/sootr/media/media_files/2025/08/05/thesootr-top-news-5-august-2025-08-05-21-18-51.jpg)
Photograph: (The Sootr)
उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से मची तबाही, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घटना दोपहर 1.45 बजे हुई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे ने धराली का बाजार, मकान और होटल बहा दिए। केवल 34 सेकंड में सैकड़ों घर और होटल मलबे में दब गए, जिससे पूरा गांव तबाह हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
ट्रम्प का भारत पर हमला, 24 घंटे में टैरिफ बढ़ाने का ऐलान, रूस से तेल खरीदने पर जताई नाराजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। उन्होंने CNBC से बातचीत में कहा कि भारत अच्छा व्यापारिक साझीदार नहीं है और भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया था, जो 7 अगस्त 2025 से लागू होने वाला था, लेकिन अब वे अगले 24 घंटे में इसे और बढ़ा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार संतुलन नहीं है, और भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की मदद कर रहा है। ट्रम्प ने इसे युद्ध मशीन को ईंधन देने जैसा करार दिया और कहा कि इसके खिलाफ अमेरिका को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
मौसम पूर्वानुमान (6 अगस्त): देशभर में हल्की बारिश का दौर, MP में उमस का रहेगा जोर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसके अनुसार बुधवार को भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। उत्तर भारत में दिल्ली, यूपी और पंजाब में हल्की बारिश और तापमान में कमी की संभावना है। पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, असम और बंगाल में तेज बारिश हो सकती है। पश्चिम भारत के गुजरात, महाराष्ट्र, और राजस्थान में उमस और गर्मी बनी रहेगी। दक्षिण भारत में भी केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश में आज मौसम में हलका बदलाव होगा। भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर और जबलपुर में गर्मी और उमस बढ़ सकती है। राज्य के अन्य हिस्सों में सामान्य मौसम रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान भगदड़, 2 की मौत, कई घायल
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना में 8 से 10 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना उस समय हुई जब प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे। भंडारे और दर्शन के लिए जगह कम होने से भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान तीन लोग गिर गए, जिनमें से दो की दबने से मौत हो गई। घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में लाने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और जिला प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, आर्टिकल 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले के थे गवाह
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और 11 मई को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दी थी। वे 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे। उनके कार्यकाल में ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रियंका गांधी का सुप्रीम कोर्ट को जवाब, कहा- जज नहीं तय करेंगे कौन सच्चा भारतीय
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता का कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें, और उनके भाई राहुल गांधी कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेंगे। प्रियंका का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल गांधी के 'सच्चे भारतीय' होने पर उठाए गए सवाल के संदर्भ में आया। प्रियंका ने यह भी कहा कि उनके भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस के इस बयान पर मिली फटकार से बड़ी कोई और फटकार नहीं हो सकती।
राज्यसभा में CISF कमांडो विवाद पर हंगामा, खड़गे और नड्डा के बीच तीखी बहस
राज्यसभा में CISF कमांडो बुलाने को लेकर मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा कि विरोध करना विपक्ष का अधिकार है और इसे लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। खड़गे ने सवाल किया कि क्या सदन को उपसभापति हरिवंश चला रहे हैं या अमित शाह? इस पर उपसभापति ने बताया कि CISF जवान नहीं, बल्कि मार्शल थे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष के विरोध को अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को 30-40 साल तक विपक्ष में ही रहना है और इसपर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इस विवाद के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
TMC सांसद कल्याण बनर्जी का चीफ व्हीप पद से इस्तीफा, महुआ मोइत्रा से हुआ था विवाद
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने 4 अगस्त को लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हीप पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा पर सार्वजनिक तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। महुआ मोइत्रा ने एक मीडिया पॉडकास्ट में कल्याण की तुलना सुअर से की थी। इसके बाद TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों को संयमित व्यवहार की सलाह दी। अब कल्याण के इस्तीफे से पार्टी में अव्यवस्था का माहौल पैदा हो गया है, जिससे TMC की चिंता बढ़ गई है। पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नए व्हीप की नियुक्ति की है।
माधुरी हाथी को वापस लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का किया फैसला
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ से माधुरी उर्फ महादेवी हाथी को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार मठ की परंपराओं और स्थानीय भावनाओं का सम्मान करते हुए कानूनी प्रक्रिया के जरिए माधुरी हाथी को मठ में वापस लाने की कोशिश करेगी। माधुरी हाथी 1992 से नंदनी मठ में रह रही है, लेकिन पेटा ने आरोप लगाया कि हाथी का उपयोग वन विभाग की अनुमति के बिना जुलूसों में किया जा रहा था। इस कारण मामला अदालत में गया था और दिसंबर 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाथी को गुजरात के वनतारा अभयारण्य में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। कोल्हापुर में इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली, सिरसा डेरे में बर्थडे मनाने की तैयारी
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है, और वह मंगलवार को रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आकर सिरसा स्थित अपने डेरे पहुंचे। राम रहीम, जो साध्वियों के यौन शोषण और हत्या मामले में 20 साल की सजा काट रहे हैं, यह 14वीं बार पैरोल पर बाहर आए हैं। इस बार वह अपना 58वां जन्मदिन 15 अगस्त को मनाने के लिए डेरे पहुंचे हैं, हालांकि, उसे डेरे में अनुयायियों को बुलाने की इजाजत नहीं दी गई है। वह केवल वर्चुअल तरीके से अपने अनुयायियों से संवाद कर सकते हैं। राम रहीम ने डेरे पहुंचते ही अपने अनुयायियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया।
पीएम मोदी से मिले फिलीपींस के राष्ट्रपति, कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर ने भारत के 5 दिवसीय राजकीय दौरे पर मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा होने के लिए फिलीपींस का धन्यवाद किया। दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण समझौतों (MOUs) पर हस्ताक्षर किए, जिनमें वीजा-फ्री प्रवेश और सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय भी शामिल है। पीएम मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित व्यवस्था की बात की, जबकि राष्ट्रपति मार्कोस ने भारत सरकार और भारतीय नौसेना का आभार व्यक्त किया। दोनों देशों के बीच 2024 से सीधी फ्लाइट और भारतीय टूरिस्ट्स के लिए वीजा-फ्री एंट्री की घोषणा की गई।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को नजरबंद करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तख्तापलट की साजिश का आरोप
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची। कोर्ट ने कहा कि बोल्सोनारो ने पहले से लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन किया, जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को संबोधित किया था। इस दौरान, उन्होंने अपने बेटे के फोन से रैली को संबोधित किया, जो कोर्ट के नियमों का उल्लंघन था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें घर में नजरबंद करने, इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनने और उनके मोबाइल को जब्त करने का आदेश दिया।
कामचटका में भूकंप से रूस के एटमी पनडुब्बी ठिकाने को हुआ नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा
रूस के कामचटका आइलैंड में पिछले हफ्ते आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने रूस के एक एटमी पनडुब्बी ठिकाने को नुकसान पहुंचाया है। प्लैनेट लैब्स द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया गया है कि इस भूकंप के दौरान ठिकाने पर स्थित एक फ्लोटिंग पियर्स (तैरता हुआ घाट) का एक हिस्सा बेस से टूटकर अलग हो गया। हालांकि, तस्वीरों में किसी अन्य बड़े नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला है। इस भूकंप को दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप माना गया था। भूकंप के बाद फ्रेंच पोलिनेशिया और चिली तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, और इसके बाद कामचटका के एक सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट भी हुआ था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा-वर्तमान परिस्थितियों में नहीं हो सकते चुनाव
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के साथ राजधानी जयपुर में प्रदर्शन करने के बाद डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि भाजपा छात्र हितों की पक्षधर है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में छात्रसंघ चुनाव करवाना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में छात्रसंघ चुनावों के संबंध में पुख्ता नीति बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है। बैरवा ने साफ तौर पर कहा है कि वर्तमान में सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा: व्यापम ने घोषित की लिखित परीक्षा की डेट,रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में 4 साल में 1054 करोड़ रुपए की साइबर ठगी, पुलिस केवल 1 करोड़ 90 लाख ही दिला पाई वापस
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले चार सालों में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसमें कुल 1054 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। इस दौरान साइबर ठगों ने लोगों के बैंक खातों और मोबाइल फोन को निशाना बनाकर लाखों रुपए उड़ा लिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन 1054 करोड़ रुपए में से पुलिस केवल 1.90 करोड़ रुपए ही वापस लाने में सफल हो पाई है। यह मामला तब सामने आया जब कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में गृह विभाग से इस विषय पर जवाब मांगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
खबरें काम की | top news | एमपी का मौसम पूर्वानुमान | IMD मौसम पूर्वानुमान | आज का मौसम