/sootr/media/media_files/2025/04/13/1ar2eqmo0YKUWPUoN8Om.jpg)
बंगाल में वक्फ कानून का विरोध जारी, 3 की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में जारी तनाव ने हिंसक रूप ले लिया है। लगातार दूसरे दिन हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को उपद्रवियों की भीड़ ने एक पिता और बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मूर्ति कलाकार थे और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे।
इस घटनाक्रम के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया है। यह आदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया गया। राज्य में वक्फ कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन 10 अप्रैल से शुरू हुए थे, जो अब कई स्थानों पर उग्र हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन ने हिंसा पर काबू पाने के लिए अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जिन इलाकों में स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण बनी हुई है, वहां इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं ताकि अफवाहें फैलने से रोकी जा सकें और शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें
नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शनिवार को बताया कि उसने इस केस की जांच के तहत कुल 661 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। एजेंसी का कहना है कि ये संपत्तियां उस वित्तीय अनियमितता से जुड़ी हैं, जिसकी तह तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। मामले में शामिल संस्थाओं पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने और आर्थिक अपराधों में संलिप्त होने के आरोप हैं। ईडी की इस कार्रवाई को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत एक अहम पड़ाव माना जा रहा है, जिससे मामले की कानूनी प्रक्रिया और तेज हो सकती है।
ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग रूल्स, 2013 के नियम 5 के तहत उठाया गया है।
ईडी की जांच वर्ष 2021 में औपचारिक रूप से शुरू हुई थी, लेकिन इसकी नींव 2014 में पड़ी थी, जब भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में निजी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि इन नेताओं ने यंग इंडियन कंपनी के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की करीब 2000 करोड़ रुपये की संपत्तियां मात्र 50 लाख रुपये में हासिल कर लीं। मामले में जांच एजेंसी अब संपत्ति को जब्त करने की ओर बढ़ रही है, जो इस पूरे प्रकरण में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।
काशी गैंगरेप केस :14 मोबाइल में मिले 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो
वाराणसी में एक छात्रा से गैंगरेप की जांच में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके मोबाइल में 546 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं। ये वीडियो यूपी समेत 6 राज्यों में शेयर किए गए थे। मुख्य आरोपी अनमोल के कैफे में इन वीडियो को बनाया गया था। इस मामले में अब तक 9 लोग जेल भेजे जा चुके हैं और 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।
हनुमान जयंती के जुलूस पर मस्जिद के सामने पथराव, मार्केट बंद, एसपी-कलेक्टर की गाड़ी रोकी
शनिवार शाम गुना के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जुलूस शाह के कोल्हूपुरा से शुरू होकर हाट रोड की ओर जा रहा था, लेकिन इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। मस्जिद के पास पहुंचने पर शामिल लोगों ने नारे लगाने शुरू किए जिससे विवाद हो गया। इसके बाद जुलूस पर अचानक पत्थर फेंके गए। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा। जिससे विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
145% टैरिफ के बीच ट्रम्प का यू-टर्न: Apple जैसे ब्रांड्स को दी राहत, चीन पर रियायत के संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और चिप्स जैसे उत्पादों को ग्लोबल रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी है। यह फैसला Apple जैसी कंपनियों के लिए राहत लेकर आया है, जो अपने ज्यादातर उत्पाद चीन में तैयार करती हैं। हालांकि ट्रंप सरकार ने लैपटॉप, सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैश ड्राइव और टीवी डिस्प्ले जैसे उपकरणों पर छूट नहीं दी है। इन पर अब भी एक्स्ट्रा टैरिफ लगने की पूरी संभावना है। दो दिन पहले ही अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ का ऐलान किया था, जिससे ग्लोबल टेक सेक्टर में हलचल मच गई थी। अब खबर है कि ट्रम्प प्रशासन इस टैरिफ को घटाने पर भी विचार कर सकता है, खासकर उन वस्तुओं पर जो अमेरिकी बाजार के लिए जरूरी हैं। यह फैसला अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
राष्ट्रपति को भी 3 महीने में देना होगा फैसला: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले में साफ किया कि राष्ट्रपति को भी राज्यपाल की ओर से भेजे गए किसी भी बिल पर 3 महीने के भीतर निर्णय लेना अनिवार्य होगा। अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो या पॉकेट वीटो का अधिकार नहीं है। उनके फैसलों की न्यायिक समीक्षा भी की जा सकती है। यह फैसला तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल के बीच बिल अटकाने के मामले की सुनवाई के दौरान आया। कोर्ट ने पहले ही राज्यपालों को एक महीने के भीतर फैसला देने का निर्देश दिया था। अब इस फैसले में संविधान के अनुच्छेद 201 का हवाला देते हुए राष्ट्रपति की भूमिका को भी समयबद्ध करने की बात कही गई है। यह आदेश 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इससे अब बिलों को अनिश्चितकाल तक लंबित रखने की परंपरा पर विराम लगने की उम्मीद है।
भीषण गर्मी से राहत, MP समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बदला रहेगा मौसम
देश के उत्तरी भागों में भी मौसम ने करवट ली है। दिल्ली (Delhi Weather) में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली गिरने और बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बारिश के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अप्रैल की शुरुआत में तेज़ होती गर्मी पर अब विराम लगने वाला है। राजधानी भोपाल स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश, ओले और आंधी (Storm) की चेतावनी जारी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP को मिली एक और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर बना 25वां अभयारण्य
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन ने अंबेडकर जयंती से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सागर जिले में 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को डॉ. भीमराव अंबेडकर अभ्यारण्य घोषित किया है। यह मध्य प्रदेश का 25वां अभयारण्य होगा, जो वन्यजीव संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देगा। इसका नोटिफिकेशन सरकार द्वारा अंबेडकर जयंती से ठीक पहले जारी किया गया है। हालांकि नाम को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दंतेवाड़ा-बीजापुर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 400 जवानों का बड़ा ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। भैरमगढ़ के जंगलों में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया। मौके से हथियार और शव बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। मारे गए नक्सलियों में से एक 6 जनवरी को बीजापुर जिले के अंबेली में हुए IED ब्लास्ट में शामिल था, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए थे। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है। 2025 में अब तक 146 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल और ज्यादा मजबूत हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में अब इस तारीख को सीएम मोहन यादव डालेंगे पैसे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री टिकरवारा गांव में 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा योजना की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि, लाड़ली बहनों की किस्त हर महीने की 10 तारीख को आ जाती है, लेकिन अप्रैल में महीने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस नेता कई तरह के सवाल खड़े कर चुके है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प की ईरान को धमकी: न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ा तो भुगतने होंगे अंजाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर ईरान को उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रम्प चाहते हैं कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल न कर सके। ओमान में आज अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत होनी है, लेकिन उससे पहले ही ट्रम्प ने साफ कर दिया कि अगर कूटनीतिक रास्ता विफल हुआ तो अमेरिका सख्त कदम उठाएगा। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति सभी विकल्पों को खुले रखे हुए हैं और यह ईरान पर निर्भर करता है कि वह बातचीत का रास्ता अपनाता है या टकराव का। यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है और अमेरिका अपनी सामरिक स्थिति को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क है।
टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बढ़ाया भारत से दोस्ताना हाथ, 85,000 वीजा जारी
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर के बीच चीन ने भारत के प्रति अपने रिश्तों को मजबूत करने की पहल की है। भारत में स्थित चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स ने 9 अप्रैल 2025 तक कुल 85,000 भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं। चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए भारत के नागरिकों से चीन घूमने और अनुभव करने की अपील की। उन्होंने लिखा, “हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय दोस्तों का स्वागत करते हैं ताकि वे एक सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण चीन को जान सकें।” राजदूत की यह पहल ऐसे वक्त आई है जब चीन अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ता जा रहा है और अब वह भारत जैसे अहम साझेदारों के साथ सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधों को प्रोत्साहित करना चाहता है।