सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या कर बनना चाहता था डॉन, मुरैना से अरेस्ट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले इस मामले में यूपी एसटीएफ ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार किया। आरोपी की मानसिकता और कनेक्शनों के बारे में जांच की जा रही है...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
up-stf-yogi-threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी खुफिया विभाग के अधिकारियों के फोन पर दी गई थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। धमकी देने वाले युवक की पहचान मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हंसाई मेवदा के महाराज पुरा निवासी 20 वर्षीय सुनील गुर्जर के रूप में हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...महाकुंभ : सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, 'सनातन धर्म के खिलाफ रच रहे साजिश'

एसटीएफ का एक्शन

इस धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ की एक टीम मुरैना भेजी। टीम में लखनऊ से दो गाड़ियों में सवार दर्जन भर अधिकारी आरोपी की तलाश में पहुंचे। जब एसटीएफ के अधिकारी गांव में पहुंचे, तो ग्रामीण चौंक गए, क्योंकि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इस छोटे से मामले का इतना बड़ा असर हो सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान शुरू, CM योगी सुबह 4 बजे से कर रहे मॉनिटरिंग

आरोपी से पूछताछ जारी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर एक्शन लेते हुए आरोपी युवक सुनील गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसने बताया कि वह देश का डॉन बनना चाहता था, इसलिए उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

एसटीएफ ने शुरू की जांच

यूपी एसटीएफ ने आरोपी के कनेक्शनों और उसकी गतिविधियों के बारे में 10 घंटे तक जानकारी ली। अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरी जानकारी जुटाई, ताकि आरोपी के इरादों का पूरा खुलासा हो सके।

ये खबर भी पढ़िए...तलवार से जीभ काट डालूंगा, अब कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी को दी धमकी

ये खबर भी पढ़िए...योगी कैबिनेट की महाकुंभ बैठक, 10 प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

आरोपी की मानसिकता

आरोपी सुनील गुर्जर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका लक्ष्य बड़ा था, और मुख्यमंत्री को धमकी देने का मकसद अपने नाम को सुर्खियों में लाना था। उसने कहा कि वह देश का डॉन बनना चाहता था, और यह कदम उसी दिशा में उठाया था।

यूपी न्यूज मध्य प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी एसटीएफ मुरैना न्यूज एमपी हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज hindi news