/sootr/media/media_files/2025/08/30/thesootr-top-news-30-august-2025-08-30-22-10-24.jpg)
7 साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, SCO समिट में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जापान यात्रा के बाद शनिवार को चीन पहुंचे। यहां वे 31 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित SCO समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। विशेष चर्चा में पुतिन के दिसंबर में भारत दौरे के प्रोग्राम पर भी बात होगी। यह मोदी का चीन दौरा सात साल बाद हो रहा है, और यह ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका की टैरिफ नीतियों का असर पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है। SCO समिट में 20 से ज्यादा देशों के नेता हिस्सा लेंगे।
रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। यह याचिका पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने स्वामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र को चार हफ्ते में जवाब देने को कहा। स्वामी ने अपनी याचिका में 19 जनवरी 2023 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र ने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने पर विचार करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। स्वामी ने मांग की कि संस्कृति मंत्रालय को जल्द से जल्द और समयबद्ध तरीके से इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया जाए।
एयर मार्शल का खुलासाः ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर के तीन महीने बाद भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को युद्धविराम पर लाने के लिए वायुसेना ने 50 से भी कम हथियार दागे थे। उन्होंने एनडीटीवी डिफेंस समिट में बताया कि हमारे पास बड़े टारगेट थे, लेकिन 9 ठिकानों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान सीजफायर की मांग करने लगा। तिवारी ने बताया कि युद्ध शुरू करना आसान है, लेकिन उसे समाप्त करना मुश्किल होता है, इसलिए हमें अपनी सेनाओं को तैयार और सक्रिय रखना था। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की थी।
मौसम पूर्वानुमान (31 अगस्त) : देश के ज्यादातर भागों में बारिश-उमस करेगी परेशान, MP में ठंडी हवा देगी सुकून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 अगस्त 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी किया है। इस दिन पूरे भारत में विभिन्न प्रकार की मौसम स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश, जबकि अन्य में उमस और तेज गर्मी की स्थिति रहेगी। उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिम और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ हिस्सों में मौसम उमसदार रहेगा। इस मौसम पूर्वानुमान के तहत, भारत के विभिन्न राज्य और शहरों में आने वाली मौसम स्थितियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 31 अगस्त 2025 को मौसम कुछ विशेष प्रकार का रहेगा। यहां कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में उमस और गर्मी का प्रभाव रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। इन शहरों में हल्की बारिश और ठंडी हवा के साथ मौसम अधिक आरामदायक हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NYT का दावा: नोबेल के लिए नॉमिनेशन न होने से भारत पर लगाए गए टैरिफ
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव की असल वजह ट्रम्प की नोबेल पुरस्कार की ख्वाहिश है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 जून को ट्रम्प ने पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर गर्व जताया और पाकिस्तान से नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन की बात की। ट्रम्प ने मोदी से भी यही करने को कहा, लेकिन मोदी इससे नाराज हो गए। पीएम मोदी ने ट्रम्प से साफ कहा कि यह सीजफायर भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है, अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
भारत ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर लगाई रोक, टैरिफ विवाद बना बड़ा कारण
भारत ने अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक सेवाओं की बुकिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी है। संचार मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक, यह निर्णय अमेरिकी कस्टम नियमों में अस्पष्टता और डाक कंपनियों को हो रही परेशानियों के कारण लिया गया है। इससे पहले, अमेरिकी प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए नियमों में स्पष्टता की कमी थी, जिससे अमेरिकी कस्टम विभाग और डाक परिवहन कंपनियों को कठिनाई हो रही थी। अमेरिका से जुड़े यह नए कस्टम नियम 30 जुलाई 2025 को जारी किए गए थे, और 29 अगस्त 2025 से इन नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया गया। इसके अंतर्गत, 100 डॉलर तक के उपहार और दस्तावेजों पर शुल्क लगाने की अनुमति थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से रोक दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 40 मौतें, MP में बारिश का दौर जारी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड विनाश का कारण बना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हुए हैं। इन घटनाओं ने न केवल जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि प्रशासन और राहत दलों के लिए भी एक बड़ी चुनौती पैदा कर दी है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के बदर गांव में शनिवार सुबह लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई। मलबे में 7 शव बरामद किए गए हैं और कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे के बाद राहत कार्य जारी है। वहीं, रामबन के राजगढ़ में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई, और एक व्यक्ति लापता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जोधपुर सेंट्रल जेल में आसाराम ने किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने से किया था इनकार
नाबालिग से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले आसाराम ने जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर सरेंडर किया। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा 27 अगस्त को अंतरिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद 30 अगस्त को जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर से लौटना पड़ा। आसाराम ने 30 अगस्त को जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर किया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के मूल्यांकन पर उठे सवालों को CGPSC ने किया खारिज, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 की मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर कुछ समाचार पोर्टल्स में प्रकाशित खबरों पर कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग ने यह साफ किया है कि मूल्यांकनकर्ताओं के नाम उजागर कर परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाने का प्रयास किया गया है, जो कि पूरी तरह निराधार है। आयोग ने खुद को एक निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित संस्था बताया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए अब भक्तों को पहले से मिलेगी सीट, जानिए क्या रहेगी दर्शन व्यवस्था
मध्यप्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब भक्तों को भस्म आरती की बुकिंग के साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि उन्हें आरती के दौरान कहां बैठना है। मंदिर समिति इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में है ताकि भक्तों के बीच होने वाले विवादों और धक्का-मुक्की को खत्म किया जा सके। यह बदलाव उन श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत होगी जो दूर-दराज से महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। उज्जैन के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के मुताबिक, यह नई व्यवस्था 'पहले आओ, पहले पाओ' के सिद्धांत पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि जो भक्त पहले आवेदन करेंगे उन्हें आगे की पंक्ति में बैठने का मौका मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान विधानसभा से भी लेंगे पेंशन, जानिए धनखड़ को कितनी मिलेगी पेंशन
राजस्थान के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अब फिर से पूर्व विधायक के नाते विधानसभा सचिवालय में पेंशन के लिए आवेदन किया है। धनखड़ 1993 से 1998 तक किशनगढ़ सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे थे। धनखड़ की विधायक पेंशन जुलाई 2019 में पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद से बंद हो गई थी। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद, उन्होंने इस पेंशन के लिए अपनी प्रक्रिया फिर से शुरू करवाई है। यह मामला राजस्थान विधानसभा में सुर्खियों में है, और इसने पेंशन नीति और प्रक्रिया को लेकर कई सवाल उठाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विक्ट्री परेड हादसे में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को 25-25 लाख की मदद देगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 4 जून को हुई विक्ट्री परेड हादसे में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि टीम इस कठिन समय में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। RCB की टीम इस साल IPL चैंपियन बनी थी और विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। 17 जुलाई को कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में RCB को हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया था। सरकार ने कहा था कि RCB ने परमिशन नहीं ली थी, लेकिन आयोजन को रद्द करना भी शहर में अराजकता का कारण बन सकता था।
‘ह्यूमन GPS’ आतंकी बागू खान मारा गया, 100 से ज्यादा घुसपैठ में था शामिल
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 'ह्यूमन GPS' नाम से कुख्यात आतंकी बागू खान को मार गिराया। बागू खान, जिसे 'समंदर चाचा' भी कहा जाता था, 25 वर्षों से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में रहकर घुसपैठ की घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल था। वह 100 से अधिक घुसपैठ घटनाओं का हिस्सा रहा और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा सिरदर्द था। 28 अगस्त को घुसपैठ के दौरान सेना और पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह अपने साथी के साथ मारा गया। उसका शव बरामद हो चुका है, जबकि दूसरे आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मोदी और जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बातचीत, पीएम मोदी ने की शांति की वकालत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर है और यूक्रेन में जल्द शांति स्थापित करने के लिए हर संभव मदद करेगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत युद्ध को बातचीत और कूटनीति से समाप्त करने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेगा। इससे पहले, 26 अगस्त को पीएम मोदी ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर जेलेंस्की को बधाई दी थी, और शांति की दिशा में भारत के प्रयासों को दोहराया था। जेलेंस्की ने भारत की मदद की सराहना करते हुए कहा कि भारत शांति और बातचीत के लिए पूरी तरह समर्पित है।
अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के ज्यादातर टैरिफ को गैरकानूनी बताया, लेकिन रोक नहीं
अमेरिका की एक अपील कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ज्यादातर टैरिफ को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि ट्रम्प ने जिन कानूनों का हवाला देते हुए ये टैरिफ लागू किए, वे उन्हें यह अधिकार नहीं देते। हालांकि, कोर्ट ने इस फैसले को अक्टूबर तक लागू करने से रोक दिया, ताकि ट्रम्प सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकें। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर ये टैरिफ हटे, तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।
मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन का किया सफर, भारतीय ड्राइवरों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के मियागी प्रांत के सेंडाई में एडवांस बुलेट ट्रेन E10 का सफर किया। इस दौरान जापान के पीएम शिगेरू इशिबा भी उनके साथ थे। दोनों नेताओं ने भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की, जिन्हें जापान की ईस्टर्न रेलवे ट्रेनिंग दे रही है। ये ड्राइवर भारत में बुलेट ट्रेनों का संचालन करेंगे। मोदी ने जापानी पीएम इशिबा को आंध्र प्रदेश के मूनस्टोन से बना रामेन बाउल्स और चांदी से बनी चॉपस्टिक्स सेट गिफ्ट की। साथ ही, इशिबा की पत्नी को पश्मीना शॉल दी। इससे पहले, मोदी ने 15वीं भारत-जापान समिट में हिस्सा लिया था, जिसमें दोनों देशों के बीच 150 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। खबरें काम की | top news | SCO meeting | SCO Summit
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧