Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार,  चीन पर 145% टैरिफ के बीच ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया है। अब एपल जैसे ब्रांड्स को राहत दी गई है। वहीं, राज्यपाल के बाद अब राष्ट्रपति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गई है। इस खबर के साथ ही जानिए देश-दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें... 

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr top-news 12 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

145% टैरिफ के बीच ट्रम्प का यू-टर्न: Apple जैसे ब्रांड्स को दी राहत, चीन पर रियायत के संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और चिप्स जैसे उत्पादों को ग्लोबल रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी है। यह फैसला Apple जैसी कंपनियों के लिए राहत लेकर आया है, जो अपने ज्यादातर उत्पाद चीन में तैयार करती हैं। हालांकि ट्रंप सरकार ने लैपटॉप, सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैश ड्राइव और टीवी डिस्प्ले जैसे उपकरणों पर छूट नहीं दी है। इन पर अब भी एक्स्ट्रा टैरिफ लगने की पूरी संभावना है। दो दिन पहले ही अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ का ऐलान किया था, जिससे ग्लोबल टेक सेक्टर में हलचल मच गई थी। अब खबर है कि ट्रम्प प्रशासन इस टैरिफ को घटाने पर भी विचार कर सकता है, खासकर उन वस्तुओं पर जो अमेरिकी बाजार के लिए जरूरी हैं। यह फैसला अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

राष्ट्रपति को भी 3 महीने में देना होगा फैसला: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले में साफ किया कि राष्ट्रपति को भी राज्यपाल की ओर से भेजे गए किसी भी बिल पर 3 महीने के भीतर निर्णय लेना अनिवार्य होगा। अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो या पॉकेट वीटो का अधिकार नहीं है। उनके फैसलों की न्यायिक समीक्षा भी की जा सकती है। यह फैसला तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल के बीच बिल अटकाने के मामले की सुनवाई के दौरान आया। कोर्ट ने पहले ही राज्यपालों को एक महीने के भीतर फैसला देने का निर्देश दिया था। अब इस फैसले में संविधान के अनुच्छेद 201 का हवाला देते हुए राष्ट्रपति की भूमिका को भी समयबद्ध करने की बात कही गई है। यह आदेश 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इससे अब बिलों को अनिश्चितकाल तक लंबित रखने की परंपरा पर विराम लगने की उम्मीद है।

भीषण गर्मी से राहत, MP समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बदला रहेगा मौसम

देश के उत्तरी भागों में भी मौसम ने करवट ली है। दिल्ली (Delhi Weather) में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली गिरने और बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बारिश के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अप्रैल की शुरुआत में तेज़ होती गर्मी पर अब विराम लगने वाला है। राजधानी भोपाल स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश, ओले और आंधी (Storm) की चेतावनी जारी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP को मिली एक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर बना 25वां अभयारण्य

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन ने अंबेडकर जयंती से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को डॉ. भीमराव अंबेडकर अभ्यारण्य घोषित किया है। यह मध्य प्रदेश का 25वां अभयारण्य होगा, जो वन्यजीव संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देगा। इसका नोटिफिकेशन सरकार द्वारा अंबेडकर जयंती से ठीक पहले जारी किया गया है। हालांकि नाम को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दंतेवाड़ा-बीजापुर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 400 जवानों का बड़ा ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। भैरमगढ़ के जंगलों में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया। मौके से हथियार और शव बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। मारे गए नक्सलियों में से एक 6 जनवरी को बीजापुर जिले के अंबेली में हुए IED ब्लास्ट में शामिल था, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए थे। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है। 2025 में अब तक 146 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल और ज्यादा मजबूत हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नेशनल हेराल्ड केस: ईडी ने AJL की संपत्तियों पर कब्जा शुरू किया, नोटिस चिपकाए 

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 11 अप्रैल 2025 को दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रार को नोटिस भेजे गए। साथ ही, मुंबई हेराल्ड हाउस की 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिल पर किराए पर मौजूद जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को अब ED को ही किराया देना होगा। जांच में 988 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग सामने आई, जिसमें AJL की 751 करोड़ की संपत्तियां पहले ही अटैच की जा चुकी थीं। यह कार्रवाई 10 अप्रैल 2024 को अधिकृत अदालत से स्वीकृत हुई। इस केस की शुरुआत डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत से हुई थी, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब ED ने इन संपत्तियों पर कब्जे के लिए नोटिस चिपका दिए हैं। 

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में अब इस तारीख को सीएम मोहन यादव डालेंगे पैसे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री टिकरवारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा योजना की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि, लाड़ली बहनों की किस्त हर महीने की 10 तारीख को आ जाती है, लेकिन अप्रैल में महीने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेता कई तरह के सवाल खड़े कर चुके है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वक्फ कानून हिंसा: मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या, हाईकोर्ट ने मांगी सेंट्रल फोर्स 

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में शनिवार को भीड़ ने मूर्ति कलाकार हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे। गोली लगने से एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को इसी इलाके में घायल एक व्यक्ति की आज मौत हो गई। अब तक इस हिंसा में 3 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 118 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस बीच, कलकत्ता हाईकोर्ट ने नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य के हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया है। ADG जावेद शमीम ने कहा, BSF की ओर से गोली चलने की संभावना की जांच की जा रही है। 

ट्रम्प की ईरान को धमकी: न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ा तो भुगतने होंगे अंजाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर ईरान को उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रम्प चाहते हैं कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल न कर सके। ओमान में आज अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत होनी है, लेकिन उससे पहले ही ट्रम्प ने साफ कर दिया कि अगर कूटनीतिक रास्ता विफल हुआ तो अमेरिका सख्त कदम उठाएगा। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति सभी विकल्पों को खुले रखे हुए हैं और यह ईरान पर निर्भर करता है कि वह बातचीत का रास्ता अपनाता है या टकराव का। यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है और अमेरिका अपनी सामरिक स्थिति को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क है।

टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बढ़ाया भारत से दोस्ताना हाथ, 85,000 वीजा जारी 

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर के बीच चीन ने भारत के प्रति अपने रिश्तों को मजबूत करने की पहल की है। भारत में स्थित चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स ने 9 अप्रैल 2025 तक कुल 85,000 भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं। चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए भारत के नागरिकों से चीन घूमने और अनुभव करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय दोस्तों का स्वागत करते हैं ताकि वे एक सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण चीन को जान सकें।” राजदूत की यह पहल ऐसे वक्त आई है जब चीन अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है और अब वह भारत जैसे अहम साझेदारों के साथ सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधों को प्रोत्साहित करना चाहता है।

top news top news today top news trending news खबरें काम की काम की खबरें एमपी न्यूज सीजी न्यूज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़