मोमोज खाने वाले हो जाएं सावधान, जायका बढ़ाने के लिए डाला जा रहा है केमिकल का ओवरडोज

यदि आप मोमोज के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। मध्यप्रदेश की एक फैक्ट्री में मोमोज बनाने में केमिकल का ओवरडोज पकड़ा गया है। इस केमेिकल से मोमोज का स्वाद तो बढ़ता है, लेकिन यह सेहत के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
unsafe-momos-msg-overdose-madhya-pradesh-indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. अगर आप मोमोज पसंद करते हैं, तो सावधान रहें। मध्यप्रदेश में हाल की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। मोमोज का जायका बढ़ाने, जरूरत से ज्यादा केमिकल मिलाया जा रहा था। यह वही केमिकल है जो स्वाद तो बढ़ाता है, पर सेहत को नुकसान भी पहुंचाता है। 

अवैध फैक्ट्री में बन रहा था जहरीला मोमो

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अवैध मोमो फैक्ट्री को प्रशासन ने सील कर दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। जांच में खुलासा हुआ कि इस फैक्ट्री में बिना किसी वैध लाइसेंस (Valid License) के मोमो तैयार किए जा रहे थे। इनमें अजिनोमोटो (Monosodium Glutamate - MSG) की मात्रा तय सीमा से कहीं ज्यादा थी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर DAVV के पूर्व कुलपति पोतियों को मारते हैं, अब बेटे अमित का जवाब, मारपीट-धोखाधड़ी के आरोप पुलिस देखेगी

खुले में रखा जा रहा था कच्चा माल

इंदौर मोमो फैक्ट्री की हालत भी बेहद खराब मिली। निर्माण स्थल पर साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं था। कच्चा माल खुले में जमीन पर पड़ा मिला। चारों तरफ गंदगी फैली थी। यह सब देखकर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में ऑडियो कांड- कांग्रेस नेता सुरजीत बोले दिग्विजय जी पिता तुल्य, चिंटू बोले- किसी के बाप के नौकर नहीं

केमिकल वाले मोमोज की खबर पर एक नजर...

  • इंदौर में अवैध मोमोज फैक्ट्री पकड़ी गई, जहां बिना लाइसेंस के मोमोज तैयार किए जा रहे थे।

  • जायका बढ़ाने के लिए तय सीमा से कहीं ज्यादा MSG (अजिनोमोटो) मिलाया जा रहा था, जो सेहत के लिए खतरनाक है।

  • फैक्ट्री में भारी गंदगी मिली- कच्चा माल खुले में जमीन पर पड़ा था और साफ-सफाई का अभाव था।

  • MSG का ओवरडोज खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है; सिरदर्द और एलर्जी जैसे खतरे बढ़ते हैं।

  • बिना लाइसेंस फैक्ट्री शहर के कई फूड स्टॉल्स और रेस्टोरेंट्स को सप्लाई दे रही थी; भारी मात्रा में MSG जब्त कर फैक्ट्री सील की गई।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: ED ने इंदौर के कैलाश गर्ग की 1.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, पहले 26 करोड़ की हो चुकी है

MSG का ओवरडोज, सेहत के लिए बड़ा खतरा

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने चेताया कि MSG की अधिक मात्रा खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बेहद हानिकारक है। इसके कारण सिरदर्द, उलझन, एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह शरीर के केमिकल बैलेंस (Chemical Balance) को भी बिगाड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर न्यूज। 23 मास्टर प्लान सड़कों के लिए बाधक हटाने का काम शुरू, निगम ने कैविएट लगाई

बिना लाइसेंस कर रहा था बड़ा कारोबार

यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी और शहर के कई ठेलों, फास्ट फूड स्टॉल्स (Food Stalls), और रेस्टोरेंट्स को बड़ी मात्रा में मोमो की सप्लाई कर रही थी। छापे के दौरान भारी मात्रा में अजिनोमोटो जब्त किया गया। अब प्रशासन इस फैक्ट्री के पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रहा है।

अवैध मोमोज फैक्ट्री मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज MP News मोमोज खाद्य विभाग food Safety Department खाद्य सुरक्षा विभाग इंदौर मोमो फैक्ट्री
Advertisment