Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, ट्रंप के लगाए गए 145% टैरिफ के बाद चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगा दिया है। वहीं, तमिलनाडु में डीएमके के मंत्री की तिलक पर की गई अश्लील टिप्पणी से राजनीति गर्मा गई है। इस खबर के साथ ही जानिए देश-दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
sootr top news 11 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ट्रेड वॉर तेज: अमेरिका के 145% टैरिफ के बाद चीन ने लगाया 125% शुल्क

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर ने अब तीखा मोड़ ले लिया है। अमेरिका द्वारा 145% टैरिफ लगाए जाने के 24 घंटे के भीतर चीन ने 125% टैरिफ का जवाबी ऐलान कर दिया है। यह टैरिफ कल से लागू होगा। बीजिंग ने इस फैसले को अमेरिका की एकतरफा नीति और धमकी करार दिया। चीन ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वह अमेरिकी टैरिफ का आगे कोई जवाब नहीं देगा। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “हम किसी से नहीं डरते। चीन की तरक्की आत्मनिर्भरता और परिश्रम का नतीजा है।” यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका-चीन संबंधों में तल्खी बढ़ रही है और इसका असर वैश्विक व्यापार पर भी दिखने लगा है। चीन ने चेताया कि अमेरिका ग्लोबल इकोनॉमी में मज़ाक बन सकता है।

तिलक पर अश्लील टिप्पणी से घिरे DMK मंत्री पोनमुडी, पार्टी ने पद से हटाया

तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी हिंदू तिलक पर की गई अश्लील टिप्पणी के कारण विवादों में घिर गए हैं। एक वायरल वीडियो में पोनमुडी सेक्स वर्कर से जुड़ा आपत्तिजनक किस्सा सुनाते हुए तिलक के शैव और वैष्णव रूपों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। उनके बयान की व्यापक आलोचना हुई, जिसके बाद DMK ने उन्हें पार्टी के उपमहासचिव पद से हटा दिया। पार्टी सांसद कनिमोझी ने भी बयान को निंदनीय बताया और कहा कि ऐसे अश्लील कमेंट समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। पोनमुडी की टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ माना जा रहा है। विरोध बढ़ने पर DMK ने कड़ा कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की है, जिससे पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी है। मामला अब राजनीतिक और धार्मिक विवाद का रूप लेता दिख रहा है।

यूपी-बिहार में आंधी-तूफान से 83 मौतें, 10 राज्यों में अलर्ट जारी

देशभर में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज आंधी और बिजली गिरने से कुल 83 लोगों की मौत हो गई। इसमें बिहार में 61 और यूपी में 22 लोगों की जान गई। इस आपदा का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा, एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि दिल्ली समेत कई जगहों की उड़ानें प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। वहीं, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और एमपी समेत कई राज्यों में लू का प्रकोप जारी है। बाड़मेर में पारा 44.3°C तक पहुंच गया। दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, और यूपी में लू चलने की संभावना है। एमपी के 30 जिलों और दक्षिण भारत में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

450 करोड़ के झारखंड शराब घोटाले की विष्णुदेव साय सरकार कराएगी CBI जांच

विष्णुदेव साय सरकार ने ईओडब्ल्यू में दर्ज 450 करोड़ के झारखंड आबकारी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा कर दी है। घोटाले की फाइल सीबीआई दफ्तर दिल्ली पहुंच गई है। माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही शराब घोटाले की जांच शुरू करेगी, क्योंकि इस केस में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जांच के घेरे में हैं। दरअसल, ईओडब्ल्यू को झारखंड सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। ईओडब्ल्यू तीन बार झारखंड के आईएएस विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह समेत अन्य से पूछताछ के लिए समंस जारी कर सरकार से अभियोजन स्वीकृति मांगी है। ईओडब्ल्यू के एक भी पत्र का जवाब नहीं दिया गया और न ही अनुमति दी गई। झारखंड सरकार के इस रवैये को देखते हुए ही माना जा रहा है सीबीआई केस दर्ज करने में देरी नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में जेल में बंद रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा, आईटीएस अरुण पति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर समेत कई अन्य आरोपी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के करोड़पति कांस्टेबल सौरभ शर्मा के परिजनों को 10 लाख के बॉन्ड पर मिली जमानत

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के बहुचर्चित सोना-कैश घोटाले में बड़ी राहत मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में उनकी मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या शर्मा, मौसेरे जीजा विनय हांसवानी और साले रोहित तिवारी को विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की कोर्ट ने 10 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। वहीं, सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर आज कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उम्मीद है कि 1-2 दिन में फैसला लिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

श्री आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बोले- संस्कृति से कटना नहीं, उसे संभालना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए और आनंद सरोवर में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे मोती हॉल में परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से भेंट करने पहुंचे और फिर सत्संग हॉल में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BJP-AIADMK मिलकर लड़ेंगे 2026 में विधानसभा चुनाव

तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चेन्नई में AIADMK के साथ फिर से गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2026 का विधानसभा चुनाव AIADMK प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीटों का बंटवारा बाद में आपसी सहमति से तय होगा। शाह ने बताया कि AIADMK की ओर से कोई विशेष मांग नहीं रखी गई और यह गठबंधन NDA के लिए फायदेमंद साबित होगा। शाह ने कहा कि DMK सरकार भ्रष्टाचार और महिलाओं-दलितों पर अत्याचार के कारण जनता के निशाने पर है। अगले चुनाव में जनता इन्हीं मुद्दों पर वोट करेगी। बता दें कि सितंबर 2023 में विवाद के बाद AIADMK NDA से अलग हो गई थी। शाह ने यह भी कहा कि दोनों दलों में मतभेदों पर चर्चा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नयनार नागेंद्रन बन सकते हैं तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष, नामांकन दाखिल

तमिलनाडु बीजेपी में नेतृत्व बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तिरुनेलवेली से भाजपा विधायक नयनार नागेंद्रन ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वह फिलहाल पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और पहले AIADMK से जुड़े रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनका नाम खुद पार्टी प्रमुख के. अन्नामलाई ने प्रस्तावित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर सहमति जताई है। माना जा रहा है कि नागेंद्रन का चयन पार्टी की दक्षिण भारत में पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। अन्नामलाई को जल्द ही पार्टी में राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बीजेपी अब तक 14 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। नागेंद्रन की आधिकारिक नियुक्ति की घोषणा शनिवार को की जाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

इजरायली सेना में बगावत, गाजा युद्ध के विरोध में 1000 सैनिकों की छुट्टी

तेल अवीव में इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा युद्ध को लेकर विरोध जताने वाले 1000 से ज्यादा रिजर्व सैनिकों को बर्खास्त कर दिया है। इन सैनिकों ने 10 अप्रैल को प्रमुख अखबारों में एक खुला पत्र प्रकाशित कर गाजा युद्ध समाप्त करने और हमास के साथ समझौते की वकालत की थी। पत्र में लिखा गया कि यह युद्ध अब सुरक्षा नहीं, बल्कि नेताओं के निजी राजनीतिक एजेंडे का औजार बन गया है। इस पर पायलट, एयरक्रू और पूर्व उच्च सैन्य अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए थे। विरोध करने वालों में पूर्व IDF चीफ डैन हलुट्ज़ और मेजर जनरल निम्रोद शेफर भी शामिल हैं। उन्होंने चेताया कि संघर्ष जारी रखने से बंधकों और नागरिकों की जान को खतरा है, जबकि सैन्य लक्ष्य भी अधूरे हैं। इजरायल में यह घटना गाजा युद्ध को लेकर गहराते असंतोष का प्रतीक बन गई है।

तालिबान ने 4 को सरेआम मारी गोली, खेल स्टेडियम में दी गई मौत की सजा

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने शुक्रवार को चार लोगों को एक ही दिन में सार्वजनिक रूप से मौत की सजा दी। इन सजाओं को देश के तीन अलग-अलग प्रांतों के खेल स्टेडियमों में लोगों के सामने अंजाम दिया गया। तालिबान ने पहले से लोगों को इस सजा को देखने के लिए आमंत्रित किया था और इसके लिए आधिकारिक नोटिस जारी किए गए थे। 2021 में सत्ता में लौटने के बाद यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मौत की सजा दी गई है। इन कार्रवाइयों से तालिबान के सख्त इस्लामी कानून लागू करने के रवैये की फिर पुष्टि हुई है। पिछले चार सालों में यह संख्या अब 10 पहुंच गई है। तालिबान ने इन सजाओं को "न्याय का प्रतीक" बताया, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस पर चिंता जताई है।

चीन में 10 साल का सबसे बड़ा तूफान, 150 किमी/घंटा की आंधी से उड़ सकते हैं हल्के लोग

चीन के उत्तरी हिस्से में पिछले दस वर्षों का सबसे खतरनाक तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान की रफ्तार 150 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जो इंसानों को भी हवा में उड़ा सकती है। खासकर 50 किलो से कम वजन वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। बीजिंग, तियानजिन और हेबेई के कई क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने पहली बार "ऑरेंज गले" अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार से मंगोलिया की ओर से आने वाली ठंडी लहरों के कारण तापमान में भारी गिरावट की संभावना है। बीजिंग में 24 घंटे में पारा 13°C तक गिर सकता है। इस तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित होने की पूरी आशंका है।

top news top news today top news trending news खबरें काम की काम की खबरें एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी सीजी न्यूज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़