नगरीय प्रशासन मंत्री की अपने जन्मदिन को लेकर अनूठी अपील, पोस्टर की राशि यहां दें

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर की स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। अनावश्यक पोस्टर-बैनर लगाने से शहर का सौंदर्य बिगड़ता है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरूरी है कि ऐसे प्रचार के माध्यमों से बचा जाए। 

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Urban Administration Minister
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने आने वाले जन्मदिन को लेकर अनूठी अपील की है। उन्होंने सभी समर्थक, कार्यकर्ताओं के नाम पर वीडियो संदेश जारी किया है। 

यह की है विजयवर्गीय ने अपील

जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से विशेष अपील की है। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि तिथि से 30 अप्रैल को जन्मदिन है। लेकिन जन्मदिन पर शहर में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स नहीं लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि "आप सभी मेरे हृदय में बसते हैं। दीवारों पर तस्वीरें लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।" उन्होंने कहा कि जो राशि पोस्टर और बैनर पर खर्च कर रहे हैं, उसे गौसेवा में लगाना अधिक पुण्य का कार्य होगा। उन्होंने इंदौर स्थित पितृ पर्वत गौशाला, श्री श्री विद्या धाम गौशाला एवं साईं बाबा मंदिर के समीप स्थित गौशाला सहित शहर की अन्य गौशालाओं में दान करने का अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में लोकायुक्त का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, घूस लेते BRC गिरफ्तार

शहर की सफाई का दिया संदेश

संदेश में मंत्री विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि शहर की स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है और अनावश्यक पोस्टर-बैनर लगाने से शहर का सौंदर्य बिगड़ता है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरूरी है कि ऐसे प्रचार के माध्यमों से बचा जाए। 

ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में आदिवासी जमीन घोटाले में पत्रकार गंगा पाठक और गैंग पर बढ़ा इनाम

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में चौराहों पर छांव के नाम पर लगे विज्ञापन होर्डिंग्स हटेंगे, स्ट्रक्चर की भी होगी जांच

महापौर के पोस्टर से उठी थी बात

यह पोस्टर-बैनर को लेकर बात दिसंबर 2024 में हुई महापौर परिषद में उठी थी, जब कांग्रेस ने कहा था कि महापौर जी आपके जन्मदिन को लेकर अभी से जगह-जगह पोस्टर लग गए हैं। इस पर महापौर ने कहा था कि कोई भी मेरे जन्मदिन पर पोस्टर नहीं लगाएं। फिर कुछ जगह लगे पोस्टर भी उन्होंने हटवाए थे। फिर गोलू शुक्ला विधायक विधानसभा तीन ने अपने 3 फरवरी को हुए जन्मदिन से पहले अपील की थी पोस्टर नहीं लगाएं और राशि कन्या विवाह के लिए दें। लेकिन समर्थक और खुद उनके सुपुत्र ही नहीं माने थे और जगह-जगह पोस्टर लगे, कावड़ यात्रा को लेकर भी उन्होंने कई विवादित पोस्टर लगाए थे जिसकी खासी आलोचना हुई थी। अब मंत्री विजयवर्गीय ने यह अपील की है।

ये खबर भी पढ़िए... सरला मिश्रा की मौत की मिस्ट्री... 28 साल का A To Z, जो आपके लिए जानना है जरूरी

 

 

पोस्टर Indore इंदौर कैलाश विजयवर्गीय