Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, डोनाल्ड ट्रम्प ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता नहीं की। वहीं, एमपी में मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
the-sootr-top-news-15-may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप ने दिया यू-टर्न, कहा- मैंने केवल मदद की, मध्यस्थता नहीं की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच 5 दिन पहले सीजफायर कराने के अपने बयान से मुकरते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने मध्यस्थता नहीं की, बल्कि केवल मदद की है। ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने युद्ध विराम कराए जाने का दावा नहीं किया, लेकिन दोनों देशों के बीच हुई स्थिति को सुलझाने में अमेरिका की भूमिका रही। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच और भी गंभीर हमले हो सकते थे, क्योंकि दोनों पक्षों ने मिसाइल दागनी शुरू कर दी थी। हालांकि अमेरिका ने इसे सुलझा दिया। उन्होंने 10 मई को यह भी कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है। इस बदलाव ने भारत-पाक रिश्तों में अमेरिका की भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बिहार में बिना अनुमति छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी पर FIR, बोले- प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण तक लड़ेंगे

दरभंगा में बिना प्रशासन की अनुमति के छात्रावास पहुंचने पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर FIR दर्ज की गई है। जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। राहुल गांधी ने छात्रावास में 12 मिनट छात्रों को संबोधित किया। इसके बाद पटना में 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘फुले’ फिल्म देखी और सभी को इसे देखने की सलाह दी। दरभंगा में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जातीय जनगणना का डर दिखाकर उसे करवाने का ऐलान किया है, लेकिन वे संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ हैं। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की भी मांग की और कहा कि जब तक यह नहीं मिलेगा, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के साथ संवाद के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश हुई, लेकिन उनका काम पूरा हुआ।

मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ी फटकार, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करते हुए साफ कर दिया कि ऐसे विवादित बयान मंत्री पद की गरिमा के अनुकूल नहीं हैं। ANI के मुताबिक, मामले में 16 मई को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई (CJI BR Gavai) ने मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “आप किस तरह का बयान दे रहे हैं? आप मंत्री हैं और मंत्री होने के नाते ऐसी भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं है। यह मंत्री पद को शोभा नहीं देता।” उन्होंने आगे कहा कि जब देश संवेदनशील स्थिति से गुजर रहा हो, तब ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति से अनुचित बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Apple के CEO टिम कुक को ट्रंप का सख्त संदेश, भारत में iPhone का उत्पादन बंद करो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में Apple के CEO टिम कुक को स्पष्ट रूप से कहा कि वे भारत में Apple के प्रोडक्ट्स का उत्पादन बंद करें। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका में उत्पादन बढ़ाना चाहिए और भारत पर अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च टैरिफ के कारण भारत में निर्माण सही विकल्प नहीं है। अगर Apple भारत में प्रोडक्शन बंद करता है तो 2026 तक भारत में बनने वाले 6 करोड़ से अधिक iPhones का उत्पादन प्रभावित होगा। ट्रंप ने दोहा बिजनेस लीडर्स समिट में कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है, लेकिन भारत खुद अमेरिका से टैरिफ वसूल रहा है। उन्होंने टिम कुक से कहा कि वे भारत में उत्पादन बंद करें और अमेरिका में बढ़ाएं। ट्रंप ने कहा कि इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Report: यूपी-बिहार में लू की चेतावनी, राजस्थान में 45 डिग्री जाएगा पारा, एमपी में बारिश की संभावना

16 मई 2025 को देश के कई हिस्सों में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। दिल्ली-एनसीआर में पारा 41 डिग्री तक पहुंच चुका है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भीषण लू का प्रकोप जारी है। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके साथ ही, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी 40 डिग्री के आसपास पारा पहुंच गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विदेश मंत्री जयशंकर का कड़ा संदेश: PoK भारत को लौटाए, आतंकवाद खत्म करे पाकिस्तान

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को स्पष्ट कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह खत्म नहीं करता। उन्होंने पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह आतंकवादियों की सूची भारत को सौंपे और उनके कैंप बंद करे। जयशंकर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को भारत को सौंपने पर जोर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर कोई तीसरा पक्ष बातचीत में शामिल नहीं होगा।
उन्होंने साफ किया कि भारत की नीति द्विपक्षीय बातचीत की है और पाकिस्तान को आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट करना होगा। सीजफायर के संबंध में जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपने निर्धारित टारगेट हासिल कर लिए हैं और गोलीबारी बंद करने की मांग कौन कर रहा था, यह स्पष्ट हो चुका है। भारत पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा करता है।

सुप्रीम कोर्ट ने नए वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 20 मई तक टाली

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नए वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 20 मई तक स्थगित कर दी है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति एजी मसीह की बेंच ने कहा कि केंद्र और याचिकाकर्ता 19 मई तक अपना हलफनामा पेश करें। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल ने अपने-अपने पक्ष रखे।
बेंच ने अंतरिम राहत के मुद्दे पर भी 20 मई को फैसला करने का संकेत दिया। केंद्र ने अदालत को आश्वासन दिया कि तब तक कानून के महत्वपूर्ण प्रावधान लागू नहीं होंगे और यथास्थिति बरकरार रहेगी। इससे पहले 5 मई को सुनवाई टल गई थी। न्यायाधीशों ने कहा कि मामले के गंभीरता को देखते हुए पक्षकारों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 20 मई की सुनवाई इस संवेदनशील मामले में दिशा तय करेगी।

500 करोड़ रुपए से बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बांके बिहारी मंदिर के आसपास भव्य कॉरिडोर निर्माण की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने यूपी सरकार को मंदिर के खजाने से 500 करोड़ रुपए खर्च करके मंदिर के पास 5 एकड़ जमीन अधिगृहीत करने की इजाजत दी। कोर्ट ने शर्त रखी है कि अधिगृहीत भूमि भगवान के नाम पर पंजीकृत होगी।
यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को संशोधित करता है, जिसमें मंदिर के आसपास की जमीन सरकारी धन से खरीदने पर रोक लगाई गई थी। कॉरिडोर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ईश्वर चंद्र शर्मा ने याचिका दायर की थी। याचिका में रिसीवर और कॉरिडोर निर्माण से जुड़े दो मुख्य मुद्दे उठाए गए थे, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिए। अब मंदिर के आसपास 5 एकड़ क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से कॉरिडोर तैयार होगा, जो भक्तों के लिए सुविधाजनक होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रामगोपाल यादव की विवादित टिप्पणी: विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर कही ये बात

सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ जातिसूचक विवादित बयान दिया है। मुरादाबाद में उन्होंने कहा कि व्योमिका हरियाणा की जाटव हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें राजपूत समझकर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं, मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री ने मुस्लिम कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। 
रामगोपाल ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती यादव को भी उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समुदाय से हैं और पूरी लड़ाई इन्हीं ने लड़ी है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह जीत खुद लेने की कोशिश कर रही है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था और चर्चा में आई थीं। इस बयानबाजी ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उठाए सवाल, पूछा- संविधान में डेडलाइन की व्यवस्था कहां?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति और गवर्नर के लिए डेडलाइन तय करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से 14 अहम सवाल पूछे, जिनमें संविधान में इस तरह की कोई व्यवस्था न होने पर सुप्रीम कोर्ट कैसे समयसीमा तय कर सकता है, शामिल है।
यह विवाद तमिलनाडु के गवर्नर और राज्य सरकार के बीच चल रहे बिलों को लेकर उत्पन्न हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश दिया कि गवर्नर के पास वीटो पावर नहीं है और राष्ट्रपति को तीन महीने के भीतर बिलों पर फैसला करना होगा। यह आदेश 11 अप्रैल को आया था। राष्ट्रपति मुर्मू ने इस फैसले में गवर्नर और राष्ट्रपति की शक्तियों, न्यायिक हस्तक्षेप, और समयसीमा के मुद्दों पर स्पष्टता मांगी है। उनका यह कदम संवैधानिक अधिकारों और न्यायपालिका की भूमिका पर नई बहस छेड़ सकता है।

Ladli Behna Yojana : सीएम मोहन यादव ने जारी की योजना की 24वीं किस्त, जल्दी ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुरुवार को सीधी जिले से प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए ट्रांसफर किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई महीने की किस्त भी एक साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में भेज दी। इससे पहले, इस योजना की 23वीं किस्त 16 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान फटा हैंड ग्रेनेड, दो जवान जख्मी, एक गंभीर

राजधानी भोपाल की 25वीं बटालियन में गुरुवार को मॉक ड्रिल के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक हैंड ग्रेनेड अचानक फट गया, जिससे दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार, विशाल सिंह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। दोनों घायल जवानों का उपचार चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल में चल रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शुभांशु शुक्ला 8 जून को होंगे ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री

इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अब 8 जून को एक्सिओम मिशन 4 के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचेंगे। यह मिशन पहले 29 मई को लॉन्च होना था, लेकिन NASA ने स्पेस स्टेशन की फ्लाइट शेड्यूल की समीक्षा के बाद लॉन्च डेट में बदलाव किया। मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शाम 6:41 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च होगा।
एक्सिओम मिशन 4 में चार देशों के चार अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जो 14 दिन तक ISS पर रहेंगे। नासा और इसरो के बीच हुए समझौते के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है। शुभांशु ISS पहुंचने वाले पहले भारतीय बनेंगे, जो भारत के लिए एक गर्व की बात है। इस मिशन से भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।

top news | खबरें काम की | छत्तीसगढ़ | एमपी न्यूज हिंदी | सीजी न्यूज 

Ladli Behna Yojana भोपाल ऑपरेशन सिंदूर सीजी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश खबरें काम की top news