/sootr/media/media_files/2025/09/29/thesootr-top-news-29-september-2025-09-29-20-22-32.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी : ABVP कार्यकर्ता के बयान पर कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
मध्यप्रदेश के एक न्यूज चैनल पर 28 सितंबर को चल रही लद्दाख हिंसा पर बहस के दौरान भाजपा के पूर्व ABVP नेता (ABVP leader) प्रिंटू महादेव ने कहा कि "राहुल गांधी को सीने में गोली मारी जाएगी"। इस बयान ने पूरे राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मचा दी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर इस धमकी पर गहरी चिंता जताई है। वेणुगोपाल का कहना है कि यह बयान किसी छोटे स्तर के पदाधिकारी की लापरवाही नहीं है, बल्कि यह एक जानबूझकर फैलाया गया नफरत का परिणाम है, जो विपक्षी नेताओं के लिए असुरक्षा का कारण बन सकता है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी की प्रस्तावना लिखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी "आई एम जॉर्जिया - माय रूट्स, माय प्रिंसिपल्स" के भारतीय संस्करण के लिए प्रस्तावना लिखी है। मोदी ने मेलोनी को एक "देशभक्त और बेहतरीन समकालीन नेता" बताते हुए उनकी निजी और राजनीतिक यात्रा को भारतवासियों के लिए प्रेरणादायक कहा। मोदी ने इस किताब को मेलोनी की "मन की बात" जैसा बताया, जो उनके विचारों और जीवन के सिद्धांतों का प्रतिबिंब है। मोदी के लिए यह गर्व की बात है कि उन्होंने इस किताब की प्रस्तावना लिखी, जिसे वे सम्मान, प्रशंसा और दोस्ती की भावना के साथ कर रहे हैं। यह किताब भारत में जल्द ही रूपा पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
PM मोदी RSS के 100 साल पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के मौके पर बुधवार को नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम में डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। RSS गुरुवार को अपने 100 वर्ष पूरे करेगा, और इस अवसर पर मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में संघ के कार्यकर्ताओं की निस्वार्थ सेवा और अनुशासन की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि RSS के स्वयंसेवकों का हर कदम राष्ट्र के कल्याण के लिए होता है। यह आयोजन संघ के ऐतिहासिक योगदान को मान्यता देने के रूप में महत्वपूर्ण है।
यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर विचार कर रहा है अमेरिका
top news : अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है, जिनकी रेंज 2,500 किमी है, जिससे यूक्रेन रूस की राजधानी मॉस्को को भी निशाना बना सकता है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सौदे पर अंतिम फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लेंगे। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में UN महासभा के दौरान, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलों की मांग की थी, यह उम्मीद जताते हुए कि ये मिसाइलें रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर कर सकती हैं। यदि यह सौदा होता है, तो यूक्रेन को रूस के खिलाफ एक नई ताकत मिल सकती है।
मौसम पूर्वानुमान (30 सितंबर) : गुजरात-कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, MP में होगी हल्की बरसात
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान ( Weather forecast) के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कोंकण, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही कई स्थानों पर तेज हवा और उमस भरी गर्मी का सामना भी किया जा सकता है। IMD ने इस दिन के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है, और तापमान में बदलाव के साथ-साथ बारिश और आंधी की स्थिति भी बन सकती है। हम आपको देश के प्रमुख शहरों के मौसम की स्थिति से अपडेट करेंगे। मध्यप्रदेश में 30 सितंबर का मौसम कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का रहेगा। राजधानी भोपाल में उमस और हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर में भी हल्की बारिश की संभावना है, जबकि ग्वालियर और जबलपुर में तापमान में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश और उमस बनी रहेगी। IMD के अनुसार, मध्यप्रदेश में बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान : गबन-घोटालों में 131 करोड़ फंसे, दागी अफसरों से वसूली में छूट रहा पसीना
राजस्थान में जनसेवा के विभाग ही भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं। लोगों की सेवा के बजाय अधिकारी-कर्मचारी सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। विभिन्न सरकारी विभागों में 750 शिकायतें गबन और सरकारी खजाने के दुरुपयोग की सामने आई है। इनमें 131 करोड़ रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगाई गई है। कुछ मामलों में सरकार ने वसूली कर ली, लेकिन अभी भी सैकड़ों मामलों में दोषी अधिकारी व कर्मचारियों से रिकवरी नहीं हो पाई है। बड़ी संख्या में मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसके चलते सरकार भी गबन राशि नहीं ले पा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
CGPSC घोटाला: CBI ने दाखिल किया 2000 पन्नों का सप्लीमेंट्री चालान, सामने आया मास्टरमाइंड का नाम
CGPSC Scam CBI charge sheet:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने स्पेशल कोर्ट में पहला सप्लीमेंट्री चालान पेश कर दिया है। लगभग 2000 पन्नों के इस चालान में घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे किए गए हैं। इसमें कई नए तथ्यों और साक्ष्यों के साथ गवाहों के बयान भी शामिल किए गए हैं। CBI ने बताया कि टामन सिंह सोनवानी इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड है, जबकि आरती वासनिक, जनक राम ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आडील समेत कई अन्य लोगों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Ladli Behna Awas yojana : एमपी में 5 लाख लाड़ली बहना की लिस्ट जारी, मिलेगा पक्का घर
खबरें काम कीः मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के लिए प्रदेश की सीएम मोहन यादव सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस योजना से जुड़ी महिलाओं को लाड़ली बहना आवास योजना के तहत आवास दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने ऐसी 5 लाख महिलाओं की सूची जारी कर दी है। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा, आवेदन कैसे करें, अपना नाम कैसे चेक करें और कैसे नाम जोड़वाएं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लेह हिंसा के बाद लद्दाख में टूरिज्म पर असर, कर्फ्यू के कारण बुकिंग्स रद्द
लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से लद्दाख में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है। कर्फ्यू के कारण पर्यटक बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और टूरिज्म बुकिंग्स रद्द हो रही हैं। होटल संचालकों का कहना है कि वे पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर हैं, और कर्फ्यू उनकी आय को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें कई गाड़ियों और इमारतों को नुकसान पहुंचा। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 4 लोगों की मौत हुई और 90 लोग घायल हुए। इसके बाद प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया। इस मामले में सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेज दिया गया है, जिससे क्षेत्र में और तनाव बढ़ गया है।
PoK में पाक सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, सेना के काफिले पर पथराव
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। अवामी एक्शन कमेटी (AAC) की अपील पर सोमवार को पूरे इलाके में व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गईं और लोग महंगाई, बेरोजगारी और पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर पथराव किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कोटली में निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ "हम तुम्हारी मौत हैं" जैसे नारे लगाए, जो विरोध की तीव्रता को दर्शाते हैं। यह घटनाएं PoK में बढ़ते असंतोष और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गहरे आक्रोश को उजागर करती हैं।
मोदी के ऑपरेशन सिंदूर बयान पर आसिफ ने कहा, मोदी शांति की संभावनाओं को खत्म कर रहे हैं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एशिया कप में भारत की जीत को "ऑपरेशन सिंदूर" कहे जाने पर नाराजगी जताई है। आसिफ ने आरोप लगाया कि मोदी अपनी राजनीति को बचाने के लिए पाकिस्तान-भारत के बीच बातचीत का रास्ता बंद कर रहे हैं और खेल की भावना को नष्ट कर रहे हैं। दरअसल, भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीता था, और मोदी ने इस जीत को "ऑपरेशन सिंदूर" बताया था। इसके जवाब में आसिफ ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब 6-0 का युद्ध स्कोर हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इस बयान ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।
भारत और भूटान के बीच शुरू होगी ट्रेन सेवा, 4 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
भारत और भूटान के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इस परियोजना की जानकारी दी। पहला प्रोजेक्ट कोकराझार-गेलफू रेल लाइन है, जो असम के कोकराझार और चिरांग जिलों को भूटान के सारपांग जिले से जोड़ेगी। 69 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 3,456 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसे 4 साल में पूरा किया जाएगा। दूसरा प्रोजेक्ट बनारहाट-सामत्से रेल लाइन है, जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले को भूटान के सामत्से से जोड़ेगी। इस पर 577 करोड़ रुपए खर्च होंगे और 3 साल में काम पूरा होगा। इन परियोजनाओं से दोनों देशों के बीच यातायात और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
पाकिस्तान ने 'टेररिस्तान' टिप्पणी पर कहा- भारत ने किया अपमान
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' कहकर अपमानित किया। यह विवाद उस समय हुआ जब भारतीय राजनयिक रेन्ताला श्रीनिवास ने UN में पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे 'टेररिस्तान' कह दिया। इस पर पाकिस्तानी राजनयिक मोहम्मद राशिद ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे भारत की हताशा और अपरिपक्वता का संकेत बताया। राशिद ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान का नाम तोड़-मरोड़ कर पेश करना न केवल अफसोसजनक है, बल्कि यह पूरे राष्ट्र का अपमान है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत आतंकवाद को बढ़ावा देता है और उसकी खुफिया एजेंसियां पड़ोसी देशों में अस्थिरता फैला रही हैं।
असम में मटक समेत 6 जनजातियां ST का दर्जा मांगने सड़कों पर उतरीं
असम में इन दिनों 6 आदिवासी जनजातियों का उग्र आंदोलन जारी है, जिसमें मटक समुदाय की प्रमुख भूमिका है। ये समुदाय अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा प्राप्त करने के लिए सड़कों पर उतर आया है। बीते 10 दिनों में मटक समुदाय ने डिब्रूगढ़ में 30 से 40 हजार लोगों की रैलियां निकाली हैं, जिनकी गूंज गुवाहाटी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी सुनाई दी है। इस आंदोलन में शामिल पांच अन्य आदिवासी समुदायों की कुल आबादी राज्य की 12% है। आंदोलन की अगुवाई युवा कर रहे हैं, और उनका कहना है कि सरकार ने बार-बार धोखा दिया है। मटक समुदाय का यह आंदोलन विधानसभा चुनाव के पहले असम सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा इस आंदोलन को शांत करने के लिए बार-बार बातचीत का प्रस्ताव दे चुके हैं, लेकिन समुदाय ने इससे इंकार कर दिया है।
मोल्दोवा चुनाव: PAS ने रूस समर्थक पार्टी को हराया, मिला 50% से अधिक वोट
मोल्दोवा में हुए संसदीय चुनावों में यूरोपीय संघ (EU) समर्थक पार्टी PAS ने शानदार जीत दर्ज की, जिसमें उन्हें 52% से अधिक वोट मिले। राष्ट्रपति मैया सैंडू के नेतृत्व में PAS ने रूस समर्थक पैट्रियटिक ब्लॉक को हराया, जिसे लगभग 24% वोट मिले। चुनाव से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर होगी, लेकिन परिणाम PAS के पक्ष में आया। राष्ट्रपति सैंडू ने आरोप लगाया था कि रूस ने मोल्दोवा चुनावों में दखल देने के लिए भारी खर्च किया है, हालांकि रूस ने इन आरोपों का खंडन किया है। इस चुनावी जीत ने PAS की स्थिति को मोल्दोवा में मजबूत किया है और रूस समर्थक तत्वों को एक बड़ा झटका दिया है।
पेरू में Gen-Z का विरोध, भ्रष्टाचार और पेंशन सुधार पर सड़कों पर उतरे युवा
नेपाल के बाद अब पेरू में Gen-Z युवा भ्रष्टाचार और पेंशन सुधार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। 27 सितंबर को पेरू की राजधानी लीमा में हजारों युवाओं ने राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ते के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। पेंशन प्रणाली में हालिया बदलावों के खिलाफ ये विरोध शुरू हुआ था, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को पेंशन कंपनी से जुड़ने का नियम लाया गया है। पेरू के Gen-Z ने इस विरोध को और भी खास बनाया, क्योंकि उन्होंने जापानी एनिमे 'वन पीस' के लोकप्रिय पात्र 'लूफी' को अपना रोल मॉडल चुना है, जो न्याय के लिए लड़ता है। इस आंदोलन में युवाओं का कहना है कि उन्हें बदलाव चाहिए और वे अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर हैं।
X ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने का किया ऐलान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने कर्नाटक हाईकोर्ट के हालिया आदेश को चुनौती देने का फैसला किया है, जिसे कंपनी ने अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है। X ने कहा कि इस आदेश से पुलिस अधिकारियों को बिना कानूनी आधार के ऑनलाइन कंटेंट हटाने का अधिकार मिल गया है, जो भारतीय संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है। मार्च 2025 में X ने केंद्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें कंटेंट ब्लॉक करने के तरीके को गलत बताया था। 24 सितंबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने X की याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि विदेशी कंपनियां अभिव्यक्ति की आजादी का दावा नहीं कर सकतीं। X अब इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी, ताकि भारतीयों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।
करूर भगदड़ की जांच शुरू, राज्य सरकार ने गठित की कमेटी
तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुए भगदड़ हादसे की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अरूणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। सोमवार को जस्टिस जगदीशन ने करूर सिविल अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पब्लिक इवेंट्स के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। इस हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। वहीं, बीजेपी ने भी एक आठ सदस्यीय दल का गठन किया है, जो करूर का दौरा करेगा। दल की अगुवाई मथुरा सांसद हेमा मालिनी कर रही हैं, और इसमें अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या जैसे नेता भी शामिल हैं।