Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, जापान को पछाड़ कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। वहीं, कोरोना फिर से डराने लगा है और इससे 2 दिन में 2 मौतें हो चुकीं हैं। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-25-may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मन की बात में पीएम मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर खास जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के बदलते संकल्प और साहस की तस्वीर है, जिसने पूरे देश को देशभक्ति से रंग दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय सेना की बहादुरी की प्रशंसा की और आतंकवाद के खिलाफ कड़े प्रहार का जिक्र किया। उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन की तस्वीरें साझा कीं। विशेष रूप से PoK में गुलपुर, अब्बास कैंप (कोटली) और भिंबर के बरनाला कैंप को भारतीय सेना ने नष्ट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह देश की ताकत और एकजुटता का परिचायक है। 

लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला, वायरल हुई थी महिला संग फोटो-वीडियो

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है। यह फैसला सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव के एक महिला के साथ वायरल हुए फोटो और वीडियो के बाद लिया गया। लालू यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि तेजप्रताप की हरकतें पार्टी के आदर्शों और परिवार के संस्कारों के खिलाफ हैं। उन्होंने तेजप्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की भी घोषणा की। लालू प्रसाद ने लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जापान को पछाड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, नीति आयोग ने दी जानकारी

भारत ने आर्थिक क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है और विश्व की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने का गौरव हासिल किया है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने एक कार्यक्रम में इस बड़ी खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भारत ने जापान को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है और अब भारत अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद चौथे स्थान पर है। यह उपलब्धि भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति और विकास का स्पष्ट संकेत है। नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीवीआर सुब्रमण्यन ने कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति इस समय काफी मजबूत है। आईएमएफ के आंकड़ों के अनुसार, भारत की इकॉनमी अब लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर (4,000 बिलियन डॉलर) की है। सुब्रमण्यन ने यह भी कहा कि अगर भारत अपनी नीतियों और योजनाओं पर काम करना जारी रखता है तो वह अगले 2.5 से 3 साल में जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

देश में कोरोना से 2 दिन में 2 मौतें, 27 नए केस दर्ज; एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से दो दिन में दो लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग और महाराष्ट्र के ठाणे में 21 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हुई। शनिवार को 27 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें महाराष्ट्र के ठाणे से 8, राजस्थान-कर्नाटक से 5, उत्तराखंड-हरियाणा से 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर से 2 और उत्तर प्रदेश के नोएडा से 1 मामला शामिल है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 363 पहुंच गई है। कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को एक समीक्षा बैठक की, जिसमें ICMR, DGHS और NCDC के अधिकारी शामिल हुए। अधिकांश मरीज हल्के लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।

Weather Forecast : दिल्ली, यूपी, राजस्थान में फिर बढ़ेगी गर्मी; महाराष्ट्र, केरल में भारी बारिश का अलर्ट

भारत के विभिन्न हिस्सों में 26 मई 2025 को मौसम में विविधता देखने को मिलेगी। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान में वृद्धि होगी, जबकि महाराष्ट्र और केरल में भारी बारिश की संभावना है। उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है, और हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। मध्य प्रदेश में 26 मई को मौसम मिलाजुला रहेगा। राज्य के कई हिस्सों में गर्मी के बीच हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खंडवा में महिला की गैंगरेप के बाद दर्दनाक मौत, आरोपी परिचित

खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 45 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई। महिला को बेहोशी की हालत में पड़ोसी के घर के आंगन में पाया गया, जहां उसकी तेज रक्तस्राव हो रही थी और बच्चेदानी बाहर निकली हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि उसके निजी अंगों में गंभीर चोटें थीं, जिससे यह साफ है कि दरिंदों ने अत्याचार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला के परिचित थे, जो एक शादी समारोह में साथ थे। घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह जीवन रक्षा नहीं कर सकी। पुलिस ने आरोपी हरि और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के दो बच्चे हैं। स्थानीय चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला ने होश आने पर भी अपने साथ हुई दरिंदगी की बात कही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

झीरम घाटी हमले में निशाने पर थे नंदकुमार पटेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने 2013 में हुए झीरम घाटी हमले को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि यह हमला महज एक नक्सली घटना नहीं थी, बल्कि तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल की हत्या के लिए रचा गया सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र था। हमले का मकसद कांग्रेस को 2013 के विधानसभा चुनाव में कमजोर करना था। इसके लिए नंदकुमार पटेल को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एक्सप्रेस-वे पर यौन संबंध बनाने वाला भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के जनपद प्रतिनिधि और भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर राजनीतिक और प्रशासनिक संकट बन गया है। वायरल वीडियो में धाकड़ को एक महिला के साथ एक्सप्रेस-वे पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, साथ ही एक और वीडियो में वे महिला के साथ नृत्य करते भी नजर आए। इस घटना के बाद पुलिस ने धाकड़ को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ताकतवर होना ही देश का एकमात्र विकल्प

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत के सामने शक्तिशाली बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने और भारतीय सेना को ऐसी ताकत देने की अपील की, ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और कोई भी उसे हरा न पाए। भागवत ने जोर देते हुए कहा कि शक्ति और धर्म को साथ-साथ जोड़ा जाना चाहिए, और हमें सद्गुण और शक्ति दोनों की पूजा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि, औद्योगिक और वैज्ञानिक क्रांतियां खत्म हो चुकी हैं, अब दुनिया को धार्मिक क्रांति की जरूरत है, जिसका नेतृत्व भारत को करना होगा। यह बयान उन्होंने RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद एक इंटरव्यू में दिया था। भागवत ने देश की सेना, अर्थव्यवस्था, हिंदू समाज और धर्म पर भी अपने विचार साझा किए।

'अदिति' नाम की महिला के कहने पर BSF-नेवी की फोटो भेजने वाला सहदेव गिरफ्तार

गुजरात ATS ने कच्छ के लखपत तालुका से सहदेव सिंह गोहिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान को भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में है। सहदेव, जो स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी था, कथित रूप से बीएसएफ और नेवी की वर्तमान सैन्य इकाइयों की फोटो-वीडियो वॉट्सएप पर पाकिस्तानी एजेंट को भेजता था। जून 2023 में एक महिला ने खुद को 'अदिति भारद्वाज' बताते हुए उसे संपर्क किया था और पहली बार संवेदनशील जानकारी भेजने पर 40 हजार रुपए का भुगतान भी किया गया। गुजरात ATS के एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि सहदेव पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था और उसने सेना से जुड़ी विभिन्न सूचनाएं दीं। इससे पहले जुलाई 2023 में भी ATS ने इसी नाम से जुड़ी एक महिला के लिए जासूसी के आरोप में एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया था। जांच अभी जारी है।

केरल तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप डूबा, 24 क्रू मेंबर्स सुरक्षित बचाए गए

केरल के कोच्चि तट से 38 समुद्री मील दूर लाइबेरिया के कार्गो शिप MSC एल्सा 3 के डूबने की घटना सामने आई है। शिप पर सवार सभी 24 क्रू मेंबर्स को इंडियन कोस्ट गार्ड और नेवी ने सुरक्षित बचा लिया। इस शिप पर 640 कंटेनर्स लदे थे, जिनमें कैल्शियम कार्बाइड, डीजल, फर्नेस ऑयल जैसे खतरनाक केमिकल्स थे। यह जहाज 23 मई को विझिनजाम पोर्ट से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे शिप के झुकने की जानकारी मिली, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पहले 21 क्रू मेंबर्स को बचाया गया, जबकि तीन वरिष्ठ अधिकारी शिप पर ही शिप को बचाने की कोशिश कर रहे थे। नेवी के INS सुजाता जहाज ने बाकी तीनों को भी बचा लिया। फिलहाल शिप के झुकने का कारण पता नहीं चल पाया है।

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, 23 जून को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 19 जून को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 जून को होगी। चुनाव अधिसूचना 26 मई को जारी की जाएगी। इसके बाद 2 जून तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 जून तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। यह प्रक्रिया निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। चार राज्यों की ये पांच विधानसभा सीटें उपचुनाव के तहत आने वाली हैं, जिनके नतीजे आने वाले महीनों की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों और मतदाताओं से चुनावी नियमों का पालन करने की अपील की है।

कराची-क्वेटा हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला, मारे गए 32 सैनिक

पाकिस्तान में कराची-क्वेटा राजमार्ग के पास सेना के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें 32 सैनिक शहीद हो गए और कई अन्य घायल हुए हैं। हमला एक खड़ी कार में लगे विस्फोटक उपकरण से हुआ, जिसने काफिले के तीन वाहनों को निशाना बनाया। इस काफिले में आठ वाहन शामिल थे, जिनमें एक बस भी थी जो सैनिकों के परिवारों को ले जा रही थी। यह घटना सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है क्योंकि पहले ये हमले ज्यादातर दूरदराज के इलाकों में होते थे, लेकिन अब बड़े शहरों तक फैल गए हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या गंभीर होती जा रही है और यह हमला इसी की बानगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला खासकर सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

रूस का आरोप- यूक्रेन ने पुतिन को मारने की कोशिश की, रूसी सेना ने ड्रोन हमले को रोका

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलिकॉप्टर पर हमला करने की कोशिश की। रूसी वायु सेना के मेजर जनरल यूरी डैशकिन ने बताया कि 20 मई को पुतिन के कुर्स्क दौरे के दौरान यूक्रेनी एयरफोर्स ने 46 ड्रोन से हमला किया। हालांकि, रूसी सेना ने सभी ड्रोन को मार गिराकर पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित की। कुर्स्क वह इलाका है जहां पिछले साल अगस्त में यूक्रेन ने अचानक हमला कर 1100 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया था। पुतिन ने इस क्षेत्र का दौरा करते हुए वहां बारूदी सुरंगें हटाने और सैनिक भेजने का आदेश दिया। वहीं, यूक्रेन का दावा है कि उसकी सेना अब भी उस इलाके में सक्रिय है और रूस के खिलाफ अभियान चला रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुर्स्क और बेलगोरोड में अपनी सेनाओं की सक्रियता की पुष्टि की है।

ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, केरल से आया धमकी भरा ईमेल, अलर्ट मोड पर पुलिस

भारत की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल को लेकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केरल से मिले धमकी भरे ईमेल में ताजमहल को विस्फोटक RDX से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। इस गंभीर सूचना ने आगरा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया। इस गंभीर सूचना के बाद आगरा पुलिस, CISF, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉइड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल परिसर में करीब तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, तलाशी में कोई संदिग्ध या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इस घटना ने फिर से देशभर में ताजमहल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 

top news | top news today | मानसून | खबरें काम की | काम की खबर

काम की खबर खबरें काम की ऑपरेशन सिंदूर मन की बात रूस ताजमहल मानसून मौसम पीएम मोदी जापान top news today top news