/sootr/media/media_files/2025/11/06/thesootr-top-news-6-november-2025-11-06-21-08-29.jpg)
Photograph: (The Sootr)
पीएम मोदी का RJD पर तंज, इनकी पाठशाला में होता है घोटाला-परिवारवाद
top news : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी। मोदी ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी पाठशाला में रंगदारी, फिरौती, घोटाला और परिवारवाद की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बिहार के विकास में NDA सरकार के योगदान का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईएमए और एआईआईएमएस जैसे महत्वपूर्ण संस्थान बने हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को अब जंगलराज से मुक्ति मिलनी चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले फेज में 121 सीटों पर 64.46% मतदान हुआ
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 121 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 64.46% मतदान हुआ। बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% और शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग हुई। राजधानी पटना में 55.02% मतदान हुआ। चुनाव के दौरान डिप्टी CM पर हमला हुआ, जबकि RJD उम्मीदवार ने दरोगा को धमकाया। सीवान में बुर्के को लेकर विवाद भी बढ़ा। पहले फेज में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (7 नवंबर): एमपी सहित देशभर में ठंडी हवा का असर, J&K में हिमपात का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 7 नवंबर 2025 के लिए पूरे भारत का मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast) जारी किया है। मौसम में हल्की बारिश, ठंडी हवा और तापमान में गिरावट का अनुमान है। कुछ राज्यों में बारिश के कारण दृश्यता में कमी हो सकती है। मौसम का यह बदलाव विशेषकर उत्तर भारत में महसूस किया जाएगा। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। जानें विभिन्न राज्यों के मौसम की स्थिति और क्या है मौसम में बदलाव का कारण, जो आपकी यात्रा या दिनचर्या पर असर डाल सकता है। मध्यप्रदेश में 7 नवंबर को मौसम में बदलाव देखा जाएगा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तापमान में गिरावट आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामलाः ED ने रैना-धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की
खबरें काम की: प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet के प्रमोशन मामले में सख्त कार्रवाई की है। इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्ति अटैच की है। ED ने 1xBet के प्रमोशन से हुए वित्तीय लेन-देन को अपराध से अर्जित संपत्ति माना। रैना और धवन की 11.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है। यह मामला अब सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें कई प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
PoK में GEN-Z का सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, गोलीबारी में एक छात्र घायल
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में GenZ के छात्र पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। छात्र शिक्षा प्रणाली में सुधार, परीक्षा में ई-मार्किंग की खामियों और बढ़ती फीस के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन 4 नवंबर को मुजफ्फराबाद स्थित 'यूनिवर्सिटी ऑफ आजाद जम्मू एंड कश्मीर' से शुरू हुआ और धीरे-धीरे मीरपुर, कोटली, रावलकोट और नीलम वैली तक फैल गया। इस विरोध के दौरान एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया, जिससे प्रदर्शन हिंसक हो गया। छात्रों ने आजादी और 'कातिलों जवाब दो, खून का हिसाब दो' जैसे नारे लगाए।
भारत ने चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, सुंदर ने झटके 3 विकेट
गोल्ड कोस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी-20 में भारत ने 48 रन से जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 118 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी महत्वपूर्ण विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने नाकाम रहे। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
हाई कोर्ट की कड़ी टिप्पणी : सरकार 2047 के विजन की बात कर रही, हकीकत में कल की ही प्लानिंग नहीं
राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जर्जर क्लास रूम को ठीक करने के राजस्थान सरकार की ओर से पेश रोडमैप को वापस लौटा दिया है। जस्टिस महेन्द्र गोयल और जस्टिस अशोक जैन की खंडपीठ ने सरकार द्वारा पेश रोडमैप को अधूरा बताते हुए नाराजगी जाहिर की और सख्त लहजे में सरकार के काम करने के तरीके पर टिप्पणी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SIR की मॉनिटरिंग के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई नई समिति, मोहन मरकाम बने संयोजक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने राज्यभर में चल रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान की निगरानी के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के सत्यापन अभियान की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या मतदाता नामों में हेराफेरी न हो सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कफ सिरप कांड: कमलनाथ का एमपी सरकार से सवाल, सरकार ने अबतक क्यों नहीं दिया इलाज का खर्च
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड को लेकर बयान दिया है। साथ ही उन्होंने बच्चों की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की थी। अब तक किसी भी परिवार को इलाज की राशि नहीं मिली है। कमलनाथ ने गुरुवार को सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा। उन्होंने छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर चिंता व्यक्त की। कमलनाथ ने कहा कि कई बच्चे अब भी अस्वस्थ हैं। सरकार ने इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की थी। लेकिन, अब तक प्रभावित परिवारों को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तुर्किये में पीस टॉक
पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तुर्किये में तीसरे दौर की पीस टॉक गुरुवार को हो रही है। इस वार्ता में पाकिस्तान की ओर से ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक नेतृत्व कर रहे हैं। पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान से आतंकवादी गतिविधियां नहीं सहन की जाएंगी। यदि समस्या का समाधान नहीं निकलता, तो पाकिस्तान कार्रवाई करने का अधिकार रखता है और जवाबी हमला करेगा। पिछले दौर की वार्ता बिना किसी समझौते के खत्म हो गई थी, और अब सीमा खोलने और आतंकवाद को रोकने के कदम उठाने की उम्मीद है।
फिलीपींस में तूफान कालमागी के कारण 114 मौतें, 127 लोग लापता, इमरजेंसी घोषित
फिलीपींस में टाइफून कालमागी ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 114 लोगों की जान गई। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने इस आपदा के बाद इमरजेंसी लागू कर दी है। तूफान से 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 5.6 लाख लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण ले चुके हैं। बाढ़ में डूबने से अधिकांश मौतें हुईं, जबकि 127 लोग लापता हैं। यह घटना फिलीपींस में इस साल का सबसे भीषण प्राकृतिक हादसा है, जो अब दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है।
नेपाल में 10 वामपंथी पार्टियों ने किया नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी का गठन
नेपाल में दस वामपंथी दलों ने एकजुट होकर 'नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी' का गठन किया है, जिसका चुनाव चिह्न पांच कोनों वाला तारा होगा। यह गठबंधन आगामी मार्च में होने वाले चुनावों के लिए तैयार है। पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और माधव कुमार नेपाल की अगुवाई में यह पार्टी बनाई गई है। प्रचंड को पार्टी का कोऑर्डिनेटर और नेपाल को को-कोऑर्डिनेटर चुना गया है। यह ऐतिहासिक कदम नेपाल में सितंबर के GenZ आंदोलन और तख्तापलट के बाद उठाया गया, जिसके चलते राजनीतिक अस्थिरता का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली में विमानों के नेविगेशन सिग्नल में गड़बड़ी, सरकार ने शुरू की जांच
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से विमानों के GPS सिग्नल में गड़बड़ी हो रही है। पायलटों को गलत नेविगेशन और लोकेशन डेटा मिल रहे हैं, जिसे GPS स्पूफिंग कहा जाता है। इस साइबर अटैक से विमान की सही पोजिशन पता नहीं चल रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस समस्या की सूचना डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को दे दी है। ये घटनाएं दिल्ली के 100 किमी के दायरे में हो रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्पूफिंग का आमतौर पर इस्तेमाल वॉर जोन में किया जाता है, जहां दुश्मन के विमानों को गुमराह किया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण रोकने की याचिका दायर, 22 लाख बच्चों पर खतरा
देशभर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि प्रदूषण का स्तर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी तक पहुंच चुका है। याचिका दायर करने वाले ल्यूक क्रिस्टोफर काउंटिन्हो ने बताया कि दिल्ली में लगभग 22 लाख बच्चों के फेफड़े प्रभावित हुए हैं, जिनकी रिकवरी अब मुश्किल हो सकती है। उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। क्रिस्टोफर के अनुसार, यह स्थिति शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रही है।
पाकिस्तान में संविधान संशोधन से आर्मी चीफ को मिल सकती है ज्यादा ताकत, विरोध शुरू
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार 27वें संविधान संशोधन की तैयारी कर रही है, जो सेना प्रमुख को और ज्यादा ताकत दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संशोधन में सेना प्रमुख के पद को और मजबूत किया जाएगा, और आर्टिकल 243 में बदलाव किया जाएगा। इसके अंतर्गत एक नए पद "कमांडर-इन-चीफ" का गठन भी हो सकता है। पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में इस बिल पर 14 नवंबर को वोटिंग होगी। सरकार ने मंत्री स्तर के सभी विदेश दौरे रद्द कर दिए हैं। सेना प्रमुख आसिम मुनीर 2027 में रिटायर होंगे, और माना जा रहा है कि यह संशोधन उन्हें जीवनभर के लिए ताकत दे सकता है। विपक्षी पार्टी PTI ने इसका विरोध किया है।
जापान में भालुओं के हमलों से 12 मौत, पकड़ने के लिए सेना तैनात
जापान में भालू के हमले बढ़ने के कारण सरकार ने सेना की मदद ली है। अप्रैल से अब तक पूरे देश में 100 से अधिक भालू हमले हो चुके हैं, जिनमें 12 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा हमले अकिता प्रांत और इवाते शहर में हुए हैं, जहां भालू दिखने की घटनाएं इस साल छह गुना बढ़ गईं। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, प्रांत के गवर्नर ने सेल्फ-डिफेंस फोर्सेज (SDF) को तैनात किया है। बुधवार को सैनिकों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर भालू पकड़ने के लिए स्टील जाल लगाए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों के बाहर घंटी रखने की सलाह दी है, ताकि भालू को दूर रखा जा सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us