भोपाल के लालघाटी इलाके में शुक्रवार शाम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने भोपाल से राजगढ़ तक करीब 148 किलोमीटर तक उत्पात मचाया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन इस दौरान 6 थानों के 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त (damag) हो गए।
खबर यह भी- एबीवीपी कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस को लिया आढ़े हाथ
पुलिस अधिकारियों को कुचलने की कोशिश
आरोपी ने भोपाल के गांधी नगर पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ते हुए एएसआई नीरज चोपड़ा और ब्यावरा देहात थाने के हवलदार संतोष वर्मा को कुचलने की कोशिश की। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीछा कर ट्रक चालक अजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/01/31/c7c59204-2e5b-4208-8f34-de7f7af0285a_1738330790613.jpg)
खबर यह भी- जिलाध्यक्ष की नियुक्ति में अकेले पड़े नरेंद्र सिंह तोमर! वीडी शर्मा को मिला दिग्गज नेता का साथ, लिस्ट में यूं आया सियासी ट्विस्ट
नशे में था आरोपी
ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा के मुताबिक, आरोपी अजय मालवीय शुजालपुर निवासी शकील उर्फ गोलू शेख का ट्रक लेकर कोलकाता गया था। वहां से प्याज बेचकर लौटते समय वह नशे में धुत था। इस मामले में गांधी नगर, कोहेफिजा, नरसिंहगढ़ और ब्यावरा देहात थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
खबर यह भी- वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान, जल्द आएगी BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट
बेरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश
पहले आरोपी ने ट्रक से लालघाटी के पास से गुजर रहे वीडी शर्मा के काफिले के एक वाहन को कट मारा। रक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पुलिस ने गांधी नगर थाने के सामने ट्रक को रोकने की कोशिश की। ट्रक चालक ने गेट नहीं खोले और ड्राइविंग सीट बदलते ही बेरिकेडिंग तोड़कर ट्रक भगाने लगा।
एसआई अयाज चांदा, एएसआई नीरज चोपड़ा और दूसरे पुलिसकर्मी ट्रक का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान कुरावर थाने की पुलिस और ब्यावरा देहात के पुलिसकर्मी भी पीछा करने लगे। कचनारिया टोल प्लाजा पर पुलिस ने ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने ट्रक को रिवर्स कर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की।
खबर यह भी- वीडी शर्मा जाएंगे तो कौन होगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष ?
आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार
पचोर उदनखेड़ी टोल तक आरोपी ने 41 किलोमीटर तक पुलिस और आम जनता के वाहनों को क्षतिग्रस्त किया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। मौका देखकर दोनों आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने ड्राइवर अजय मालवीय को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी अब भी फरार है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें