आज भी पीथमपुर बंद का आह्वान, सीएम बोले- अभी नहीं जलेगा जहरीला कचरा

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के विरोध में प्रदर्शन, पथराव जारी है। सीएम ने इस दौरान कहा कि कचरे को फिलहाल केवल डंप किया गया है। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
cm mohan yadav on pithampura
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के खिलाफ जनाक्रोश जोरों पर है। यहां शुक्रवार को दिनभर विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम, पथराव जारी रहे। इस दौरान और दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश भी की, जिसमें एक को इंदौर में भर्ती कराया गया है। वहीं, देर रात 11 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि फिलहाल कचरे को जलाने का काम स्थगित (Postponed) कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जनता की भावनाओं को कोर्ट के सामने रखा जाएगा और उसी के आधार पर कोई फैसला लिया जाएगा।

पीथमपुर में बंद का आह्वान, कलेक्टर-SP बोले लॉ एंड आर्डर न बिगाड़े

बैठक में वरिष्ठ नेताओं रहे मौजूद

मुख्यमंत्री की बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने वैज्ञानिक रिपोर्टों (scientific reports) के आधार पर पीथमपुर को कचरे के डिस्पोजल के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि कचरे को फिलहाल केवल डंप किया गया है और जनता से अपील की कि वे अफवाहों और गलतफहमियों से बचें।

बैठक में यह फैसला लिया गया कि भाजपा सबसे पहले अपने कार्यकर्ताओं और कैडर को इस मामले में विश्वास में लेगी। इसके लिए पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता शनिवार को संभागवार कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।

Pithampur Protest : दो युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

चक्का जाम और प्रदर्शन

शुक्रवार को दोपहर 4 बजे धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एसपी मनोज कुमार सिंह ने सांवरिया चौराहे और दूसरे जगहों पर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। शाम 6:30 बजे तक अधिकतर जगहों पर चक्का जाम खत्म हो गया है।

शाम 7 बजे बरदरी गांव और सीसी पावर चौराहे जैसे जगहों पर ग्रामीणों ने दोबारा प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान महिलाओं ने भी मोबाइल की टॉर्च जलाकर विरोध में हिस्सा लिया।

यूका: मंत्री कैलाश से बोलीं विधायक नीना, बिना सोचे रात को कचरा भेजा

पथराव की घटनाएं

रात 8:15 बजे धन्नड़ में ग्रामीणों ने वाहनों और पुलिस पर पथराव किया। एसपी मनोज कुमार सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बावजूद ग्रामीणों ने पथराव जारी रखा था।

रामकी परिसर में धारा 163 लागू

दोपहर में प्रदर्शनकारियों की भीड़ रामकी इनवायरो परिसर की ओर बढ़ी, जिसे देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग पहाड़ के रास्ते से कंपनी तक पहुंच गए। इस दौरान पहाड़ी इलाके में पथराव भी हुआ। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने रामकी परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी।

कांग्रेस दो मुंही बात न करे, कचरा निष्पादन प्रक्रिया पर खुलकर बोले CM

भाजपा की रणनीति और जनभावनाएं

भाजपा ने जनाक्रोश को कम करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को भरोसे में लेने की योजना बनाई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संभाग स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार करेंगे। बता दें कि स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन स्थिति को संभालने के लिए कदम उठा रहा है।

आज भी रहेगा बंद

रामकी संयंत्र वाले क्षेत्र गांव तारपुरा के पार्षद चमन चोपड़ा ने द सूत्र को बताया कि लोग गुस्से में हैं। अभी रात को बैठक हुई और लोगों ने कहा कि हमारा विरोध जारी रहेगा और शनिवार को भी बंद रखेंगे। कोई भी फैक्ट्री नहीं खुलने देंगे। दिन भर भारी तनाव रहा है और लोग इस कचरे के विरोध में हैं। हमें कलेक्टर प्रियांक मिश्रा और एसपी मनोज सिंह की ओर से आश्वासन मिला है कि आपकी बात ऊपर पहुंचाई गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News यूनियन कार्बाइड का कचरा मध्य प्रदेश समाचार पीथमपुर मोहन यादव