Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से तेल खरीदने पर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-4-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी: भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पूरी टीम दूसरी पारी में 367 रन ही बना पाई। यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत रही। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SC ने राहुल गांधी से पूछा- आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़पी?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से अपने बयान पर फटकार तो लगी ही है, लेकिन एक बड़ी राहत भी मिली है। कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ चल रही मानहानि की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह मामला उस बयान से जुड़ा है जिसमें राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों की "पिटाई" किए जाने की बात कही थी। इस मामले में 29 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जारी समन को रद्द करने से मना कर दिया था। राहुल गांधी इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (5 अगस्त) : महाराष्ट्र में आंधी केरल में भारी बारिश की संभावना, MP में हल्की बरसात का दौर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 अगस्त 2025 को पूरे भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) के अनुसार उत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मध्य भारत और दक्षिण भारत में आर्द्रता अधिक रहेगी। पश्चिम भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम गड़बड़ाने की संभावना है। पूर्वी भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य स्थानों पर आकाश में बादल और हल्की धूल भरी हवा रहेगी। दक्षिण भारत में भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है। इन सभी क्षेत्रों में मौसम में थोड़ी बहुत अस्थिरता देखी जाएगी। मध्यप्रदेश में 5 अगस्त 2025 को मौसम में हल्के बदलाव की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। आर्द्रता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, खासकर इंदौर और ग्वालियर में। हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जिससे थोड़ी ठंडक महसूस हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने रूस से तेल खरीदने पर भारत को दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच रहा है, जबकि उसे इस बात की कोई चिंता नहीं है कि यूक्रेन में रूस के हमलों से कितने लोग मारे जा रहे हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह भारत पर लगने वाले टैरिफ में भारी इजाफा करेंगे। इससे पहले, ट्रम्प ने दावा किया था कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन भारतीय कंपनियां अभी भी रूस से तेल खरीद रही हैं।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, रांची में होगा अंतिम संस्कार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। 81 वर्षीय सोरेन का पार्थिव शरीर रांची लाया गया और इसे उनके मोराबादी आवास पर रखा गया। कल, 4 अगस्त को रामगढ़ के नेमरा गांव में उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे होगा, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे। शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे। राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। वे पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे और किडनी की बीमारी सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

पं. धीरेंद्र शास्त्री को महिला तस्कर बताने वाले LU के प्रोफेसर पर FIR, धार्मिक भावना भड़काने का आरोप

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महिला तस्करी का आरोप लगाने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर रविकांत के जरिए किए गए एक पोस्ट से जुड़ा है। जानें क्या है पूरा मामला और क्या है प्रोफेसर के विवादित पोस्ट में... खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, हाई कोर्ट का आदेश

राजस्थान हाई कोर्ट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) के ओएसडी और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव दत्ता के खिलाफ मारपीट करवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस समीर जैन ने यह अंतरिम आदेश जोधपुर के वकील शेखर मेवाड़ा और एक अन्य की याचिका पर दिए हैं। कोर्ट ने इस मामले से संबंधित अलग-अलग जिलों में दर्ज एफआईआर का अनुसंधान डीजीपी के निर्देश के अनुसार एडीजीपी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में आठ सप्ताह में करने, अनुसंधान की प्रगति से डीजीपी को अवगत करवाने और आठ सप्ताह में हाईकोर्ट में फाइनल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान को रोशन करने अडानी की आरी से कटेंगे 5 लाख पेड़,भूपेश ने लगाई थी रोक,बीजेपी ने दे दी अनुमति

बीजेपी सरकार की अडानी से यारी हसदेव पर बहुत भारी पड़ रही है। यह मामला राजस्थान को रोशन करने का है। राजस्थान को रोशन करने के लिए हसदेव को उजाड़ा जा रहा है। राजस्थान को जिस कोल ब्लॉक से कोयला दिया जाना है उसी पर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी सरकार कहती है कि यह सब भूपेश बघेल का किया धरा है। लेकिन, असलियत कुछ और है। इस कोल ब्लॉक पर 2021 में भूपेश सरकार ने यह कह कर आपत्ति लगा दी थी कि यह हाथियों का इलाका है। भूपेश सरकार चली गई और बीजेपी सरकार आ गई। इस सरकार ने एक महीने पहले राजस्थान सरकार को कोयला देने के लिए अडानी को हामी भर दी। अब इसके खिलाफ एक आंदोलन शुरु हो रहा है जिसका नाम है अडानी भगाओ - छत्तीसगढ़ बचाओ।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उज्जैन नगर निगम कमिश्नर बने अभिलाष, 5 आईएएस अफसरों के तबादले

केंद्रीय डेपुटेशन से लौटे आईएएस मनीष सिंह को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी के साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है।  इसके अलावा 3 आईएएस मनु श्रीवास्तव, विवेक पोरवाल और रश्मि अरुण शमी से अतिरिक्त प्रभार वाले विभाग वापस ले लिए गए हैं। सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी संदीप केरकट्टा को बीज विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS अभिलाष मिश्रा को उज्जैन नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस पद पर वह नगर निगम के प्रशासनिक कार्यों को सुधारने और विकास कार्यों की दिशा में नए उपायों को लागू करेंगे। आईएएस अर्चना सोलंकी को कार्मिक विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है, जहां उन्हें विभागीय कार्यों और कर्मचारियों के मामलों को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पहलगाम हमले में मारे गए आतंकी पाकिस्तानी थे, 6 सबूत मिले

28 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए तीन आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने 6 सबूतों के आधार पर दावा किया कि ये आतंकी पाकिस्तान से थे। इन सबूतों में पाकिस्तानी वोटर आईडी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड और सैटेलाइट फोन के डेटा शामिल हैं, जिन्हें पाकिस्तान के नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) से मैच किया गया। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने इस जानकारी को सोशल मीडिया रिपोर्ट के रूप में खारिज कर दिया और कहा कि सेना की तरफ से ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है।

यूक्रेन ने रूस के ऑयल डिपो पर किया ड्रोन हमला, भीषण आग लगी

रविवार को यूक्रेन ने रूस के सोची स्थित एक ऑयल डिपो पर ड्रोन से हमला किया, जिसके बाद डिपो में भीषण आग लग गई। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने बताया कि ड्रोन के मलबे ने तेल टैंक से टकराने के बाद आग भड़काई, जिसे बुझाने के लिए 120 से ज्यादा दमकलकर्मियों को तैनात किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डिपो से उठते काले धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं। हमले के बाद, रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियात्सिया ने कुछ समय के लिए सोची एयरपोर्ट पर उड़ानें रोक दीं। इस दौरान, दो रशियन लड़कियां विस्फोट का वीडियो बनाते हुए पकड़ी गईं, उनके साथ एक युवक भी मौजूद था। दोनों लड़कियों को हिरासत में लिया गया है।

बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना के घर को म्यूजियम बनाने का लिया फैसला

बांग्लादेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के आधिकारिक घर 'गणभवन' को म्यूजियम में बदलने का ऐलान किया है। इसे 'जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय' के नाम से जाना जाएगा। यह घर ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में स्थित है, जो संसद भवन के पास है। शेख हसीना के पिता, शेख मुजीबुर्रहमान ने इस घर को फिर से बनवाया था। शेख हसीना 2010 में यहां रहने आई थीं और 15 साल तक इस घर में रहीं। हालांकि, पिछले साल तख्तापलट के बाद यहां तोड़फोड़ और लूटमार की घटनाएं हुईं। अब सरकार इस घर को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने जा रही है।

यूएई में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड, 51.8 डिग्री तक पहुंचा तापमान

यूएई में 1 अगस्त को स्वीहान के रेगिस्तानी इलाके में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 2021 के बाद का सबसे उच्चतम तापमान है। नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी (NCM) के मुताबिक, अगस्त की शुरुआत में ही यूएई में रिकॉर्ड तापमान देखा गया। पिछले दो महीनों यानी जून और जुलाई में भी यूएई के भीतरी इलाकों में तापमान 50 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि समुद्री शहरों जैसे दुबई और अबू धाबी में तापमान 45 डिग्री के आस-पास बना रहा। यूएई का अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.1 डिग्री सेल्सियस जुलाई 2002 में स्वीहान में रिकॉर्ड किया गया था। NCM का अनुमान है कि इस गर्मी का दौर सामान्य से ज्यादा रहेगा और अगस्त में तापमान औसत से 0.25 से 0.5 डिग्री अधिक रह सकता है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर के समय बाहर न निकलें और धूप में कम समय बिताएं।

ब्राजील में दिल का दौरा पड़ने से 20 साल की लड़की की मौत, शरीर में 26 आईफोन छिपे थे

ब्राजील में 29 जुलाई को एक 20 साल की लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, लेकिन जब डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई। लड़की के शरीर से 26 आईफोन चिपके हुए थे। यह घटना साओ पाउलो जाने वाली बस में घटी, जहां लड़की अकेले सफर कर रही थी। उसकी हालत बिगड़ने पर बस स्टाफ ने डॉक्टरों को बुलाया, लेकिन इलाज के बावजूद लड़की को बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों को उसकी बॉडी से आईफोन के पैकेट्स मिले, जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह फोन की तस्करी कर रही थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसकी मौत दिल के दौरे से हुई थी या इसके पीछे तस्करी से जुड़ी कोई वजह थी।

यमन में अफ्रीकी प्रवासियों से भरी नाव डूबी, 76 की मौत, दर्जनों लापता

4 अगस्त को यमन के अबयान प्रांत के पास अदल की खाड़ी में अफ्रीकी प्रवासियों से भरी एक नाव डूब गई। नाव पर कुल 157 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश इथियोपियाई थे। हादसे में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। संयुक्त राष्ट्र के प्रवासन एजेंसी के मुताबिक, केवल 12 लोग ही जीवित बचे हैं। बाकी लोग या तो डूब गए या लापता हैं। यमन के तटीय सुरक्षा एजेंसियों ने तट पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 54 शव खानफर जिले के तट पर मिले, और 14 शवों को अस्पताल भेजा गया। यह घटना खाड़ी देशों की ओर बेहतर जीवन की तलाश में जा रहे प्रवासियों के लिए एक और संकट का संकेत है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

खबरें काम की | top news | hindi news | mp news hindi | cg news hindi 

मध्यप्रदेश राहुल गांधी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ भारी बारिश डोनाल्ड ट्रम्प रूस top news यूक्रेन hindi news cg news hindi mp news hindi खबरें काम की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी