कफ सिरप से बच्चों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की न्यायिक जांच की मांग

मध्‍य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने घटना की गंभीरता पर जोर देते हुए कार्रवाई की अपील की है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
Umang Singhar demands judicial inquiry

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मैदान में आ गए हैं। सिंघार ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 9 बच्चों की मौत पर सरकार से सवाल करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। 

सिंघार ने घटिया कफ सिरप की खरीद में लिप्त अधिकारियों सहित इस मामले में जिम्मेदारों को उजागर न करने पर भी सरकार पर सवाल दागे हैं। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक मदद और बीमार बच्चों के समुचित उपचार के साथ ही जिम्मेदार दवा निर्माताओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की है।   

अस्पतालों में सुरक्षित नहीं मासूम 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछा है कि अब प्रदेश के अस्पतालों में मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। कहीं चूहों के कुतरने से मासूमों की जान जा रही है तो कहीं अमानक दवाएं और कफ सिरप उनकी जान ले रहा है। कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल निशुल्क औषधि वितरण योजना के तहत खरीदे गए कफ सिरप की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। 

घटना की न्यायिक जांच होना जरूरी

सिंघार ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन  दवाओं की खरीद करता है। कफ सिरप से बच्चों की मौत से साफ हो गया है कि अधिकारी किस तरह बिना सैंपल जांच कराए ही अमानक दवाएं खरीदकर प्रदेश की जनता और मासूम बच्चों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। छिंदवाड़ा की घटना पर सरकार को न्यायिक जांच के आदेश जारी करना चाहिए ताकि दोषी का चेहरा उजागर हो सके। 

ये खबरें भी पढ़िए :

आबकारी आरक्षक भर्ती में कौन मार रहा होमगार्ड सैनिकों का हक, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

ढाई करोड़ का सोना पहनकर बांसवाड़ा आए सिंगर गोल्डकिंग , गरबा कार्यक्रम में देंगे परफॉर्मेंस

अमानक दवाओं पर नहीं होती कार्रवाई

नेता प्रतिपक्ष ने घटना पर सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है दवाओं की खरीदी से पहले टेस्टिंग प्रोटोकाल की अनदेखी की गई है। पिछले साल 2024 में कैग की रिपोर्ट ने भी दवाओं की खरीद और स्टोरेज में भी अव्यवस्था को उजागर किया था।  विधानसभा में जो तथ्य पेश किए गए हैं उनमें भी सरकारी प्रयोगशालाओं में परीक्षण के दौरान 229 सैंपलों में से 138 अमानक पाए गए थे। इन सैंपलों के फेल होने के बाद कुछ कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए थे लेकिन कुछ कंपनियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।  

ये खबरें भी पढ़िए :

छिंदवाड़ा की एक और मासूम ने कफ सिरप से तोड़ा दम, अब तक 11 की गई जान

1 अक्टूबर से नए नियम लागू हुए, हर घर और हर जेब पर दिखा असर, रेल्वे टिकट और UPI में किए गए बड़े बदलाव

सरकार से मांगा जवाब :

- टेस्टिंग प्रोटोकाल के अनुसार दवाओं के सैंपल की जांच 72 घंटे में  होनी चाहिए लेकिन 29 सितम्बर को भेजे सैंपल की रिपोर्ट में 6 दिन क्यों लगे
- उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला कफ सिरप से मौत की बात नकारते रहे, उन्होंने कंपनी को क्लीन चिट दी जबकि 12 सैंपलों की रिपोर्ट ही नहीं आई थी। 
- विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में जिन 139 दवाओं को अमानक बताया गया था उन पर अब तक इस मामले में कब और क्या कार्रवाई की गई है। 
- इंदौर के अस्पताल में अमानक जीवन रक्षक दवाएं मिलने के मामले में स्टॉक सीज किया गया था लेकिन दोषी पर कार्रवाई क्यों नहीं की। 

कफ सिरप छिंदवाड़ा उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस बच्चों की मौत सरकार मध्य प्रदेश
Advertisment