/sootr/media/media_files/2025/05/25/tWDHpTeRkoQ5EUH0t20Y.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme - UPS) लागू की है। यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है और इसमें कर्मचारियों को निश्चित मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है। जो कर्मचारी NPS के अंतर्गत आते हैं, वे 30 जून 2025 तक UPS में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस तारीख के बाद जो कर्मचारी आवेदन नहीं करेंगे, वे स्वचालित रूप से NPS में बने रहेंगे।
UPS और NPS में मुख्य अंतर...
UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम):
UPS में कर्मचारी को एक निश्चित पेंशन का आश्वासन मिलता है जो उनकी बेसिक सैलरी के आधार पर तय होती है। अगर आपने 25 साल तक सेवा की है, तो आपकी औसत बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा।
NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम):
NPS निवेश पर आधारित है, जहां पेंशन की राशि बाजार में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करती है। यह निश्चित नहीं होती।
ये खबर भी पढ़ें...
शनि जयंती 27 को : क्या आप जानते हैं कि उज्जैन में हुआ था भगवान शनि देव का जन्म?
UPS पेंशन की ऐसे होती है गणना...
अगर आपकी औसत बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है और आपने 25 साल सेवा की है, तो आपको पेंशन के तौर पर 25,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
सेवा अवधि | पेंशन राशि का प्रतिशत (औसत बेसिक सैलरी का) |
---|---|
25 साल या अधिक | 50% |
10 से 25 साल के बीच | कम प्रतिशत, सेवा के वर्षों के अनुसार |
UPS योजना के लिए पात्रता...
- वर्तमान में NPS के अंतर्गत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी।
- जिनका सेवा काल कम से कम 10 साल से अधिक हो।
- जो UPS योजना को चुनना चाहते हैं।
- आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित विभाग में जमा करना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें...
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 3000 की बीजेपी गारंटी पर उठे सवाल
UPS के लिए आवेदन ऐसे करें...
- UPS में शामिल होने के लिए कर्मचारी को 30 जून 2025 तक आवेदन करना होगा।
- आवेदन फॉर्म संबंधित विभाग से प्राप्त किया जा सकता है या ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।
- आवेदन के बाद UPS योजना में शामिल होना सुनिश्चित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
सांसद भोजराज नाग बोले, ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं करते, बस कमीशन खाते हो
UPS के लिए आवेदन न करने के नतीजे
- यदि कर्मचारी 30 जून 2025 तक UPS के लिए आवेदन नहीं करते हैं, तो उन्हें डिफॉल्ट रूप से NPS में ही रखा जाएगा।
- UPS को एक बार चुन लेने पर वापस NPS में लौटने की अनुमति नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
ज्येष्ठ सोमवती अमावस्या पर ऐसे करें पितरों की पूजा, जीवन में होगी तरक्की
UPS के फायदे और महत्व...
- निश्चित मासिक पेंशन: UPS में पेंशन राशि निश्चित होती है, जिससे भविष्य में वित्तीय सुरक्षा मिलती है।
- बाजार जोखिम से मुक्ति: NPS की तरह बाजार में निवेश की अनिश्चितता UPS में नहीं रहती।
- सरकारी कर्मचारी हित में: यह योजना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बेहतर पेंशन विकल्प प्रस्तुत करती है।
विषय | विवरण |
---|---|
UPS अंतिम तिथि | 30 जून 2025 |
UPS लागू होने की तिथि | 1 अप्रैल 2025 |
UPS के तहत पेंशन % | 25 वर्ष सेवा पर बेसिक सैलरी का 50% |
NPS से मुख्य अंतर | UPS में पेंशन निश्चित, NPS बाजार आधारित |
पात्रता | केंद्र सरकार के कर्मचारी, 10+ साल सेवा |
मध्यप्रदेश | देश दुनिया न्यूज
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧