Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, एमपी के मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज होना तय हो गया है। इसके साथ ही सीएम के भोपाल आते ही शाह के इस्तीफा होने की खबर भी सामने आ रही है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-14-may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

HC ने कहा- मंत्री विजय शाह पर FIR करो, हो सकता है इस्तीफा

कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद अब आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के ऊपर एफआईआर दर्ज होना तय हो गया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए शाम 6:00 तक का समय दिया है। इसके साथ ही सूत्र के पास ऐसी खबर भी है कि एफआईआर दर्ज होते ही शाह का मंत्री पद से इस्तीफा हो सकता है। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने का मामला सबसे पहले द सूत्र ने ही चलाई थी। इसके बाद भाजपा आलाकमान ने भी मामले में संज्ञान लिया और ऐसे बयान पर गहरी नाराजगी जताई और माफी मांगने के लिए कहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

करेगुट्टा की पहाड़ी नक्सल मुक्त हुई, मारे गए 31 नक्सली

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बसे कुर्रगुट्टालू पहाड़ कभी नक्सलियों का गढ़ था और जहां "लाल आतंक" का साया मंडराता था। वहां आज तिरंगा गर्व से लहरा रहा है। यह कहानी केवल एक सैन्य ऑपरेशन की सफलता नहीं, बल्कि भारत के सुरक्षाबलों की अदम्य हिम्मत, रणनीतिक कुशलता और देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के दृढ़ संकल्प की गाथा है। कर्रगुट्टालू पहाड़, घने जंगलों और दुर्गम इलाकों से घिरा, नक्सलियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना था। यहां नक्सली न केवल अपनी ट्रेनिंग कैंप चलाते थे, बल्कि हथियारों का निर्माण और भंडारण भी करते थे। स्थानीय आदिवासी समुदायों पर उनका खौफ ऐसा था कि लोग चुपके से जीने को मजबूर थे। इस इलाके में नक्सलियों का दबदबा इतना था कि सुरक्षा बलों के लिए यहां पहुंचना और ऑपरेशन करना किसी बड़े जोखिम से कम नहीं था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिंधु जल संधि के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत ने ठुकराई अपील

भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को रोकने का ऐलान किया था। इससे पाकिस्तान में जल संकट की गहरा गया है। जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने भारत सरकार को पत्र लिखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। हालांकि पाकिस्तान की इस अपील को भारत ने नकार दिया है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत को पत्र लिखकर बताया कि यह कदम उनके देश में गंभीर जल संकट पैदा कर सकता है। वहीं भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो टूक कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प का कतर से ₹17 लाख करोड़ का समझौता, मिलेगा ₹3400 करोड़ का 'फ्लाइंग पैलेस'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के साथ दोहा में ऐतिहासिक समझौते किए। कतर एयरवेज ने बोइंग कंपनी को 160 विमानों का ऑर्डर दिया, जिसकी कुल कीमत करीब 200 अरब डॉलर (₹17 लाख करोड़) है। यह डील ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे का हिस्सा रही। कतर ने ट्रम्प का भव्य स्वागत किया, जिसमें रेड साइबर ट्रक और ऊंटों की झलक भी देखने को मिली। इस बीच, ट्रम्प को कतर से मिलने वाले लग्जरी बोइंग 747-8 प्लेन की खबर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। 'फ्लाइंग पैलेस' कहे जाने वाले इस प्लेन की कीमत ₹3400 करोड़ है, जो किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिला अब तक का सबसे महंगा गिफ्ट माना जा रहा है। दौरे का उद्देश्य सैन्य और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।

जस्टिस बीआर गवई बने भारत के 52वें चीफ जस्टिस, देश के पहले बौद्ध और दूसरे दलित CJI

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने 14 मई 2025 को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के रूप में शपथ ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस गवई को इस पद की शपथ दिलाई। वे भारत के 52वें CJI बने हैं। जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को समाप्त हुआ, जिसके बाद वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस गवई का नाम आगे बढ़ाया गया। मुख्य न्यायाधीश के इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त की हो गई घोषणा, इस दिन बहनों के खातों में आएंगे 1250 रुपए

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त 15 मई 2025 को जारी की जाएगी। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री खुद सीधी जिले के मझौली में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दिन लाखों महिलाओं के खातों में ₹1250 की राशि भेजी जाएगी। योजना के तहत इस किस्त को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और प्रशासन ने इसकी पुष्टि भी की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस अवसर पर लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पाकिस्तान सेना के समर्थन में सड़कों पर उतरे आतंकी संगठन, भारत के खिलाफ उगला जहर

12 मई को कराची में पाकिस्तान सेना के समर्थन में हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकियों ने रैली निकाली। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात जैसे आतंकी संगठन भी शामिल थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित किया जा चुका है। रैली का आयोजन दिफा-ए-वतन काउंसिल (DWC) द्वारा किया गया था और इसका नेतृत्व जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने किया। रैली के दौरान ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस का जश्न मनाया गया और आतंकी नेता बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से भारत विरोधी भाषण देते नजर आए। यह रैली पाकिस्तान में आतंक और कट्टरपंथ के खुले समर्थन की एक और मिसाल बनकर सामने आई है, जिससे क्षेत्रीय शांति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

20 दिन बाद घर लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार, पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर से किया रिहा

पाकिस्तान ने 20 दिन बाद भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है। बुधवार सुबह 10:30 बजे वे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे। उनकी रिहाई DGMO लेवल की बातचीत के बाद संभव हुई। BSF ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पूर्णम शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। रिहाई से पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनकी दो तस्वीरें जारी की थीं, जिनमें एक में वह पेड़ के नीचे खड़े थे और दूसरी में उनकी आंखों पर पट्‌टी बंधी थी। लौटने के बाद पूर्णम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, और पूछताछ के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा। इस घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कांग्रेस का सवाल- क्या अमेरिका ने रुकवाया भारत-पाक संघर्ष? पीएम मोदी और जयशंकर दें जवाब

कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिका की भूमिका को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों ने सीजफायर में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका का दावा किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अब तक चुप हैं। जयराम रमेश ने कहा कि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा सिर्फ भारतीय संसद में होनी चाहिए, न कि किसी विदेशी मध्यस्थता के जरिए। कांग्रेस ने केंद्र से इस पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए पीएम को पत्र लिखा है।

भारतीय एयर डिफेंस ने उड़ाए पाकिस्तान के हथियार, चीन-तुर्किये से हुई थी सप्लाई

सरकार ने सोमवार को बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को सप्लाई किए गए हथियारों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के मुताबिक, पेचोरा, ओसा-AK और आकाश मिसाइल सिस्टम की मदद से ये कार्रवाई की गई। पाकिस्तान को ये हथियार चीन और तुर्किये ने मुहैया कराए थे। इस बीच, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ किया गया करार रद्द कर दिया है। JNU ने स्पष्ट किया कि वह देशहित में यह फैसला ले रहा है। साथ ही भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्किये से सेब के आयात को ठुकरा दिया है। व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है, जिनका इस्तेमाल भारत पर हमले में हुआ। भारत हर साल तुर्किये से करीब 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है, जिसमें सेब की हिस्सेदारी प्रमुख है।

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: निकाला 20 साल पुरानी डुप्लीकेट वोटर कार्ड समस्या का हल!

भारत में मतदाता पहचान पत्र सूची में गड़बड़ियों की समस्या बहुत लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन, अब चुनाव आयोग ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। यह समस्या 2005 से उस समय शुरू हुई थी जब विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एक जैसी अल्फान्यूमेरिक श्रृंखलाएं उपयोग की जा रही थीं। इन श्रृंखलाओं के कारण कई बार एक जैसी इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड (EPIC) संख्या वाले मतदाता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और मतदान केंद्रों में पाए गए। अब, भारतीय चुनाव आयोग ने इस पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है और उन मतदाताओं को नए नंबरों वाले नए EPIC कार्ड जारी किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

top news  खबरें काम की 

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश कतर top news विजय शाह खबरें काम की