/sootr/media/media_files/2025/11/04/thesootr-top-news-4-november-2-2025-11-04-20-53-43.jpg)
Photograph: (The Sootr)
बिहार चुनाव पर बोले पीएम मोदी- NDA को मिलेगी रिकॉर्ड जीत, महिलाओं ने जताया भरोसा
top news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिहार की महिला कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि NDA इस चुनाव में भारी बहुमत से जीतने जा रही है। मोदी ने कहा कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत पर जरा भी संदेह नहीं है। बातचीत के दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने विश्वास जताया कि NDA को 2025 के चुनाव में 225 सीटें मिलेंगी। इस पर मोदी मुस्कुरा उठे। उन्होंने बिहार की महिलाओं के जोश की सराहना की और कहा कि छठी मइया का अपमान करने वालों की जमानत जब्त होनी चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि बिहार में NDA की रैलियों में महिलाओं की बड़ी भागीदारी हो रही है और उनकी ऊर्जा से पूरा माहौल गूंज उठता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मतदान के दिन महिलाओं को प्रेरित कर लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत बनाएं।
थरूर ने लिखा- भारत में पॉलिटिक्स बन गई है फैमिली बिजनेस, वंशवाद छोड़ने की जरूरत
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की वंशवादी राजनीति की आलोचना की है। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में लिखे अपने लेख 'Indian Politics Are a Family Business' में कहा कि भारत में राजनीति अब एक परिवारिक व्यवसाय बन गई है। थरूर ने लिखा कि जब तक राजनीति परिवारों के इर्द-गिर्द घूमेगी, तब तक लोकतंत्र का असली उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार को भारतीय राजनीति का सबसे प्रभावशाली परिवार बताते हुए कहा कि इस परिवार की विरासत आजादी के आंदोलन से जुड़ी है, लेकिन इससे यह सोच भी पैदा हुई है कि राजनीति कुछ परिवारों का जन्मसिद्ध अधिकार बन गई है। थरूर ने वंशवाद को छोड़कर योग्यता आधारित व्यवस्था को अपनाने की आवश्यकता जताई और इसके लिए कानूनी कार्यकाल, आंतरिक चुनाव, और मतदाताओं की जागरूकता जैसे सुधारों की सिफारिश की।
ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ कोलकाता में निकाला विरोध मार्च, भाजपा ने कहा- जमात की रैली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस 3.8 किमी लंबी रैली में ममता के साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी और कई पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए। ममता ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है, जिसे भा.ज.पा और चुनाव आयोग मिलकर अंजाम दे रहे हैं। SIR आज से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो गया है, जिनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि इस प्रक्रिया में चुपचाप धांधली की जा रही है। दूसरी ओर, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता के मार्च को "जमात की रैली" बताया और कहा कि यह भारतीय संविधान की नैतिकता के खिलाफ है। भा.ज.पा ने ममता से सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी है।
मौसम पूर्वानुमान (5 नवंबर) : मध्यप्रदेश में हल्की तो उत्तर-पश्चिमी भारत में तेज बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 नवंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। पूरे देश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर भारत में हल्की से तेज बारिश की संभावना है, साथ ही कुछ हिस्सों में ठंड भी बढ़ सकती है। मध्य भारत और दक्षिण भारत में भी मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। IMD ने कुछ राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस लेख में हम भारत के प्रमुख राज्यों और शहरों का मौसम पूर्वानुमान जानेंगे, ताकि आप अपने दिन की तैयारी अच्छे से कर सकें। मध्यप्रदेश में 5 नवंबर 2025 को मौसम का मिजाज हल्का सा बदलने वाला है। राजधानी भोपाल और अन्य प्रमुख शहरों जैसे इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 28°C के आसपास रहेगा, जबकि रात का तापमान 18°C तक गिर सकता है। हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। इस दौरान ठंडी हवाएं चल सकती हैं और मौसम हल्का सा ठंडा हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सोना और चांदी में गिरावटः सोना 358 और चांदी 3,150 रुपए सस्ती हुई
खबरें काम कीः सोने और चांदी की कीमतों में आज, 4 नवंबर को गिरावट आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत में ₹358 की गिरावट आई है और यह ₹1,20,419 पर आ गई है। पहले सोने की कीमत ₹1,20,777 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी की कीमत में ₹3,150 की गिरावट आई है और यह ₹1,46,150 प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले चांदी की कीमत ₹1,49,300 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने ₹1,30,874 और चांदी ने ₹1,78,100 का ऑल टाइम हाई बनाया था। यह गिरावट बाजार में कुछ समय से जारी उतार-चढ़ाव को दर्शाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर हाई कोर्ट सख्त, पत्र को याचिका मान केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होने पर एक एडवोकेट के पत्र पर प्रसंज्ञान लेकर केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। ​कोर्ट ने लगातार हो रहे सड़क हादसों पर कड़ा रुख अपनाया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जसिटस बलजिंदर सिंह संधू की बेंच ने एडवोकेट राजेंद्र शर्मा के पत्र को याचिका के तौर पर स्वीकार करते हुए यह अंतरिम आदेश दिए हैं। अदालत ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भरत व्यास और राज्य के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद को नोटिस जारी करते हुए 6 नवंबर तक जवाब देने को कहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी से टकराई कोरबा लोकल, 8 की मौत, कई लोग घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। लाल खदान स्टेशन के पास कोरबा लोकल पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 8 लोगों की मौत और 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस, हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज, कहा- सरकार का आदेश सही
अब सरकारी शिक्षकों को लगानी होगी ई-अटेंडेंस। इस व्यवस्था के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को वैध ठहराया है। मामले की जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता ई-अटेंडेंस को चुनौती देने का कोई ठोस कानूनी आधार प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर शिक्षकों की ओर से दायर याचिका वापस ले ली गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिल्ली में दिवाली के 13 दिन बाद भी AQI 229, राजस्थान और MP में 2 दिन बारिश का अलर्ट
/sootr/media/post_attachments/8062ea03-745.jpg)
दिल्ली में दिवाली के 13 दिन बाद भी AQI का स्तर 229 रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। राजधानी अभी भी प्रदूषण, कोहरा और धुंध से जूझ रही है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में 4000 मीटर ऊंचाई पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी से ठंड बढ़ने की संभावना है, विशेषकर हिमाचल के रोहतांग दर्रे में, जहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के अलावा, हिमाचल और उत्तराखंड में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को फिसलन वाली सड़कों से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदूजा का निधन, 85 साल की उम्र में हुए निधन
हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का 4 नवंबर को लंदन में 85 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ हफ्तों से बीमार थे और लंदन के एक अस्पताल में भर्ती थे। इस दुखद खबर की पुष्टि परिवार के करीबियों ने की।
गोपीचंद हिंदूजा ने 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद हिंदूजा ग्रुप की कमान संभाली थी। उन्हें बिजनेस सर्कल में 'जीपी' के नाम से जाना जाता था। उन्होंने ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर मजबूत किया और विभिन्न क्षेत्रों में कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका निधन हिंदुजा ग्रुप और व्यावसायिक दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहारः ललन सिंह के विवादास्पद बयान पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR
/sootr/media/post_attachments/8627ee82-3f5.jpg)
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई है, जिन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। यह मामला तब सामने आया जब ललन सिंह ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा, "कुछ नेताओं को चुनाव के दिन घर से बाहर मत निकलने देना, उन्हें वोट डालने भेजना और फिर घर में बंद कर देना।" यह वीडियो वायरल हुआ और RJD ने इसे X पर शेयर कर चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की। चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा। हालांकि, JDU ने इस वीडियो को एडिटेड करार दिया और आरोपों को नकारा। इस बीच, तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए ₹30,000 देने की घोषणा की।
ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप्स पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार से मांगा जवाब
देशभर में तेजी से बढ़ते Online Betting और गेमिंग एप्स अब सुप्रीम कोर्ट की नजर में आ गए हैं। अदालत ने इन एप्स पर रोक लगाने और उनकी वैधानिकता को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में कहा गया है कि ये ऐप्स युवाओं को जुए और सट्टेबाजी की लत में धकेल रहे हैं। इससे न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक हानि भी हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर हमास से जुड़े संगठन से फंडिंग लेने का आरोप
/sootr/media/post_attachments/cfcdca07-491.jpg)
न्यूयॉर्क सिटी में मेयर चुनाव से पहले जोहरान ममदानी पर हमास से जुड़े संगठन से फंडिंग लेने का आरोप लगा है। लिंडा सरसूर, जो ममदानी की राजनीतिक मेंटर और करीबी दोस्त हैं, ने आरोप लगाया कि CAIR (काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस) नामक संगठन ने ममदानी के चुनाव प्रचार के लिए सबसे ज्यादा पैसा दिया। यह संगठन फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास से जुड़े होने के आरोपों में जांच के घेरे में है। रिपोर्ट के अनुसार, CAIR से जुड़ी यूनिटी एंड जस्टिस फंड PAC ने ममदानी के चुनाव प्रचार में 1.2 लाख डॉलर की राशि दी। इस मामले में अमेरिकी सांसद इलिस स्टेफैनिक और टॉम कॉटन ने जांच की मांग की है। अब सवाल उठ रहा है कि ममदानी ने ऐसे संगठन से फंडिंग ली या नहीं जो खुद जांच के घेरे में है।
फिलीपींस में 'कलमेगी' तूफान से 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू हेलिकॉप्टर क्रैश
फिलीपींस में 'कलमेगी' तूफान के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है। तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बाढ़ आई है, जिससे लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हुए हैं। सेना का एक हेलिकॉप्टर, जो राहत कार्य में मदद के लिए भेजा गया था, दक्षिणी फिलीपींस में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में पांच लोग सवार थे, लेकिन अभी तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। राहत कार्य के लिए ईस्टर्न मिंदानाओ कमांड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तूफान की वजह से गुइमारास प्रांत के तटवर्ती इलाकों में हवा की गति 130 किमी/घंटा तक पहुंच गई है। तूफान के कारण तेज हवाएं, भारी बारिश और तीन मीटर तक ऊंची लहरें आईं, जिसके बाद 3.87 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए थे।
झूठे आरोप में 43 साल जेल में बिताने वाले भारतीय की रिहाई, अब डिपोर्टेशन पर रोक
/sootr/media/post_attachments/a1d7947c-078.jpg)
अमेरिका में 43 साल तक झूठे आरोप में जेल में रहे भारतीय मूल के सुब्रमण्यम वेदम को अब राहत मिली है। दो अदालतों ने फिलहाल उनके डिपोर्टेशन यानी भारत भेजने पर रोक लगा दी है। इमिग्रेशन जज और यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पेनसिल्वेनिया ने उनके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पर स्टे (स्थगन) दिया है, जब तक यह तय नहीं हो जाता कि उनका मामला दोबारा सुना जाएगा या नहीं। वेधम को 1980 में क्लासमेट की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी बेगुनाही का दावा किया। उन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई। रिहाई के बाद इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें फिर हिरासत में ले लिया। फिलहाल वे लुइसियाना डिपोर्टेशन सेंटर में बंद हैं। इस मामले में फैसला आने में कुछ महीने लग सकते हैं।
मेक्सिको में ड्रग माफिया पर एयर स्ट्राइक करेगा अमेरिका, CIA भी होगी शामिल
/sootr/media/post_attachments/f34368e5-8f9.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मेक्सिको में ड्रग तस्करी से निपटने के लिए अमेरिकी सेना और CIA को भेजने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी न्यूज चैनल NBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन ने मेक्सिको में ड्रग कार्टेल्स को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन की योजना बनाई है। इस मिशन में CIA भी शामिल हो सकती है। रिपोर्ट में दो मौजूदा और दो रिटायर्ड अमेरिकी अधिकारियों का हवाला दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने इस ऑपरेशन के लिए शुरुआती ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि, सेना भेजने का अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है, लेकिन मेक्सिको में ऑपरेशन की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ट्रम्प प्रशासन मेक्सिको में ड्रग कार्टेल्स पर एयर स्ट्राइक करने पर विचार कर रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us