत में भी दिखाई देगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में अब मातृभाषा में भी शिक्षा, नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय शब्दकोष हो रहे तैयार

राजस्थान के स्कूलों में अब नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में पढ़ाई की जाएगी। सीकर जिले के शेखावाटी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थी अब स्थानीय शब्दों के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। उदाहरण स्वरूप औरत को लुगाई, आग को बासते और इंसान को मिनख के रूप में पढ़ाया जाएगा। यह बदलाव राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरएससीईआरटी) द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भाषाई सर्वेक्षण कर स्थानीय शब्दकोष तैयार कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में नक्सली इस्तेमाल कर रहे हाई-टेक हथियार, ड्रोन से निगरानी, सुकमा में बरामदगी ने बढ़ाई चिंता

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने अब तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए नक्सली ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। सुकमा जिले के जंगलों से एक ड्रोन बरामद होने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस खतरे का खुलासा किया है। सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध ड्रोन दिखने पर उसे तत्काल मार गिराया जाए। NIA की जांच से यह भी सामने आया है कि नक्सलियों के पास करीब 10 ड्रोन हो सकते हैं, जिन्हें संचालित करने के लिए उन्होंने विशेष प्रशिक्षण लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट में मप्र सरकार ने पहली बार 27% OBC पर मांगी राहत, छत्तीसगढ़ का दिया हवाला, फिलहाल आदेश नहीं

मप्र में साल 2019 में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का एक्ट पास हुआ। लेकिन इसके अनुसार अभी भर्तियां नहीं हो रही हैं। मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही याचिकाओं पर मंगलवार 22 जुलाई को अहम सुनवाई हुई। इसमें सबसे अहम मप्र शासन का रवैया रहा। पहली बार सरकार ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए राहत मांगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

PM मोदी की ब्रिटेन यात्रा: 3 साल बाद भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन के दो दिन के दौरे पर रवाना होंगे। यह उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा है और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के न्योते पर हो रही है। इस यात्रा के दौरान, PM मोदी की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी। लंदन में पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), रक्षा, टेक्नोलॉजी और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी। यह FTA भारत और ब्रिटेन के बीच तीन साल से चल रही बातचीत का नतीजा है। दोनों देशों के बीच यह समझौता आर्थिक सहयोग को और बढ़ावा देगा, हालांकि इससे जुड़े कुछ फायदे और नुकसान भी हो सकते हैं।

पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में बादल फटने से बाढ़, 5 की मौत

पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में बादल फटने और भारी बारिश से आई बाढ़ ने तबाही मचाई है। 200 से ज्यादा फंसे हुए टूरिस्ट्स को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है, जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अब भी लापता हैं। बबूसर इलाके में 4 टूरिस्ट्स की जान गई, वहीं 15 लापता हैं और 2 घायल हुए हैं। इस हादसे में 30 से ज्यादा गाड़ियां पानी में बह गईं। पाकिस्तान आर्मी की FCNA यूनिट हेलिकॉप्टर से फंसे लोगों को खाना और दवाइयां पहुंचा रही है। बबूसर रोड अब भी बंद है, लेकिन हाईवे और कनेक्टिंग रोड्स की मरम्मत शुरू कर दी गई है। अब तक 50 से ज्यादा घर, कई स्कूल, मस्जिदें और पुलिस चेकपोस्ट भी बह गए हैं। NDMA के अनुसार, 26 जून से अब तक 221 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें 104 बच्चे और 40 महिलाएं शामिल हैं।

संसद में विपक्ष का हंगामा, बिहार वोटर लिस्ट पर विरोध, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी सांसदों ने बिहार वोटर लिस्ट और स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) पर विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत कई सांसदों ने बिहार SIR के खिलाफ सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। वहीं, राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने वोटर लिस्ट की जांच पर चर्चा की मांग की। हंगामे के बीच संसद की दोनों सदनों की कार्यवाही 23 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष जनता का पैसा बर्बाद कर रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

top news | top news today | 11 जुलाई 2006 मुंबई ट्रेन धमाका | 27% ओबीसी रिजर्वेशन | आज की खबरें | काम की खबरें

काम की खबरें आज की खबरें 27% ओबीसी रिजर्वेशन डोनाल्ड ट्रम्प महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई 2006 मुंबई ट्रेन धमाका पीएम मोदी राजस्थान मध्यप्रदेश top news today top news
Advertisment