/sootr/media/media_files/2025/07/27/thesootr-top-news-27-july-2025-07-27-21-31-42.jpg)
Photograph: (The Sootr)
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 29 घायल
रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। हादसा मंदिर पहुंचने के लिए 25 सीढ़ियां बाकी रहते वक्त हुआ। चश्मदीद के मुताबिक, कुछ लोग वहां लगे तार को पकड़कर आगे बढ़े थे, जिससे करंट आने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस ने करंट फैलने की बात को अफवाह बताया। घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और इलाज जारी है।
ट्रम्प का दावा: थाईलैंड और कंबोडिया सीजफायर के लिए माने
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को दावा किया कि थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं ने सीजफायर पर सहमति दे दी है। ट्रम्प ने इसे भारत-पाकिस्तान संघर्ष की याद बताते हुए कहा कि इस संघर्ष को अमेरिका ने सफलतापूर्वक रोका था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि तीन दिन से चल रहे सीमा विवाद के बीच उन्होंने दोनों देशों से सीधे बात की और स्पष्ट किया कि यदि संघर्ष जारी रहा तो अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा। ट्रम्प ने बताया कि कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट और थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई से अलग-अलग बात की। थाई प्रधानमंत्री फुमथम ने ट्रम्प को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीजफायर के लिए कंबोडिया का भी गंभीर होना जरूरी है।
मौसम पूर्वानुमान (28 जुलाई): एमपी में भारी बारिश का अलर्ट; गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश और तूफानी हवाएं
IMD मौसम पूर्वानुमानः भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 28 जुलाई 2025 को देशभर में अलग-अलग जगहों पर मौसम की स्थितियां अलग-अलग रहेंगी। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर तापमान में वृद्धि और आर्द्रता के कारण गर्मी का असर रहेगा। मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर भारत, पश्चिम भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत तक, विभिन्न राज्यों में मौसम के हालात बदलते रहेंगे। जानिए इन क्षेत्रों का विस्तार से मौसम पूर्वानुमान, तापमान, आर्द्रता, और हवा की गति के बारे में। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लाड़ली बहना योजना: राखी पर 4300 करोड़ का कर्ज लेकर एमपी सरकार बांटेगी बहनों को 250 रुपए
रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (cm mohan yadav) ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की है। यह कदम मध्य प्रदेश सरकार (MP Goverment) के लिए आर्थिक दृष्टिकोन से जरूरी है, क्योंकि इसे पूरा करने के लिए सरकार को 4300 करोड़ रुपए का कर्ज लेना पड़ रहा है। इस कर्ज के माध्यम से, सरकार न केवल इन अतिरिक्त राशि का भुगतान करेगी, बल्कि राज्य के कर्ज का कुल आंकड़ा भी एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उद्धव के जन्मदिन पर 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे रविवार को 6 साल बाद उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उद्धव को जन्मदिन की बधाई दी और बुके भेंट करते हुए गले लगाया। राज का यह दौरा 2019 में हुआ था, जब उन्होंने उद्धव के परिवार को अपने बेटे अमित की शादी में आमंत्रित किया था। हालांकि, औपचारिक रूप से वे 2012 में मातोश्री आए थे, जब बालासाहेब ठाकरे बीमार थे। 5 जुलाई को 20 साल बाद दोनों एक मंच पर मुंबई के वर्ली डोम में एक रैली में नजर आए थे, जहां उन्होंने भविष्य में साथ मिलकर राजनीति करने के संकेत दिए थे। इस मुलाकात से दोनों नेताओं के रिश्तों में सुधार की संभावना जताई जा रही है।
अमेरिका में बोइंग 737 विमान में आग, लैंडिंग गियर फेल, 173 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिससे विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। यह फ्लाइट मियामी जा रही थी और घटना अमेरिकी समयानुसार दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2.15 बजे) हुई। विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में छह लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। FAA और एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इसी कंपनी का विमान, बोइंग 787-8, 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुआ था, जिसमें 270 लोगों की जान गई थी।
देशभर के स्कूलों में लागू होगा आयुष्मान स्कूल मिशन, 26 करोड़ स्कूली बच्चों की होगी जांच, सफल रहा है ट्रायल
देश के स्कूलों में बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत को लेकर सरकार ने एक नया कदम उठाया है। आयुष्मान स्कूल मिशन (Ayushman School Mission) के तहत, अब हर सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस मिशन का उद्देश्य बच्चों की सेहत के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समय पर काउंसलिंग और उपचार सुनिश्चित करना है। आयुष्मान स्कूल मिशन स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने व उन्हें समय पर सहीं उपचार प्रदान करने के लिए बनाई गई योजना है। इसकी शुरुआत 2018 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर से की गई थी। इस योजना में बच्चों के स्वास्थ्य की मानिटरिंग, पोषण आहार, मानसिक स्वास्थ्य की जांच, स्वच्छता जागरुकता जैसे विषय शामिल किए गए है। स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चें का इस योजना में सालाना रिपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा, जिसमें हर बार की जांच का रिकॉर्ड भी मैंटेन किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झालावाड़ स्कूल हादसा: सरकार का बड़ा एक्शन, जिला शिक्षा अधिकारी समेत पांच बड़े अफसर निलंबित
राजस्थान में झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल के भवन की छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी समेत पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। यह कदम जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया है। यह हादसा दो दिन पहले हुआ था। इसमें सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि 28 बच्चे घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद स्कूल भवनों की जर्जर हालत को लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। सरकार ने इस मामले में जांच कमेटी भी गठित की थी। जांच के बाद जिन अधिकारियों को निलंबित किया है, उनमें झालावाड़ की प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर लुहार, मनोहरथाना के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनपसर प्रभुलाल कारपेंटर, समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता तथा तत्कालीन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा शामिल हैं। मनोहरथाना के कनिष्ठ अभियंता, जो संविदा पर कार्यरत हैं, की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का इंदिरा गांधी पर हमला, संविधान के बहाने उठाए सवाल
झुंझुनूं में एक सम्मान कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला बोला। उन्होंने इंदिरा गांधी को बड़े घर की सदस्य बताते हुए कहा कि अक्सर बड़े घर के लोग अपनी इच्छा को सबसे ऊपर मानते हैं। यही मानसिकता इंदिरा गांधी की थी। बागड़े का कहना था कि इंदिरा ने न तो कभी अपने पिता पंडित नेहरू की बात मानी और ना ही अपने पति फिरोज खान की। उन्होंने यह सवाल उठाया कि जब इंदिरा गांधी ने अपने परिजनों की बात नहीं मानी, तो वह संविधान को कैसे मान सकती थीं? राज्यपाल बागड़े ने अपने भाषण में फिरोज गांधी को फिरोज खान बताया है, जबकि वे गांधी थे और पारसी समुदाय से आते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
धर्मांतरण पर नया कानून बनाएगी सरकार, अगले सत्र में विधानसभा में पेश होगा विधेयक
छत्तीसगढ़ में आय दिन किसी न किसी जगह से धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं। इसी बीच साय सरकार धर्मांतरण पर नया कानून लाने जा रही है। शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए कानून का ड्राफ्ट तैयार होने की जानकारी दी। सीएम ने बताया कि इसे विधानसभा के अगले सत्र में पटल पर रखा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मामले में 6 आरोपियों की जमानत खारिज, CBI की सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SRIMSR) से जुड़े रिश्वतकांड में रायपुर की CBI विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 55 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इनमें तीन डॉक्टर डॉ. मंजप्पा सीएन, डॉ. चैत्रा एमएस, और डॉ. अशोक शेलके के साथ अतुल कुमार तिवारी, सथीशा ए, और रविचंद्र के. शामिल हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त 2025 को होगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इन आरोपियों को मेडिकल कॉलेज को फर्जी तरीके से मान्यता दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हरदा में करणी सेना की पिटाई का मामला, सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटाया
MP के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज पर सख्त कदम उठाया है। सीएम ने ASP, SDM और SDOP को हटा दिया है। साथ ही, कोतवाली टीआई और ट्रैफिक टीआई को नर्मदापुरम आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया है। मुख्यमंत्री ने हरदा के ASP, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। सीएम के आदेश पर हरदा ASP रामदास प्रजापति को पुलिस हेडक्वार्टर्स, भोपाल में अटैच किया गया है। इसके अलावा SDOP हरदा अर्चना शर्मा को भी पुलिस हेडक्वार्टर्स, भोपाल भेजा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मन की बात में पीएम मोदी ने की शुभांशु शुक्ला की सराहना
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के धरती पर उतरने का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे ही शुभांशु धरती पर वापस आए, लोग खुशी से उछल पड़े और हर दिल में गर्व की लहर दौड़ गई। पीएम ने बताया कि इससे बच्चों में स्पेस साइंस के प्रति नई जिज्ञासा उत्पन्न हुई है, और अब वे भी कह रहे हैं कि हम भी स्पेस में जाएंगे और स्पेस साइंटिस्ट बनेंगे। उन्होंने अगस्त 2023 में चंद्रयान की सफल लैंडिंग का भी उल्लेख किया, जिससे देश में नया उत्साह बना। इसके अलावा, पीएम ने बताया कि यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के रूप में शामिल किया है, जिनमें महाराष्ट्र के 11 किले और तमिलनाडु का एक किला शामिल हैं।
तेलंगाना के नागरकुरनूल में फूड पॉइजनिंग, 64 छात्राएं अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक सरकारी बालिका आवासीय स्कूल की 64 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, छात्राओं में उल्टी, दस्त और पेट दर्द के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इन छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का कारण हॉस्टल का खाना बताया जा रहा है। इलाज के बाद 50 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी का इलाज जारी है। इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि फूड पॉइजनिंग का कारण क्या था।
तुर्किये ने GAZAP और NEB-2 घोस्ट बम का किया सफल परीक्षण
तुर्किये ने अपने सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम GAZAP और NEB-2 घोस्ट का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 26-27 जुलाई को इस्तांबुल में आयोजित 17वें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री फेयर (IDEF) 2025 के दौरान हुआ। इन बमों का वजन 970 किलोग्राम (लगभग 2,000 पाउंड) है और इन्हें तुर्किये के रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान और विकास केंद्र ने डिजाइन किया है। GAZAP बम थर्मोबैरिक वारहेड से लैस है, जो विस्फोट के बाद सैकड़ों वर्ग मीटर के क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इन बमों में 10 हजार विशेष कण होते हैं, जो 10.6 कण प्रति वर्ग मीटर की दर से फैलते हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सभी परीक्षण सफल रहे हैं और ये बम अब उपयोग के लिए तैयार हैं। इन बमों को F-16 फाइटर जेट से गिराया जा सकता है।
इजराइल ने गाजा में पहली बार मानवीय सहायता भेजी, हवाई जहाज से खाद्य सामग्री गिराई
इजराइल ने रविवार को गाजा में पहली बार मानवीय सहायता भेजी। इजराइली सेना IDF ने आटा, चीनी, दवाई और रेडीमेड फूड के पैकेट हवाई मार्ग से गाजा में गिराए। यह कदम अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से उठाया गया है। इजराइल ने गाजा के कुछ हिस्सों में सीजफायर की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र (UN) के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए ताकि सहायता पहुंचाई जा सके। मार्च से मई तक इजराइल ने गाजा में बाहरी सहायता पर रोक लगाई थी। अब इजराइल ने कहा कि वह UN की सहायता वितरण में कोई रुकावट नहीं डाल रहा है। गाजा में इजराइल-हमास जंग के दौरान अब तक 124 लोग भूख से मारे गए हैं, जिनमें 81 बच्चे शामिल हैं।
रूस ने यूक्रेन पर दागीं 200 ड्रोन और 30 मिसाइलें, पांच लोगों की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच शनिवार रात ड्रोन हमले हुए, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने 200 से ज्यादा ड्रोन और 30 मिसाइलों से हमला किया, जिनमें से अधिकांश हमले ड्नीप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में हुए, जहां तीन लोग मारे गए। रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद एक कार में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में दो गांवों पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि उनकी सेना धीरे-धीरे सुमी क्षेत्र से रूसी सेना को खदेड़ रही है और किंद्रातिव्का गांव को रूसी कब्जे से मुक्त कर लिया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
खबरें काम की | top news