महाकुंभ : सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, 'सनातन धर्म के खिलाफ रच रहे साजिश'

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर सनातन धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया। योगी ने अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों को निंदनीय बताया।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

CM Yogi opposition targeted Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटना पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए उन्हें सनातन विरोधी और साजिशकर्ता बताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर मृतकों के आंकड़े छिपाने का गंभीर आरोप लगाया है।

'विपक्ष राजनीतिक झूठ फैला रहा'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रयागराज में भगदड़ की घटना को राजनीतिक मुद्दा बनाकर विपक्ष झूठ फैला रहा है। योगी ने कहा कि विपक्ष चाहता था कि कोई बड़ा हादसा हो जाए ताकि महाकुंभ की छवि खराब की जा सके।  

ये खबर भी पढ़ें...

महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, खड़गे बोले- मारे गए हजारों लोगों को मेरी श्रृद्धांजलि

दिग्विजय सिंह ने महाकुंभ में भगदड़ पर उठाए सवाल, राज्यसभा में चर्चा की मांग खारिज

सीएम योगी ने कहा कि मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की त्वरित कार्रवाई से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह एक उदाहरण है कि प्रशासन ने किस प्रकार स्थिति को नियंत्रण में रखा।

अखिलेश के सरकार पर गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में हुई भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े छिपा रही है। अखिलेश ने मांग की कि महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और वहां विभिन्न प्रबंधनों की जिम्मेदारी सेना को दी जाए।  

अखिलेश यादव ने कहा, "जहां बेहतर इंतजाम होने चाहिए थे, वहां केवल प्रचार हो रहा था। धार्मिक आयोजनों में सरकारी प्रचार निंदनीय है। जिन लोगों ने सच छिपाया, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।"

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर योगी का हमला

सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए उनके बयान को शर्मनाक और भ्रामक बताया। खड़गे ने संसद में कहा था कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। योगी ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसे भ्रामक और विवादित बयान की उम्मीद नहीं थी। उनका यह बयान विपक्ष के सनातन विरोधी चेहरे को उजागर करता है।"

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम मोदी कल जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान, जानें और कार्यक्रम

महाकुंभ 2025 : CM योगी और भूटान नरेश ने संगम में लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन

प्रशासन के प्रयास और सुरक्षा प्रबंधों पर जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ में हरसंभव सुरक्षा प्रबंध किए थे। उन्होंने बताया कि पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। योगी ने कहा, "हमारी प्राथमिकता दुर्घटना-मुक्त मेला सुनिश्चित करना था। हमने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और न्यायिक जांच आयोग भी गठित किया है।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने वाले दिनों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए गहराई से जांच करेगी।  

विपक्ष और सरकार के बीच सियासी तनातनी

महाकुंभ के दौरान हुई घटना ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों पर सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव और कांग्रेस जैसे विपक्षी नेता सरकार पर आंकड़े छिपाने और कुप्रबंधन के आरोप लगा रहे हैं।  

सरकार बनाम विपक्ष: विवाद का असली मुद्दा...

  • सरकार का पक्ष: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मेला प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई कर भगदड़ की स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि विपक्ष महाकुंभ की छवि खराब करने के लिए साजिश रच रहा है।
      
  • विपक्ष का आरोप: अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि सरकार मृतकों और घायलों के आंकड़े छिपा रही है। वे चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।  

क्या कहता है प्रशासन?  

प्रशासन के अनुसार महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोगों के आने से भीड़ प्रबंधन चुनौतीपूर्ण हो गया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति को समय पर संभाल लिया गया। वहीं, सरकार ने घटना के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजे और घायलों को इलाज की सुविधा प्रदान करने का दावा किया है।

यूपी न्यूज Prayagraj प्रयागराज CM योगी आदित्यनाथ CM Yogi Mahakumbh महाकुंभ