/sootr/media/media_files/2025/10/23/anta-bypoll-2025-10-23-17-31-04.jpg)
Photograph: (the sootr)
Baran. राजस्थान के बारां की अंता विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां अब लगातार तेज हो रही हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक 21 प्रत्याशियों ने 32 नामांकन भरे हैं। मुख्य मुकाबला निर्दलीय नरेश मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और बीजेपी कैंडिडेट मोरपाल सुमन के बीच होना तय है।
जेल में सजा काट रहे अंता के EX MLA कंवरलाल मीणा टॉयलेट में फिसले, स्पाइन में लगी चोट
दीपावली गई, अब जमेगी बिसात
दीपावली का त्योहार भी खत्म हो गया है। ऐसे में राजनीतिक दल अब जोर-शोर से चुनाव के प्रचार-प्रसार में और मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रिझाने की जुगत में जुट गए हैं। वहीं सोशल मीडिया के जमाने में तरह-तरह की रील्स और वीडियो बनाकर मतदाताओं को आकर्षित करने का काम भी प्रत्याशी और उनके समर्थक कर रहे हैं।
भाजपा के बागी पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने अंता उपचुनाव में भरा नामांकन, पार्टी पर उपेक्षा का आरोप
नरेश ने झोली फैलाकर मांगे वोट
कांग्रेस से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे नरेश मीणा ने चुनाव में प्रचार के दौरान मतदाताओं के सामने झोली फैला दी। उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में मदद करने की मांग की। मीणा ने कहा कि एक बार अंता की जनता उन्हें सेवा का मौका दे। इस तरह से मतदान की अपील अपने समर्थन में नरेश मीणा ने मतदाताओं से की।
अंता उपचुनाव : दीपावली के बाद भाजपा नेता हो जाएंगे सक्रिय, पंचायतों को संभालेंगे कई मंत्री
अपना रहे हर तरह के हथकंडे
नरेश मीणा के समर्थन में एक बहरूपिया भी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों का मनोरंजन करते हुए मतदाताओं से वोट की अपील कर रहा है। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तरह के हथकंडे अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव को फतह करने के लिए अपना रहे हैं।
भाया के समर्थन में मेहंदी लगाकर अपील
कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया लगातार पांचवा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में उनकी समर्थक महिलाओं ने मतदाताओं से वोट की अपील हाथों में मेहंदी लगाकर की है। हाथों में महिलाओं ने मेहंदी से लिखवाया है कि कहो दिल से, भाया फिर से। इस तरह से हर प्रत्याशी अपने समर्थन में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रचार का अनोखा तरीका अपना रहा है।
अंता उपचुनाव लड़ने के लिए सरकारी डॉक्टर ने मांगा वीआरएस, सरकार ने मना किया तो ले ली कोर्ट की शरण
इन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
कांग्रेस के सिंबल पर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया, भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर मोरपाल सुमन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा और उनकी पत्नी सुनीता मीणा, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रामपाल मेघवाल ने बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है।
अंता उपचुनाव : सियासी संग्राम में कमजोर-निराश नजर आ रहे नरेश मीणा, बोले-भाया के सामने मैं फीका
अन्य प्रत्याशियों में ये भी
अन्य प्रत्यशियों में धर्मवीर संतोष सुमन, राजपाल सिंह शेखावत, नरोत्तम पारीक, बंसीलाल, योगेश कुमार शर्मा ब्राह्मण, नौशाद, बिलाल खान, अभय दास जांगिड़, मंजूर आलम, नरेश, जमील अहमद, पुखराज, पंकज कुमार और दिलदार ने अपना भाग्य आजमाने के लिए अंता उपचुनाव में आवेदन करके ताल ठोकी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us