Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं के लिए 79 हजार करोड़ रुपए के एडवांस हथियार सौदों को हरी झंडी दी। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने दोबारा दावा किया कि भारत दिसंबर तक रूसी तेल खरीद बंद करेगा। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-23-october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तीनों सेनाओं के लिए 79 हजार करोड़ रुपए के हथियार सौदेबाजी को मंजूरी

top news : भारत की सैन्य ताकत में एक और बड़ा इज़ाफा होने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं के लिए आधुनिक और उन्नत हथियारों की खरीद को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में करीब ₹79,000 करोड़ के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस पैकेज में एडवांस नाग मिसाइल सिस्टम, सुपर रैपिड गन, लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक्स और लाइटवेट टॉरपीडो जैसे हाई-टेक हथियार शामिल हैं। नाग मिसाइल दुश्मन के टैंक और बंकर तबाह करने की क्षमता रखती है, जबकि टॉरपीडो समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करेगा। वहीं लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक समुद्री से जमीनी ऑपरेशन को तेज और प्रभावी बनाएगा। इससे नौसेना, थल सेना और वायु सेना तीनों की तैनाती और मारक क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी होगी। इससे पहले 5 अगस्त को भी सरकार ने 67,000 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी थी।

ट्रम्प का दावा- भारत दिसंबर तक रूसी तेल खरीदना करेगा बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत की रूसी तेल खरीद को लेकर बयान दिया है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत साल के अंत तक रूस से तेल आयात लगभग खत्म कर देगा। ट्रम्प ने कहा कि ऊर्जा आपूर्ति जैसे बड़े फैसलों को तुरंत रोकना संभव नहीं होता, लेकिन भारत धीरे-धीरे निर्भरता कम कर रहा है। यह पिछले एक हफ्ते में पांचवीं बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक मंच पर यह मुद्दा उठाया है। अमेरिका चाहता है कि भारत ऊर्जा जरूरतों के लिए वैकल्पिक बाजारों, खासकर अमेरिकी तेल और गैस की ओर रुख करे। वहीं भारत का रुख अब तक यह रहा है कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा और लागत के लिहाज से निर्णय लेगा। ट्रम्प के ताज़ा दावे से दोनों देशों के बीच ऊर्जा कूटनीति और तेज होती नजर आ रही है।

डीपफेक रोकने के लिए एआई पर कंट्रोल की मांग, SC में दायर याचिका

खबरें काम कीः देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक और उससे होने वाले गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में अदालत से गुजारिश की गई है कि सरकार ऐसे सख्त नियम बनाए, जिससे एआई टूल्स का दुरुपयोग न हो सके। खासतौर पर डीपफेक वीडियो और आवाज की नकल जैसी खतरनाक चीजों को रोका जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (24 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश में बढ़ेगी सर्दी, दक्षिण में बूंदाबांदी तो उत्तर भारत में ठंड का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 अक्टूबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, देशभर में मौसम का मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के संकेत हैं। दक्षिण भारत में नमी बढ़ने के साथ कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि मध्यप्रदेश और पश्चिम भारत में मौसम शुष्क और साफ रहने का पूर्वानुमान है। मध्यप्रदेश में दिन का तापमान सामान्य रहेगा, जबकि रात और सुबह में ठंडक बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री और न्यूनतम 17-19 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। हवा की औसत गति 8-10 किमी प्रति घंटा रहेगी। ग्वालियर संभाग में ठंड कुछ अधिक महसूस होगी, जबकि मालवा और महाकौशल में मौसम साफ रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नए CJI की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, जस्टिस सूर्यकांत बन सकते हैं देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। मौजूदा CJI जस्टिस बी.आर. गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। परंपरा के अनुसार सरकार जल्द ही उन्हें एक आधिकारिक पत्र भेजेगी, जिसमें उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने का अनुरोध किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठता सूची के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत सबसे आगे हैं और उनकी नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही है। मौजूदा नियमों के तहत CJI का चयन हमेशा सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से किया जाता है। यदि नाम की सिफारिश और प्रक्रिया तय समय में पूरी हो जाती है, तो जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले सकते हैं और फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे।

अंता उपचुनाव : 21 प्रत्याशियों ने भरे 32 नामांकन, कांग्रेस-भाजपा को यह उम्मीदवार दे सकते हैं चुनौती

राजस्थान के बारां की अंता विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां अब लगातार तेज हो रही हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक 21 प्रत्याशियों ने 32 नामांकन भरे हैं। मुख्य मुकाबला निर्दलीय नरेश मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और बीजेपी कैंडिडेट मोरपाल सुमन के बीच होना तय है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

700 साथियों की हत्या... 24 अक्टूबर को देशव्यापी बंद का ऐलान, नक्सल कमेटी ने जारी किया पर्चा

Bastar. छत्तीसगढ़ समेत देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली संगठन अब बौखला गया है। बस्तर में हो रहे लगातार एनकाउंटर, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारी से नक्सल नेटवर्क कमजोर पड़ा है। इसी बीच नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी (Central Committee) ने एक पत्र जारी कर 24 अक्टूबर को देशव्यापी बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान: टीम हेमंत में सिंधिया समर्थक प्रभुराम को बड़ी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी का ऐलान गुरुवार शाम कर दिया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी टीम में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। टीम हेमंत में इस बार 25 लोगों को जगह मिली है। नई कार्यकारिणी में दलित-आदिवासी वर्ग को जगह दी गई है। सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर मुख्य धारा में लाया गया है। इस टीम में 25 पदाधिकारी बनाए गए हैं। इनके साथ ही चार मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भी बनाए गए हैं। नई कार्यकारिणी में लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। वहीं आशीष अग्रवाल को दूसरी बार मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका को वेनेजुएला की चेतावनी: 5,000 रूसी मिसाइलें तैनात

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने घोषणा की है कि उनके देश ने रूस से मिली 5,000 इग्ला-एस मिसाइलों को तैनात कर दिया है, ताकि बाहरी खतरे से निपटा जा सके। एक टीवी प्रसारण में मादुरो ने कहा कि ये मिसाइलें देश की आजादी और शांति की रक्षा के लिए हैं और वेनेजुएला अपनी मातृभूमि की हर इंच जमीन की सुरक्षा करेगा। उन्होंने अमेरिका पर ‘साम्राज्यवादी दबदबे’ की कोशिश का आरोप लगाया। हाल ही में अमेरिकी नौसैनिक जहाजों की तैनाती और वेनेजुएला की नावों को निशाना बनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका का दावा है कि ये नावें ड्रग्स तस्करी में शामिल थीं, जबकि वेनेजुएला इसे संप्रभुता पर हमला बता रहा है। मिसाइलों की तैनाती को मादुरो ने सैन्य तैयारियों का स्पष्ट संदेश कहा है।

ट्रम्प बोले - यूक्रेन वॉर खत्म करने के लिए पुतिन को मना सकते हैं शी जिनपिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिए हैं कि वे आने वाली APEC समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर बातचीत करेंगे। ट्रम्प का मानना है कि शी जिनपिंग का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर महत्वपूर्ण असर है और उनके माध्यम से युद्धविराम की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं। यह मुलाकात दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अगले हफ्ते होने वाली है। ट्रम्प ने कहा कि इस चर्चा का केंद्र केवल युद्ध नहीं होगा, बल्कि ट्रेड से जुड़े मुद्दे भी अहम रहेंगे, जिनमें रेयर मिनरल्स, सोयाबीन और कृषि उत्पादों का सौदा शामिल है। इसके साथ ही परमाणु हथियारों और सामरिक स्थिरता पर भी बातचीत संभव है। ट्रम्प ने शी जिनपिंग की सराहना करते हुए उन्हें एक मजबूत और प्रभावशाली वैश्विक नेता बताया, जो दुनिया के सबसे बड़े देश का नेतृत्व करते हैं।

न्यूजीलैंड में तूफानी हवाओं का कहर, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

न्यूजीलैंड इस समय भारी मौसमीय उथल-पुथल का सामना कर रहा है। गुरुवार को तेज हवाओं और खराब मौसम के कारण देशभर में 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च जैसे प्रमुख शहरों में हालात सबसे अधिक गंभीर रहे, जहां बिजली गुल होने से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में ‘रेड वॉर्निंग’ जारी करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। तेज हवाओं के चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा, वहीं शिक्षकों, डॉक्टरों और नर्सों की यूनियनों द्वारा प्रस्तावित संयुक्त हड़ताल का असर भी कम हो गया। ऑकलैंड और हैमिल्टन में हालांकि हजारों लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए। सरकार ने अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा है, लेकिन लोगों को सलाह दी गई है कि वे केवल अत्यंत जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल जाएं। मौसम में सुधार तक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी हैं।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सहमति के संकेत, 50% की जगह 15% टैरिफ का प्रस्ताव

भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से लंबित ट्रेड डील अब अंतिम चरण में पहुंचती दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत कुछ चुनिंदा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले टैरिफ को 50% से घटाकर करीब 15% करने पर विचार कर रहा है। बातचीत के केंद्र में ऊर्जा और कृषि क्षेत्र हैं, जहां दोनों देशों के बीच समझौते की संभावनाएं मजबूत हुई हैं। अमेरिका को उम्मीद है कि भारत धीरे-धीरे रूसी कच्चे तेल पर निर्भरता कम करेगा और इसके बदले अमेरिकी एथेनॉल और नॉन-जीएम मक्का को अधिक अवसर देगा। वहीं भारत का तर्क है कि तेजी से बढ़ रहे पोल्ट्री, डेयरी और एथेनॉल सेक्टर की मांग को पूरा करने में अमेरिकी उत्पाद मददगार साबित हो सकते हैं और इससे किसानों के हित प्रभावित नहीं होंगे। वर्तमान में भारत सालाना लगभग 5 लाख टन मक्का अमेरिका से आयात करता है। अगर डील पक्की हुई तो दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी और मजबूत हो सकती है।

कर्नाटक में वोटर लिस्ट घोटाला: नाम हटाने के बदले 80 रुपए, SIT की जांच में बड़ा खुलासा

कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित तौर पर वोटरों के नाम फर्जी तरीके से हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। SIT की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि एक डेटा सेंटर ऑपरेटर को हर मतदाता का नाम हटाने के लिए 80 रुपए का भुगतान किया गया था। दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच 6,018 एप्लिकेशन जमा हुए, जिनमें से सिर्फ 24 ही सही पाए गए। बाकी सभी आवेदन जानबूझकर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश का हिस्सा थे। पुलिस ने कलबुर्गी स्थित एक डेटा सेंटर की पहचान भी की है, जहां से ये फर्जी आवेदन भेजे गए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सितंबर में इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। अब SIT की रिपोर्ट ने इन आरोपों को मजबूती दी है। मामले में भाजपा नेता सुभाष गुट्टेदार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है। जांच अभी जारी है।

दक्षिण भारत में बारिश का कहर: स्कूल-बंद, फसलें बर्बाद और साइक्लोन अलर्ट

दक्षिण भारत इन दिनों पूर्वोत्तर मानसून की तेज बरसात से जूझ रहा है। तमिलनाडु और केरल में लगातार हो रही भारी वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे खेतों में खड़ी धान की फसलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। तमिलनाडु में करीब 16 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि डूबने से 30% से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए चेन्नई सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जबकि मौसम विभाग ने चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया है। केरल के पहाड़ी इलाकों में भी तेज बारिश और हवाओं का खतरा बढ़ गया है। वहीं आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पानी सड़कों पर भर गया है और छह जिलों में रेड अलर्ट लागू है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, जिससे सर्दी और तेज हो गई है।

पूर्व DGP के बेटे की मौत का मामला CBI को देने की तैयारी, SIT ने संभाली जांच

पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत का मामला अब और हाईप्रोफाइल हो गया है। जांच को लेकर उठ रहे सवालों के बीच हरियाणा सरकार ने इसे CBI को सौंपने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। हालांकि अभी केंद्र से इस पर औपचारिक स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन राज्य स्तर पर SIT ने जांच की औपचारिक जिम्मेदारी संभाल ली है। मामले में पूर्व Punjab DGP मुस्तफा के साथ उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधू आरोपी बनाए गए हैं। मुस्तफा ने कहा है कि 25 अक्टूबर को मलेरकोटला स्थित आवास पर प्रेयर मीट के बाद वे SIT के सामने पेश होकर सभी सवालों का जवाब देंगे और जांच में सहयोग करेंगे। वहीं, शिकायतकर्ता शमशुद्दीन ने SIT पर अविश्वास जताते हुए CBI जांच की मांग दोहराई है।

खबरें काम की अंता उपचुनाव बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी डोनाल्ड ट्रम्प मौसम पूर्वानुमान SIT CBI CJI Punjab DGP top news
Advertisment