बच्चों से बोले, यीशु को मानोगे तो गरीबी दूर हो जाएगी, नए खिलौने और कपड़े भी मिलेंगे

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में रविवार को एक कॉलोनी के गार्डन के पास धर्मांतरण की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कार्यक्रम बंद करवाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
religious conversion indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. शहर में धर्म परिवर्तन का गंदा खेल जोर शोर से चल रहा है। हिंदू लोगों को क्रिश्चियन समाज में धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रलोभन दिए जा रहे हैं। ये लोग खुद को क्रिश्चियन धर्म के ठेकेदार बताते हैं और प्रभु ईशु को ही मानने के लिए लोगों पर दबाव बनाते हैं। ऐसा ही कुछ शहर में रविवार को भी हुआ। जहां कुछ क्रिश्चियन समाज के लोग बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं को लेकर पहुंचे और उन्हें नए कपड़े, खिलौने का लालच देकर ईशु की प्रार्थना करने के लिए मजबूर किया।

ये खबर भी पढ़िए...MP में धर्मांतरण का खेल!, आदिवासियों को लालच देकर करा रहे थे धर्म परिवर्तन, 3 गिरफ्तार

2 ईसाई महिलाओं सहित 4 को पकड़ा

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में रविवार को एक कॉलोनी के गार्डन के पास धर्मांतरण की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कार्यक्रम बंद करवाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर शाम हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के आधार पर कार्यक्रम में शामिल दो ईसाई महिलाओं सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़िए...कियोस्क की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, चार हिरासत में

इन आरोपियों पर दर्ज हुआ प्रकरण

संयोगितागंज पुलिस ने हिंदूवादी नितिन गोयल की शिकायत पर शीला सबरी मैथ्यू, अशुमन (पुत्र शंकर पंजवानी) निवासी बंगाली कॉलोनी, फ्रसीना नेल्सन (निवासी स्कीम नंबर 78) और प्रभा (पुत्री राजेश यादव) निवासी देवनगर के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़िए...SC बोला- धर्म परिवर्तन के बाद नौकरी के लिए हिंदू होने का दावा सही नहीं

बोले, भगवान राम और कृष्ण की पूजा बंद करो

पुलिस को नितीन गोयल और अन्य स्थानीय निवासियों ने बताया कि, गार्डन नंबर 1 में मैजिक वाहन के जरिए करीब 50 बच्चों को लाया गया था। जब उन्होंने बच्चों की भीड़ देखी और अंदर गए, तो वहां मौजूद ईसाई महिलाएं उनसे प्रार्थना करवा रही थीं। बताया जा रहा है कि, वे बच्चों से कह रही थीं कि यीशु ही उनके भगवान हैं, इसलिए राम और कृष्ण की पूजा करना बंद कर दो।

ये खबर भी पढ़िए...नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर जबरन करा रहे थे निकाह, 3 गिरफ्तार

बाल संसद का दिया था झांसा

नितिन ने बताया कि आरोपी इन सभी को "बाल संसद" (चाइल्ड पार्लियामेंट) के नाम पर जागरूकता कार्यक्रम का बोलकर यहां लाए थे। यहां उन्हें ईसाई धर्म को मानने के लिए कहा जा रहा था और प्रार्थना करवाई जा रही थी। इन महिलाओं ने बच्चों के लिए कॉपी-किताबें, कुछ गिफ्ट और नाश्ता भी मंगवाया था।

मध्य प्रदेश प्रभु यीशु Religion change इंदौर धर्म परिवर्तन इंदौर न्यूज इंदौर में धर्मांतरण एमपी हिंदी न्यूज धर्म परिवर्तन